भगवान झूलेलाल पर की गई टिप्पणी से सिंधी समाज में आक्रोश, सिन्धु सेना ने अमित बघेल का पुतला फूंका
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के नेता अमित बघेल द्वारा सिंघी समाज के भगवान झूलेलाल पर की गई टिप्पणी के विरोध में सिन्धु सेना द्वारा प्रदर्शन कर अमित बघेल का पुतला जलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ जोहर पार्टी के नेता अमित बघेल द्वारा सिंघी समाज के इष्ट देव झूलेलाल भगवान पर की गई अभद्र टिप्पणी से पूरे देश में सिंधी समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
जिसके चलते जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आज़ शहर में भी सिन्धु सेना सड़क पर उतरीं और सिन्धी समाज कों साथ लेकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान समाजजनों ने सिंधी कॉलोनी में एकत्रित होकर अमित बघेल के पुतले की जूतों चप्पलों से पिटाई कर चौराहे पर ले जाकर नारेबाजी करते हुए पुतले का दहण किया।
नाराज़ समाजजनों का कहना था कि भगवान झूलेलाल का अपमान करने वाले नेता अमित बघेल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज की जावे अन्यथा दो दिन बाद टावर चौक से रैली निकाल कर कन्ट्रोल रूम में एसपी कों ज्ञापन सौंपा जायेगा।





Comments
Post a Comment