योग्यता है, इच्छाशक्ति है, फिर भी अवसर नहीं — डेंटल सर्जनों की पीड़ा बेआवाज़ क्यों?

बेरोजगारी की मार झेल रहे डेंटल सर्जनों के समर्थन में उठी आवाज, सरकार से उचित स्थान देने की मांग।
 



भारत सागर न्यूज/देवास। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी एक गंभीर सामाजिक और आर्थिक समस्या बन चुकी है। इसी कड़ी में अब डेंटल सर्जन यानी बीडीएस डिग्रीधारकों की उपेक्षा को लेकर भी आवाज उठने लगी है। 



भारतीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के देवास अध्यक्ष कैलाश वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वर्षों की कठिन पढ़ाई, प्रशिक्षण और परीक्षा प्रक्रिया के बाद भी डेंटल सर्जनों को रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। 



यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और सरकार की बेरुखी से इस वर्ग के युवा हताश हैं। वर्मा ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार यह स्वीकार करती है कि प्रदेश में डॉक्टरों की भारी कमी है, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में, तो दूसरी ओर बीडीएस डिग्रीधारकों को स्वास्थ्य व्यवस्था में समुचित स्थान नहीं दिया जा रहा। 



उन्होंने सवाल उठाया कि जब डेंटल सर्जन भी शरीर विज्ञान, प्राथमिक उपचार और सार्वजनिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन करते हैं, तो उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं में क्यों नहीं जोड़ा जा रहा।



विशेषज्ञों की मानें तो यदि बीडीएस डिग्रीधारकों को ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त किया जाए तो इससे न केवल डॉक्टरों की कमी को आंशिक रूप से दूर किया जा सकता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर प्राथमिक चिकित्सा भी उपलब्ध कराई जा सकती है। यह सरकार और आमजन दोनों के लिए लाभकारी कदम होगा। 

यह भी पढ़े :- छोटे शहर से उठी बड़ी सोच, बना राष्ट्रीय मंच का सितारा.....!

कैलाश वर्मा ने मांग की कि सरकार इस विषय पर गंभीरता से विचार करे और डेंटल सर्जनों को स्वास्थ्य विभाग में उचित जिम्मेदारी दे, ताकि वे अपनी विशेषज्ञता का लाभ समाज को दे सकें। 




उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल हजारों बेरोजगार डेंटल सर्जनों के लिए राहत लेकर आएगा, बल्कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को भी मजबूती देगा। सरकार को चाहिए कि वह ठोस नीति बनाकर बीडीएस डिग्रीधारकों को स्वास्थ्य सेवाओं में स्थान प्रदान करे। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

उज्जैन में चाकूबाजी में युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार