केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दो दिवसीय इंदौर दौरा

ब्रेकिंग न्यूज़



भारत सागर न्यूज/इंदौर। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 26 और 27 अगस्त को इंदौर प्रवास पर रहेंगे। उनके प्रस्तावित दो दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ जोर-शोर से जारी हैं।



इसी क्रम में मंगलवार को इंदौर एयरपोर्ट पर प्रशासन, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक एडीएम रोशन राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।



कार्यक्रम के अनुसार, राजनाथ सिंह 26 अगस्त की शाम इंदौर पहुँचकर सीधे डॉ. अंबेडकर नगर (महू) जाएंगे। वे 27 अगस्त की सुबह महू से इंदौर लौटेंगे और यहाँ से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।


बैठक में आवागमन, आवास, सुरक्षा, आकस्मिक चिकित्सा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। एडीएम रोशन राय ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि सभी तैयारियाँ निर्धारित मापदंडों के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!