सो रूपये उधार नहीं दिए तो रोड पर पड़े पत्थर से फोड़ दिया सर...!

- सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन घंटों इलाज के लिए तड़फता रहा युवक



भारत सागर न्यूज/नागदा ( संजय शर्मा )। मामला नागदा के समीप भड़ला गांव का है जहां मनोहर और रामेश्वर ने एक साथ बैठकर शराब पी और फिर मनोहर की पत्नी शराब के नशे में मनोहर को घर ले जाने लगी 



इसी बीच रामेश्वर ने मनोहर से सो रूपये उधार मांग लिए जब मनोहर ने पैसे देने से इनकार कर दिया तब रामेश्वर ने वहां पड़े पत्थर से मनोहर का सर फोड़ दिया सर से खून निकलता देख परिवार वाले मनोहर को सरकारी अस्पताल ले गए



करीब दो घंटे सरकारी अस्पताल के बाहर मनोहर खून से लतपथ पड़ा रहा परन्तु उसका किसी ने इलाज नहीं किया कई घंटों परिवार इलाज करने की गुहार लगता रहा 




तब जाकर इलाज किया गया मनोहर के सर में आठ टांके आए है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है 






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया