नागदा में श्रीजी हॉस्पिटल में हंगामा, डॉक्टर पर हमला – Dial 112 की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी घटना

- चिकित्सक से अभद्र व्यवहार, हाथ उठाना निंदनीय,,,




भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा। आज सुबह नागदा के सबसे व्यस्त अस्पताल श्रीजी हॉस्पिटल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मरीज के परिजन ने अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर पर हमला कर दिया। घटना के तुरंत बाद Dial 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और अस्पताल में शांति व्यवस्था बहाल की। 




घटना का विवरण:-  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मरीज के परिजन लोकेंद्र रघुवंशी ने वरिष्ठ डॉक्टर अनिल दुबे पर अचानक हमला कर दिया। उन्होंने डॉक्टर को थप्पड़ मारा, उनकी शर्ट फाड़ दी और स्टाफ के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की। हमलावर द्वारा की गई गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियों से अस्पताल का पूरा माहौल भयभीत हो गया।




Dial 112 की त्वरित और साहसी कार्रवाई:- 

घटना की सूचना मिलते ही Dial 112 की टीम मौके पर पहुँची और बिना समय गंवाए आरोपी को हिरासत में लिया। आक्रोशित भीड़ से अस्पताल स्टाफ की सुरक्षा की और पूरे परिसर में शांति व्यवस्था कायम की।

डॉ. अनिल दुबे ने कहा:- 

“अगर उस समय Dial 112 की टीम नहीं पहुंचती, तो शायद कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती।”




कानूनी कार्रवाई:-

बाद में थाना नागदा की महिला अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की। SI  जिन्हें उनकी तेज़ कार्यशैली और दक्षता के लिए जाना जाता है, ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 296, 115(2), 351(3) के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की जांच शुरू कर दी।




जनता की प्रतिक्रिया:-

“इस तरह की तेज़ और सशक्त पुलिसिंग आज की ज़रूरत है। जैसे अफसरों पर हमें गर्व है।”

CCTV फुटेज बना साक्ष्य:-

घटना के CCTV फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे Dial 112 की टीम ने बिना किसी डर या झिझक के आरोपी को काबू में किया और थाने ले गई।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!