देवास में ‘मन की बात’ कार्यक्रम बना जनसंवाद का माध्यम, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने की सहभागिता,,,,,
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का सामूहिक श्रवण आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा के जिला महामंत्री पंकज वर्मा एवं पार्षद प्रवीण वर्मा के निज निवास पर वार्ड क्रमांक 32 के बूथ क्रमांक 215 पर संपन्न हुआ, जिसमें देवास लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने पार्टी कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों और स्थानीय जनों के साथ सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थितजनों ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायक विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम उपरांत सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए ‘मन की बात’ कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल संवाद नहीं,
बल्कि एक राष्ट्रव्यापी जनआंदोलन है, जो देश के प्रत्येक नागरिक को सकारात्मकता, सेवा और राष्ट्रनिर्माण से जोड़ता है।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों और भाजपा पदाधिकारियों ने सांसद सोलंकी का पुष्पहारों से स्वागत किया और उनके मार्गदर्शन में राष्ट्रहित के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री पंकज वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा, वरिष्ठ नेता एवं इतिहासकार दिलीप जाधव बाबा,
भाजपा नेता अजीत भल्ला, मितेश रघुवंशी, लोकसभा मीडिया प्रभारी शंभू अग्रवाल,
दुर्गेश खींची, लक्की मक्कड़, भोजराज सिंह ठाकुर, नीरज सिंह चौहान, पंकज सोनी, संतोष वर्मा, हिमांशु दिलीज, दिलीप मिश्रा, बाबूलाल रेकवाल, कल्याण ठाकुर, आशीष ठाकुर, चंद्रशेखर पंड्या सहित बड़ी संख्या में वार्ड क्रमांक 32 के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने न केवल प्रधानमंत्री के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया, बल्कि कार्यकर्ताओं के बीच राष्ट्रसेवा और संगठन के प्रति नई ऊर्जा का संचार भी किया।
Comments
Post a Comment