एचपीसीएल द्वारा सतर्कता जागरूकता एवं एलपीजी सुरक्षा कार्यक्रम’ का आयोजन

- सी.एम. राइस स्कूल, बालगढ़ में विद्यार्थियों को दिलाई गई सत्यनिष्ठा की शपथ,,, भारत सागर न्यूज/देवास। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) द्वारा सी.एम. राइस स्कूल, बालगढ़ (देवास) में 10 अक्टूबर को “सतर्कता जागरूकता एवं एलपीजी सुरक्षा कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं नागरिकों में सतर्कता, ईमानदारी और गैस सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम में एचपी गैस वितरक मनीष सोलंकी (चामुंडा मां गैस एजेंसी, देवास) ने बताया कि यह पहल समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक (विजिलेंस) रंजन प्रसाद एवं सेल्स अधिकारी सनी राजपाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान “सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। रंजन प्रसाद ने विद्यार्थियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई तथा अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में ईमानदारी और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को...