शिवधाम कॉलोनी में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन, पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प...!
भारत सागर न्यूज/देवास(कन्नौद)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आह्वान पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कन्नौद की शिव धाम कॉलोनी में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि प्रगति टुवानी, समाजसेवी ममता काबरा समाजसेवी स्मिता चांडक, समाजसेवी उज्जवला भूतड़ा, गीता बाई महेश्वरी एवं जन अभियान परिषद के नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र राठौड़ नवांकुर संस्था अभय प्रयास सामाजिक संस्था अध्यक्ष अतुल गुप्ता उपस्थित थे।
संस्था अध्यक्ष अतुल गुप्ता द्वारा नवांकुर सखी अभियान के उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रगति टुवानी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की जानकारी प्रदान की।
यह भी पढ़ें - मध्यप्रदेश की धरती पर उतरेगी मिस यूनिवर्स की चमक, देवास जिले का हाटपिपल्या बनेगा इसकी मिसाल....
स्मिता चांडक एवं उज्जवला भूतड़ा द्वारा बेलपत्र केपौधों के महत्व की जानकारी दी तथा पौधों को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने हेतु संकल्पित किया गया।
साथ ही ममता काबरा पौधों को सुरक्षित एवं संरक्षित किस प्रकार किया जाए विषय पर विस्तार से समस्त उपस्थित नव अंकुर सखियों को आपके द्वारा अवगत कराया गया। संचालन सीएमसीएलडीपी छात्र मीनू काबरा द्वारा द्वारा किया गया।
इस दौरान कलश यात्रा का आयोजन भी किया गया तथा उपस्थित नवांकुर सखियों को अंकुरित बीज रोपित थैलियां का वितरण किया। कार्यक्रम का आभार टीना माहेश्वरी ने किया।
Comments
Post a Comment