भोपाल में बनेगी 2 नई मल्टीलेवल पार्किंग, 50 करोड़ की लागत से होगा निर्माण...।
ब्रेकिंग न्यूज़
- भोपाल शहर में बनेंगी दो नई मल्टीलेवल पार्किंग,,,,
भारत सागर न्यूज/भोपाल। शहर में पार्किंग की गंभीर समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम ने दो नई मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की योजना तैयार की है। निगम ने दोनों परियोजनाओं की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) बनाकर नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्रालय को भेज दी है।
सूत्रों के अनुसार, ये पार्किंग सुविधाएं 10 नंबर मार्केट और आईएसबीटी परिसर में विकसित की जाएंगी। करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इन पार्किंगों से दोनों क्षेत्रों में वाहनों की पार्किंग समस्या का स्थायी समाधान होगा।
निगम अधिकारियों ने बताया कि दोनों पार्किंगों का डिजाइन समान होगा। प्रत्येक में 5 मंजिलें होंगी और एक बार में 1500 से अधिक वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें :- देवास में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई :- 4.63 लाख की अवैध शराब ज़ब्त, एक गिरफ्तार..!
इन मल्टीलेवल पार्किंगों के निर्माण से भोपाल के प्रमुख वाणिज्यिक और यातायात घनत्व वाले क्षेत्रों में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और सड़कों पर जाम की समस्या भी काफी हद तक कम हो सकेगी।
Comments
Post a Comment