कहीं सीवरेज का पानी, कहीं खस्ताहाल सड़क, तो कहीं खुले चैम्बर पैदा कर रहे परेशानी...
देवास। वार्ड 22 सहित शहरभर में जन समस्याओं का अम्बार है। जिससे शहरवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल ने बताया कि वार्ड 22 सम्यक विहार कॉलोनी में पानी की टंकी जर्जर अवस्था में है। कभी भी किसी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। प्रेम नगर पार्ट 2 से कबीट वाले बाबा तक पहुंच मार्ग की हालत भी जर्जर स्थिति में है। राधा नगर पार्ट 2 में सीवरेज का पाइप जो वर्तमान में नया डला है वह घटिया क्वालिटी होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रेम नगर पार्ट 2 पुरानी सीवरेज का पाइप कई जगह टूटा है, जिसकी वजह से खाली प्लाटों में पानी भरा रहा है। पास में ही प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर है जो पर्यावरण के साथ-साथ वहां निवासरत नागरिकों के लिए भी नुकसानदायक है। सीवरेज का गंदा पानी पास में ही आंवले के खेत में नियमित रूप से जा रहा है जो आपत्तिजनक है। प्रेम नगर एवं राधा नगर पार्ट 2 में कई सीवरेज के चेंबर खुले पड़े हुए हैं, जिनके लिए कई बार नगर निगम का ध्यान आकर्षित किया परंतु सीवरेज के गड्डो को ढका नही गया। प्रेमनगर पार्ट 1 से कालानी बाग को जोडऩे वाली एक पुलिया जो क्षतिग्रस्त हो गई है, पुलिया के जीर्णोद्धार हेतु कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन पुलिया का निर्माण नही हो पाया, इस संबंध में निगम कार्यालय में शिकायत के विषय में जाना होता है तो कोई भी अधिकारी उपलब्ध नही होता है, पूछने पर बताया जाता है कि वह फील्ड में गए हैं, ऑफिस में बैठने का अथवा फील्ड में रहने का कोई समय निर्धारण नहीं है, शासकीय मिडिल स्कूल बावड़िया ढांचा भवन में 2 अतिरिक्त कमरे एवं शौचालय के निर्माण स्वीकृति के बाद भी कार्य को लंबित रखा जाना सन्देह की परिधि में आता है...
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी देवास में भी मेन गेट से आधार कार्ड केंद्र जहां ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस भी बना हुआ है वहां तक 1 सीसी रोड़ निर्माण हेतु पत्र आयुक्त नगर निगम एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दिया गया। कई परेशान व्यक्ति वहां पर आधार कार्ड से संबंधित एवं शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबंधित कार्य के लिए आते हैं। जिनके लिए वहा पर ना तो बैठने की व्यवस्था है और ना ही शौचालय की व्यवस्था है, फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर गाड़ियां अनियंत्रित तरीके से वहां रखी रहती है। शिक्षा का मंदिर कहां जाने वाला स्कूल जो शासकीय हाई स्कूल इटावा के नाम से है, जहां 400 बच्चे पढ़ते हैं, वहां उनके बैठने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, स्कूल आने के लिए कोई रास्ता नहीं है एवं सुरक्षा के लिए कोई बाउंड्रीवाल नहीं है जहां जानवरों का निमित्त विचरण होता रहता है। उपरोक्त सभी समस्याओं से जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, निगम आयुक्त एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को अवगत करा दिया गया है, लेकिन समस्या का निराकरण नही हो पाया।
कुरावर श्यामपुर दोराहा थाना क्षेत्र के बीच की दर्दनाक घटना दरिंदों ने युवक को 28 किलोमीटर हाईवे पर घसीटा ढाबा चलाने वालों ने पुलिस को बताया सोनकच्छ टोल नाके पर पुलिस ने दरिंदों को पकड़ा राजस्थान शादी में गया हुआ था मृतक संदीप नकवाल भारत सागर न्यूज/सीहोर - पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले संजीव नकवान और ड्राइवर राजू को गिरफ्तार किया। विकास नगर गोविंदपुरा भोपाल निवासी मृतक संदीप नकवाल के परिजन हीरालाल रनवे के मुताबिक गुरुवार शुक्रवार के दरमियान संदीप अपने राजस्थान राज्य के अजमेर के पास स्थित नसीराबाद रिश्तेदारों के यहां शादी में ट्रेन के माध्यम से गया हुआ था। जबकि इसी शादी में गोविंदपुरा पिपलानी भोपाल निवासी संजीव नकवान और राजू कार से गया हुआ था। शनिवार को भोपाल वापसी में संजीव के साथ कार में मृतक संदीप भी बैठ गया था। इसे भी पढे - कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में विश्व मृदा दिवस पर संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन नरसिंहगढ़ कुरावर के मध्य किसी ढाबे पर इन लोगों के द्वारा शराब पी गई खाना खाया गया किसी बात को लेकर तीनों में झगड़ा हो गया इसके बाद कुरावर श्यामपुर और दौराहा थान...
