हाटपीपल्या में नर्मदा पाइपलाइन बना जानलेवा झोल, बस पलटी से बची!
भारत सागर न्यूज/देवास(हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया95848 28190)। हाटपीपल्या नगर में नर्मदा पाइपलाइन कार्य की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। बीते तीन वर्षों से चल रहे इस कार्य के चलते नगरवासियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मियों में उड़ती धूल और बरसात में सड़कों पर फैली कीचड़ के अलावा सबसे बड़ी चिंता उन गड्ढों की है जो ठेकेदार द्वारा खोदने के बाद ठीक से भरे नहीं गए हैं। पहले भी इस अव्यवस्था के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक मौन हैं।
शनिवार शाम करीब 7 बजे नगर के मुख्य बजरंग चौराहे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नर्मदा पाइपलाइन परियोजना के तहत ठेकेदार द्वारा बीच सड़क पर एक चैंबर बनाया गया था,
यह भी पढ़ें - देवास जेल में बदलाव की बयार, बंदियों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प....!
जिसमें पर्याप्त सुरक्षा या चेतावनी संकेत नहीं लगाए गए थे।
इसी चैंबर में एक बस का पहिया अचानक धंस गया, जिससे बस पलटने की कगार पर पहुंच गई। गनीमत रही कि बस चालक की सतर्कता और आसपास मौजूद लोगों की मदद से बड़ा हादसा टल गया और किसी को चोट नहीं आई।
स्थानीय नागरिकों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई है और नगर परिषद व प्रशासन से इस पूरे कार्य की समीक्षा करने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें - वर्षा के लिए श्मशान में पूजा, गधे पर निकाला गया पटेल का जुलूस....!
नागरिकों का कहना है कि नर्मदा पाइपलाइन योजना जनहित में है, लेकिन जिस तरह से इसे बिना सुरक्षा मानकों के क्रियान्वित किया जा रहा है, वह आम जनता की जान जोखिम में डाल रहा है।
नगरवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस तरह की लापरवाहियों पर रोक नहीं लगाई गई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे।
Comments
Post a Comment