Posts

शिक्षक सहकारी समिति का उनचालीस वां सम्मेलन सम्पन्न ।

Image
भारत सागर न्यूज/बरोठा/देवास । शिक्षक साख सहकारी समिति बरोठा का उनचालीस वां सम्मेलन सोहन लाल पटेल की अध्यक्षता में धाकड़ धर्मशाला बरोठा में आयोजित किया गया। संस्था के संरक्षक फूलसिंह नागर द्वारा सत्र 2024 – 25 का आय – व्यय प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश जायसवाल, विशेष अतिथि मोहनदास बैरागी, शिवगीर गोस्वामी, डॉ रुपसिंह नागर, विक्रम सिंह पटेल थे।  स्वागत भाषण प्रकाश चौधरी द्वारा दिया गया।कार्यक्रम में कार्यकारिणी के सदस्य गजेंद्रसिंह चंदेल, सुनील मंडलोई, मनोहर चौधरी, भोजराज चौधरी, राजेंद्र नागर, विजय नागर उपस्थिति हुऐ।कार्यक्रम में पंद्रह सेवानिवृत शिक्षक गणों को सम्मानित किया गया।।कार्यक्रम का संचालन सुभाष चौधरी द्वारा किया गया। आभार कमलसिंह नागर द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों को उपहार स्वरूप बेग भेट किये गये।

लैंड पुलिंग को लेकर किसानों का हल्ला बोल, भारतीय किसान संघ की विशाल रैली

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । किसानों की समस्याओं को लेकर  भाजपा के अनुषांगिक संगठन भारतीय किसान संघ ने मंगलवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यहां किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार से मांग की गई । वहीं भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने लेंड पुलिंग को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा। भारतीय किसान संघ के कार्यक्रम की शुरुआत सामाजिक न्याय परिसर से हुई । यहां पर जिले भर के किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे । इस दौरान एक जनसभा का भी आयोजन किया गया।   जिसे किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्रा ने संबोधित किया। इस दौरान विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई। इसके बाद यहीं से ट्रैक्टर रैली निकाली गई जिसमें में करीब 1000 ट्रैक्टर और हजारों किसान शामिल हुए।  रैली चामुंडा माता चौराहा, टावर चौक, तीन बत्ती चौराहा होते हुए कोठी पैलेस पहुंची । जहां घरना देकर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया। भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हम क...

जान दे देंगे, लेकिन जमीन हरगीज नहीं देंगे

Image
- जयस बिरसा ब्रिगेड देवास के नेतृत्व में ग्राम कूपगांव की आदिवासी ग्रामसभा ने कलेक्ट्रेट देवास जनसुनवाई में पहुंचकर भरी हुंकार, ज्ञापन सौंपकर कहा,,,, - हाटपिपलिया माइक्रो सिंचाई परियोजना से विस्थापन का डर , चेतावनी देते हुए कहा,,,, - यदि हमारी सुनवाई नहीं हुई तो बैल बकरी भैंस मुर्गी लेकर पैदल भोपाल जाकर मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करेंगे,,,, भारत सागर न्यूज/देवास। जय जोहार का नारा है भारत देश हमारा है,आदिवासियों को विस्थापित करना बंद करो बंद करो,जान देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे इत्यादि नारों के साथ जयस बिरसा ब्रिगेड देवास के नेतृत्व में ग्राम कूपगांव की आदिवासी ग्रामसभा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय जनसुनवाई में पहुंचकर अपर कलेक्टर संजीव कुमार जैन को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से कुपगाँव की ग्रामसभा ने हाटपिपलिया माइक्रो सिंचाई एवं कूपटैंक परियोजना के खिलाफ गंभीर आपत्तियाँ दर्ज कराई हैं।  ग्रामसभा ने आरोप लगाया है कि परियोजना में कानून और संवैधानिक प्रावधानों की खुली अवहेलना की गई है। रूढ़िगत और परंपरागत ग्राम सभा के सदस्य रामलाल कर्मा द्वारा बताया गया कि फॉरेस्ट राइट एक्ट 2006 के अनु...

