देवास जेल में बदलाव की बयार, बंदियों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प....!





भारत सागर न्यूज/देवास।  देवास जिला जेल में शनिवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बंदियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे और जेल उपअधीक्षक अनिल दुबे की उपस्थिति में हुई।





इस अवसर पर बंदियों को नुक्कड़ नाटक, नृत्य, कविता, भाषण और रैली के माध्यम से नशा मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में बंदियों के साथ-साथ जेल के समस्त अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। आयोजन में लगभग 450 बंदियों ने भाग लिया और नशा छोड़ने की शपथ ली।

विशेषज्ञों ने बंदियों को नशे की लत के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक प्रभावों के बारे में बताया और इससे छुटकारा पाने के उपाय साझा किए। 

यह भी  पढ़ें -  वर्षा के लिए श्मशान में पूजा, गधे पर निकाला गया पटेल का जुलूस....!

कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों ने नशा त्यागने और एक सकारात्मक जीवन दिशा में आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता जताई।




जेल अधीक्षक श्रीमती मनवारे ने कहा कि नशा केवल शरीर को नहीं, आत्मा को भी कैद कर लेता है। हमारा उद्देश्य यह है कि बंदी केवल दंड भुगतें नहीं, बल्कि जीवन को एक नई दिशा भी दें। 






उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में ऐसे जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, जिससे बंदियों में आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का भाव जागृत किया जा सके।




यह आयोजन नशा मुक्ति की दिशा में एक सार्थक प्रयास रहा, जिसने जेल में रह रहे बंदियों के जीवन में परिवर्तन की उम्मीद जगाई है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!