भारत सागर न्यूज\देवास। बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम बांगरदा में हुई एक जघन्य और सनसनीखेज हत्या के मामले में न्याय की जीत हुई है। करीब डेढ़ साल पहले दिसंबर 2023 में 15 वर्षीय किशोर हरिओम की हत्या के मामले में अदालत ने उसके पिता मोहनलाल चौहान को दोषी करार देते हुए आजीवन कठोर कारावास और 2 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह मामला तब सामने आया था जब हरिओम का शव ग्राम में स्थित एक बोरवेल से बरामद किया गया था। शव की हालत देख कर ही यह स्पष्ट हो गया था, कि हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई है। जांच के दौरान सामने आया कि मृतक हरिओम ने अपने पिता को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसी बात से परेशान होकर आरोपी पिता ने अपने ही बेटे को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और हत्या को अंजाम दिया। पुलिस जांच में पता चला कि मोहनलाल ने पहले बेटे का गला रस्सी से घोंटा, फिर दराते से उसके दोनों हाथ काट डाले और शव को बोरवेल में फेंक दिया, ताकि सबूत छिपाया जा सके। यह भी पढ़े : https://www.bharatsagar.page/2022/12/first-cut-off-both-hands-then-hanged.html मामले की गंभीरता को देख...
भारत सागर न्यूज/इंदौर । इंदौर के एमटीएच अस्पताल में एक असामान्य डिलीवरी में सामने आई जिसमें दुर्लभ प्रसव के दौरान दो सिर वाली बच्ची का जन्म हुआ है। यह बच्ची देवास जिले के हरनगांव के पलासी गांव की 22 वर्षीय महिला के गर्भ से जन्मी, जिसे 22 जुलाई को गंभीर प्रसव पीड़ा के चलते एमटीएच अस्पताल लाया गया था। जानकारी के अनुसार, गर्भावस्था के दौरान महिला की चार बार जाँच कराई गई थी, लेकिन किसी प्रकार की असामान्यता की पहचान नहीं हो सकी। लेबर दर्द के दौरान जटिलताओं को देखते हुए डॉक्टरों ने विशेष निर्णय लेते हुए सामान्य प्रक्रिया से हटकर सिजेरियन डिलीवरी की। डिलीवरी के बाद जो बच्ची जन्मी, वह एक ही धड़ और दो सिरों के साथ पैदा हुई। नवजात बच्ची का वजन 2.8 किलोग्राम है। इस स्थिति को मेडिकल भाषा में 'पैरापैगस डेसिफेल्स ट्विन्स' कहा जाता है, जो अत्यंत दुर्लभ होती है। फिलहाल नवजात को एमटीएच अस्पताल की सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में निगरानी में रखा गया है। बच्ची में दो रीढ़ की हड्डियाँ, दो लिवर, एक दिल, दो फेफड़े और दो अलग-अलग आंत तंत्र पाए गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति अत्यधिक संवेदन...
Comments
Post a Comment