जमीन के रास्ते के लिए तोड दी मंदिर की दीवार

  • रामकृष्ण मंदिर पर अतिक्रमण कर तोड दी मंदिर की दीवार 
  • मालवीय समाजजनों ने कलेक्टर से की शिकायत




भारत सागर न्यूज/देवास। जिले के ग्राम भमौरी में रामकृष्ण मंदिर पर अतिक्रमण कर मंदिर की दीवार तोडे जाने पर मालवीय समाजजन मंगलवार को जनुसनवाई में कलेक्टर के पास आवेदन लेकर पहुंचे। समाजजनों ने बताया कि बद्रीलाल, सोदराबाई, केदार, जसोदाबाई, सुभाष परमानंद, शुभम सभी सभी एक ही परिवार के होकर हमसे विवाद करते रहते है। पूर्वजों के समय से बने हुए मंदिर पर अतिक्रमण कर कब्जा करना चाहते है। करीब तीन से हम सभी को परेशान कर रहे है। मंदिर के पास इन लोगों की जमीन है। जिसमें से ये रास्ता निकालना चाहते है। रास्ता नही मिलने के कारण इन लोगों ने मंदिर की दीवार को भी तोड दिया। जिससे गांव सहित समाजजनों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। विवादित स्थिति निर्मित न हो इसलिए समाजजनों द्वारा इन्हें रास्ता भी दे दिया गया। 




                                               उसके बावजूद इन लोगों को मंदिर के पास से रास्ता चाहिए। हम समाजजनों द्वारा पुलिस में भी शिकायत की गई, लेकिन अब तक इन लोगों पर कोई दंडात्मक कार्यवाही नहीं की गई। समाजजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि मंदिर की दीवार इन लोगों ने पंचायत के कहने पर तोडी है। समाजजनों ने जब इसका विरोध किया तो आपराधिक परिवारजनों ने कहा कि हमारे पास पंचायत का लिखा हुआ है।


                       समाजजनों ने पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन दिया है। मालवीय समाज के लोगों ने कलेक्टर को आवेदन सौंप मांग की है कि कब्जाधारियों पर कार्यवाही की जाकर मंदिर की दीवार का पुर्ननिर्माण इन्ही से करवाया जाए। इस दौरान बडी संख्या में मालवीय समाज के लोग उपस्थित थे।  










Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?