सूअर पालन कर सरपंच द्वारा फैलाई जा रही गदंगी, ग्रामीण हो रहे बीमार, शिकायत पर मिल रही धमकियां..!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले के ग्राम घिचलाय के निवासी राकेश पुत्र प्रहलादसिंह ने कलेक्टर कार्यालय में जन-सुनवाई के दौरान सरपंच पर सुअर पालन के मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके पड़ोसी जगदीश पुत्र हुकम (सरपंच) व उसके परिवार द्वारा उनके घर के सामने सूअर पालन से उत्पन्न मल-मूत्र और गंदगी जमा कर दी जा रही है तथा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी और तीन लाख रुपये की मांग की जा रही है।  शिकायतकर्ता राकेश ने बताया कि उन्होंने पहले भी 02.09.2025 को लिखित आवेदन देकर इस समस्या से अवगत कराया था। पटवारी नितिन विश्वकर्मा ने मौके पर जाकर पंचनामा किया, परंतु प्रार्थी के मुताबिक घर के सामने और खेल मैदान में फैली हुई गंदगी का समुचित पंचनामा नहीं बनाया गया। इसके बाद आरोप है कि जगदीश, उसकी पत्नी व दो बेटे आए और कहा कि वे सरपंच होने के नाते रोकते-टोकते नहीं हैं;  उन्होंने तीन लाख रुपये की मांग कर दी और शिकायत करने पर ‘सुपारी देकर जान से मारने’ की धमकी दी। प्रार्थी ने पत्र में स्पष्ट किया है कि यदि उसके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उस...

राष्ट्रीय स्तर पर दो दिवसीय कवि समागम संपन्न

Image
- कवियों की सृजनात्मक अभिव्यक्ति से गूंजा मंच भारत सागर न्यूज/देवास। साहित्य समन्वय समिति के अध्यक्ष पंकज जोशी द्वारा दी जानकारी के अनुसार साहित्य समन्वय समिति एवं राष्ट्रीय कवि समागम समिति के द्वारा स्थानीय महाराणा प्रताप परिसर मक्सी रोड़ देवास में अष्टम कवि समागम 2025 का भव्य रूप से आयोजन 13 एवं 14 सितम्बर को किया गया। इस साहित्यिक आयोजन में देश के 200 से अधिक नवोदित एवं स्थापित कवियों ने शिरकत कर अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। दो दिवसीय आयोजन में मां सरस्वती पूजन से प्रारंभ कार्यक्रम के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि प्रदीप चौधरी( समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता),कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनीष चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम उपस्थित रहे।  अध्यक्षता डॉ मुकुंद सागर भट्ट जी सारस्वत अतिथि गण ,, प्रवीण शर्मा एडवोकेट, एवं पी एन तिवारी देवास रहे। अतिथियों का स्वागत साहित्य समन्वय समिति के संरक्षक एवं नगर के वरिष्ठ कवि देवकृष्ण व्यास ने किया। द्वितीय दिवस में मुख्य आतिथ्य श्रीमंत गायत्री राजे पंवार विधायक महोदय देवास एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भरत चौधरी (विधायक प्रतिन...

देवास जिले के 63 मंडलों एवं सात नगरों में निकलेगा विजयादशमी पथ संचलन

Image
  प्रेस विज्ञप्ति - विजयादशमी पथ संचलन हेतु घर घर संपर्क कर रहे स्वयंसेवक भारत सागर न्यूज/देवास। समाज को संगठित कर चरित्र संपन्न और सामर्थ्यवान राष्ट्र के रूप में भारत को परम वैभव तक ले जाने हेतु परम पूजनीय डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी ने सन 1925 में विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य प्रारंभ किया। ईस वर्ष संघ के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं, 100 वर्षों की इस यात्रा में संघ ने दैनिक शाखा द्वारा अर्जित संस्कारों से समाज का अटूट विश्वास और स्नेह प्राप्त किया।  इस विजयादशमी से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के आयोजन आरंभ होगे। देश भर में विजयदशमी उत्सव पर निकलने वाले पारम्परिक पथ संचलन इस वर्ष विशेष होने वाले है। देवास जिले के सभी 63 मंडलों के साथ सात नगर देवास, करनावद, हाटपिपलिया, सोनकच्छ,  पिपलरवा, टोंकखुर्द एवं भौंरासा में पथ संचलन निकाला जाएगा,  इन संचलनो में हजारों स्वयंसेवक सम्मिलित होंगे। इस हेतु स्वयंसेवक गांवों एवं मोहल्लों में प्रत्येक घर पर संपर्क कर पथसंचलन में सहभागी होने का आग्रह कर रहे है।  संचलन पंच परिवर्तन के विषय समाजिक समरस...

