हाटपीपल्या हादसा:- मंडी चौराहा बना मौत का चौराहा, ट्रॉले की टक्कर से व्यापारी की मौत

हाटपीपल्या में ट्रॉले की टक्कर से बाइक सवार प्रतिष्ठित व्यापारी की मौत




भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। देवगढ़ रोड स्थित कृषि उपज मंडी चौराहा पर रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी व समाजसेवी रामप्रसाद पाटीदार (55) की दर्दनाक मौत हो गई।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरिया की ओर से आ रहे सीमेंट से भरे तेज रफ्तार ट्रॉले (आरजे-09, जीसी 0216) ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।




स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रामप्रसाद पाटीदार पाटीदार समाज छात्रावास ट्रस्ट एवं न्यास मंडल के अध्यक्ष होने के साथ ही नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी और समाजसेवी भी थे। 


उनके निधन की खबर मिलते ही नगरभर में शोक की लहर छा गई। बड़ी संख्या में लोग सिविल अस्पताल पहुँचे। शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मानकुंड में किया गया।




घटना के बाद ट्रॉला चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रॉला जब्त कर लिया है और मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था पर उठे सवाल -

इस दर्दनाक हादसे ने नगर की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था और बढ़ते अतिक्रमण की पोल खोल दी है। नगर की प्रमुख सड़कों—नेवरी-बागली रोड, देवगढ़ रोड सहित कई मार्गों पर दुकानदारों द्वारा सड़क तक अतिक्रमण कर लिया गया है। 


वाहन चालक मनमाने तरीके से सड़क पर वाहन खड़े कर देते हैं। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए बेरियर भी अव्यवस्थित होकर दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं। यातायात नियंत्रण के लिए कोई ठोस व्यवस्था नजर नहीं आती, जिस पर नागरिकों ने नाराज़गी जताई है।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!