वर्षा के लिए श्मशान में पूजा, गधे पर निकाला गया पटेल का जुलूस....!
भारत सागर न्यूज/देवास(टोंकखुर्द/राहुल परमार, 9425070079) । देवास जिले की टोंकखुर्द तहसील के ग्राम राणायर कला में बारिश की कमी से चिंतित ग्रामीणों ने वर्षों पुरानी परंपरा का पालन करते हुए अनूठा आयोजन किया। गांव के पटेल सजनसिंह को फूल-मालाओं से सजाकर गधे पर उल्टा बैठाया गया और ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली गई।
यह यात्रा राम मंदिर से शुरू होकर गांव की गलियों से होती हुई श्मशान घाट तक पहुंची। वहां विधिपूर्वक पूजा-अर्चना और परिक्रमा कर इंद्रदेव से वर्षा की प्रार्थना की गई।
गांववासियों का मानना है कि यह परंपरा उनके पूर्वजों के जमाने से चली आ रही है। जब गांव में बारिश नहीं होती है, तब इस रीति को निभाया जाता है।
ग्रामीणों के अनुसार यह प्रयास कई बार फलदायी रहा है और इसके बाद अच्छी वर्षा भी हुई है। पटेल सजनसिंह ने बताया कि जब गांव दुखी होता है, तो पटेल को सबसे पहले आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा,
"यह परंपरा हमारे बुजुर्गों की दी हुई विरासत है, मैं सिर्फ वही कर रहा हूं जो उन्होंने सिखाया है।"
इस आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और एकजुट होकर बारिश के लिए प्रार्थना की। श्मशान में पटेल को गधे पर उल्टा बैठाकर परिक्रमा कराना इस परंपरा का विशेष हिस्सा है, जिसे विशेष रूप से प्रभावी माना जाता है।
हालांकि कुछ लोग इसे अंधविश्वास मान सकते हैं, लेकिन ग्रामीणों के लिए यह केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि सामूहिक आस्था, प्रकृति के प्रति श्रद्धा और सामाजिक एकता का प्रतीक है।
यह आयोजन गांव के लोगों के बीच एकता और भरोसे को मजबूत करता है, जिससे विपरीत परिस्थितियों में भी आशा और उत्साह बना रहता है।
Comments
Post a Comment