इंदौर - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जा

Image
भारत सागर न्यूज/संजय शर्मा/इंदौर। कालानी नगर रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे के बाद आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर पहुंचे। उन्होंने एमवाय अस्पताल जाकर हादसे में घायल लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और बेहतर उपचार के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन से घायलों के उपचार की जानकारी ली और आवश्यक सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के परिजनों से भी बातचीत की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। गौरतलब है कि सोमवार देर रात कालानी नगर रोड पर एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था, जिसमें 3 से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने नागरिकों की समस्‍याएं सुन अधिकारियों को निराकरण के दिये निर्देश

Image
  जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास भारत सागर न्यूज/देवास, 16 सितंबर 2025। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा, अपर कलेक्‍टर संजीव कुमार जैन, संयुक्‍त कलेक्‍टर अंशु जावला सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाया जाए :-      जनसुनवाई में आवेदक राधेश्याम पिता पीरूलाल निवासी ग्राम लसुड़िया ब्राह्मण ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये। पेंशन शुरू करवाई जाए :-      जनसुनवाई में आवेदक केशर सिंह निवासी ग्राम नापाखेड़ी ने पेंशन शुरू करवाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को जा...

लैंड पुलिंग को लेकर उज्जैन में भारतीय किसान संघ का बड़ा आंदोलन

Image
ब्रेकिंग न्यूज भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा।  उज्जैन में लैंड पुलिंग योजना के विरोध में आज भारतीय किसान संघ द्वारा विशाल आंदोलन किया जा रहा है। जिले के 17 गांवों से हजारों किसान इस आंदोलन में शामिल होने पहुंचे हैं। सुबह से ही किसानों का जत्था सामाजिक न्याय परिसर में इकट्ठा हुआ, जहां से हजारों ट्रैक्टरों की भव्य रैली निकल रही है। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कोठी पैलेस पहुंचेगी। रैली के समापन पर किसान प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखेगा। किसान संघ का कहना है कि लैंड पुलिंग योजना किसानों के हित में नहीं है और इससे उनकी जमीनों पर संकट आ जाएगा। इस बड़े आंदोलन में किसान संघ के अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्रा भी उज्जैन पहुंचे हैं और वे किसानों का नेतृत्व कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, तब तक वे संघर्ष जारी रखेंगे। इस आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं और पुलिस बल को तैनात किया गया है।

इंदौर में बड़ा हादसा: बेकाबू ट्रक ने मचाई तबाही, 3-4 लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल

Image
भारत सागर न्यूज/संजय शर्मा/इंदौर। शहर के कालानी नगर रोड पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों और राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही 3 से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक एयरपोर्ट रोड से तेज रफ्तार में आते हुए अनियंत्रित हो गया और बड़ा गणपति चौराहा तक पहुंचते-पहुंचते दर्जनों वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए एक व्यक्ति को जलते ट्रक से बाहर निकाला। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। ट्रक चालक की पहचान और हादसे के कारणों की जांच जारी है। इस घटना के चलते एयरपोर्ट रोड से बड़ा गणपति चौराहा तक लंबा जाम लग गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया...

समाज के निर्माण में हर व्यक्ति की छोटी बडी भूमिका होनी चाहिए- अचल चौधरी वर्धमान श्वेताम्बर

Image
- स्थानकवासी जैन समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन देवास में सम्पन्न  भारत सागर न्यूज/देवास। समाज का परिचय व जुड़ाव राष्ट्रीय स्तर पर हो, समानता का भाव हो समाज के निर्माण में हर समाजजन का साथ हो ,चाहे वह अंश मात्र रहे, जिससे स्वयं की भागीदारी का अहसास हो । ऐसे भाव हर हृदय में हो इन शब्दों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अचल चौधरी ने अपने विचार रखे ।  वही राष्ट्रीय सचिव पंकज जैन ने देवास में होने वाले आयोजन को आदर्श बताते हुए कहा राष्ट्रीय निर्माण में समाज की भागीदारी, आपसी सहयोग आवश्यक है ।इस हेतु सदस्यों का आपसी मेलजोल , जुड़ाव होना चाहिए ।समाज के हर सदस्य को अपनी जिम्मेदारी समझना होगी।देवास समाज अध्यक्ष संगीता चौधरी ने अपने स्वागत उदबोधन में पधारे हुए अतिथि के स्वागत के साथ ही नेत्रदान एवं जीवदया के साथ पर्यावरण हित में प्रदूषण मुक्त अंतिम संस्कार मे देवास जैन स्थानकवासी समाज की भूमिका रखी।  साथ ही युवा पीढी को समाज की मुख्य धारा में अग्रणी रहने की बात कही।आगे जानकारी देते हुए वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ मोदी ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रायोजक अरविंद चौधर...