Posts

Showing posts from August, 2025

इटावा क्षेत्र में महिला ने शराब ले जा रहे व्यक्ति को पकड़ा, सड़क पर गिरी बोतलें, लूटने लगे लोग...

Image
  पति पर झूठा मामला दर्ज करने का आरोप, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिला भारत सागर न्यूज, देवास।  जिले के इटावा क्षेत्र में गुरुवार को उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब एक महिला ने शराब की पेटी ले जा रहे एक व्यक्ति को बीच सड़क पर पकड़ लिया और झूमाझटकी के दौरान शराब की बोतलें नीचे गिर गईं, जिन्हें मौके पर मौजूद लोग लूटने लगे। महिला का नाम अनीता परमार बताया गया है। अनीता ने आरोप लगाया कि शराब ले जा रहे इस व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, जबकि उसके पति पर आबकारी और पुलिस द्वारा झूठा प्रकरण दर्ज किया गया है। महिला ने मौके से व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले जाकर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद उसे कोतवाली थाना ले जाया गया। ठेकेदार द्वारा दबाव बनाने का आरोप अनीता परमार ने बताया कि एक ठेकेदार द्वारा उनके परिवार पर डायरी से शराब बेचने का दबाव बनाया जा रहा था, और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके पति पर झूठा केस दर्ज कर दिया गया। महिला ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए शराब खुलेआम ले जाई जा रही है, तो पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने पति पर...

नगर परिषद करनावद में शौचालय योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने कलेक्टर को सौंपी शिकायत

Image
  अन्य पार्षदों, प्रतिनिधियों व शिक्षकों पर शासकीय राशि के दुरुपयोग का आरोप भारत सागर न्यूज, देवास।  नगर परिषद करनावद में शासकीय शौचालय निर्माण योजना में  बड़े स्तर पर गड़बड़ी  का मामला सामने आया है।  वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद भेरूलाल पाटीदार  ने  कलेक्टर को शिकायत सौंपते हुए  जनप्रतिनिधियों, पार्षद प्रतिनिधियों और शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने योजना के तहत गरीबों के खातों में भेजी जानी वाली राशि को अपने व अपने परिवारजनों के खातों में ट्रांसफर कर  योजना का दुरुपयोग किया । पार्षद भेरूलाल के अनुसार, शौचालय निर्माण के लिए शासन द्वारा स्वीकृत राशि का  लाभ वास्तविक हितग्राहियों को न देकर , दिनेश गिरी, अनिल गोस्वामी, बाबूलाल देवकरण, कैलाश सहित अन्य पार्षदों और उनके परिवार के खातों में राशि स्थानांतरित की गई। इन राशियों का  गलत उपयोग  कर  गरीबों को योजनाओं से वंचित  कर दिया गया। स्थानीय नागरिकों ने भी जताई नाराज़गी नगर के नागरिकों का कहना है कि उन्हें  आवास योजना, पट्टे, शौचालय जैसी महत्वपूर्ण शासकीय योजना...

राज्य स्तरीय दल ने देवास में मूंग उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण, अमानक मूंग पर सर्वेयर कार्यमुक्त

Image
     भारत सागर न्यूज, देवास।   राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने देवास जिले में वर्ष 2025-26 के मूंग उपार्जन सत्र के अंतर्गत संचालित उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दल में उप संचालक कृषि आर.एस. गुप्ता एवं सहायक संचालक कृषि अशोक कुमार (संचालनालय भोपाल) शामिल थे। निरीक्षण के दौरान सभी उपार्जन केंद्रों पर रैंडम रूप से बोरियों से मूंग के सैंपल लिए गए एवं उनकी गुणवत्ता की जांच की गई। जांच में कुछ केंद्रों पर अमानक मूंग की खरीदी पाई गई, जिस पर राज्य स्तरीय टीम ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित समिति प्रबंधक, सर्वेयर और नोडल अधिकारियों को मूंग की गुणवत्ता FAQ (Fair Average Quality) के अनुसार अपग्रेड करने के निर्देश दिए। उदयनगर समिति में मिली अनियमितता सेवा सहकारी समिति, उदयनगर में निरीक्षण के दौरान सर्वेयर आशीष चौहान द्वारा अमानक स्तर की मूंग की खरीदी करते पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिन केंद्रों में अनियमितताएं देखी गईं, वहां पंचनामा बनाए गए और संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी गई। किसानों को दी गई सलाह निरीक्...