देवास में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई :- 4.63 लाख की अवैध शराब ज़ब्त, एक गिरफ्तार..!
भारत सागर न्यूज/देवास 29 अगस्त 2025। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्दशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के दल द्वारा अवैध मदिरा का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित ने बताया कि आबकारी व्रत देवास स में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर शिप्रा के पास इंदौर-देवास रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर वाहन कि विधिवत तलाशी लेने पर गाड़ी की डिक्की से 10 पेटी पावर केन बीयर, 03 पेटी लंदन प्राइड व्हिस्की, 01 पेटी मेजिक मोमेंट वोडका कुल मात्र 154.56BL विधिवत जब्त कर कब्जे आबकारी लिया गया।
वाहन चालक धर्मेंद्र देवास को मौके से गिरफ्तार कर म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया, जब्त शुदा मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य 4,63,840/- रुपए हैं।
आज की कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश भार्गव, मुख्य आरक्षक राजा राम रायकवार, आबकारी आरक्षक , बाल कृष्ण जायसवाल,दीपक टटवाड़े, निहाल खत्री आशीष गुप्ता,सैनिक अनिल अकोदिया, किशोर सिसोदिया सम्मिलित रहे इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment