Posts

एचपीसीएल द्वारा सतर्कता जागरूकता एवं एलपीजी सुरक्षा कार्यक्रम’ का आयोजन

Image
- सी.एम. राइस स्कूल, बालगढ़ में विद्यार्थियों को दिलाई गई सत्यनिष्ठा की शपथ,,, भारत सागर न्यूज/देवास। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) द्वारा सी.एम. राइस स्कूल, बालगढ़ (देवास) में 10 अक्टूबर को “सतर्कता जागरूकता एवं एलपीजी सुरक्षा कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं नागरिकों में सतर्कता, ईमानदारी और गैस सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम में एचपी गैस वितरक मनीष सोलंकी (चामुंडा मां गैस एजेंसी, देवास) ने बताया कि यह पहल समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।  इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक (विजिलेंस) रंजन प्रसाद एवं सेल्स अधिकारी सनी राजपाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान “सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। रंजन प्रसाद ने विद्यार्थियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई तथा अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में ईमानदारी और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को...

मां चामुंडा सेवा समिति ने भजन गायक द्वारका मंत्री का किया स्वागत

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। मां चामुंडा सेवा समिति की ओर से समिति की मात्रशक्तियों द्वारा नगर के प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री का शाल श्रीफल पुष्पमालाओं, पगड़ी, मां की चुन्नी ओढ़कर आत्मीय स्वागत किया गया। मंत्री ने मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा शारदीय नवरात्रि के दौरान समिति द्वारा भंडारे में लाखों भक्तों की 24 घंटे निःशुल्क अनवरत की गई सेवाओं के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। कहा कि जो मां के काम में अग्रणी रहता है।  वह कभी दुखी नहीं हो सकता। मां की कृपा उस पर हमेशा बनी रहती है। 24 घंटे सेवा पंडाल निशुल्क चलाकर दूर-दूर से आए भक्तों में देवास व मां चामुंडा मां तुलजा भवानी की महिमा को जन-जन तक पहुंचाया है। इस अवसर पर मां चामुंडा सेवा समिति के नारायण व्यास, नरेंद्र मिश्रा, रामेश्वर जलोदिया, उमेद सिंह राठौड़, इंदर सिंह गोड़, दिनेश सांवलिया, मातृशक्ति दुर्गा व्यास, मंजू जलोदिया, प्रेमलता चौहान, कला तंवर, संगीता जोशी आदि उपस्थित थे।

अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर 2025 के अवसर पर अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज, देवास में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर संस्थान परिसर से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे कुलपति डॉ. शरथचंद्र वानखेडे एवं रजिस्ट्रार  संजय रामभोले ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा संदेश आमजन तक पहुँचाया। इसके पश्चात अमलतास नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा शासकीय चिकित्सालय, देवास के ओपीडी क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, तनाव प्रबंधन एवं सकारात्मक सोच को अपनाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोहम्मद मोहसिन खान (प्रोफेसर, मेंटल हेल्थ नर्सिंग) के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. संगीता तिवारी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं।

किसानों ने अपनी मांगों को लेकर 11 अक्टूबर को खाचरोद बंद का किया आह्वान

Image
- कई संगठनों का समर्थन, शांतिपूर्ण आंदोलन की घोषणा भारत सागर न्यूज//संजय शर्मा/खाचरोद। किसानों ने फसलों के सही मुआवज़े और मंडियों में पारदर्शी व्यवस्था की मांग को लेकर 11 अक्टूबर को खाचरोद बंद का आह्वान किया है। इस संबंध में आयोजित एक प्रेस वार्ता में किसान नेताओं ने कहा कि प्रशासन को कई बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते अब किसान एकजुट होकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज़ उठाएंगे। आंदोलन का उद्देश्य - फसलों का उचित और वास्तविक मुआवज़ा दिलाना। फसल कटिंग रिपोर्ट में की गई गड़बड़ियों को तत्काल सुधारा जाए। किसानों को फसल का सही मूल्य और समय पर भुगतान सुनिश्चित हो। मटर मंडी में व्यवस्थित और निष्पक्ष नीलामी प्रणाली लागू की जाए, ताकि व्यापारी मनमानी न कर सकें। किसानों का कहना है कि उनकी मेहनत को लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। बार-बार प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी कोई समाधान नहीं मिला। खाचरोद बंद का स्वरूप - “हमारा उद्देश्य केवल किसान की आवाज़ को सरकार तक पहुँचाना है।” संगठनों की भूमिका - सरकार से प्रमुख मांगें - नुकसान की फसलों का सही सर्वे और मुआवज़ा ...

देवास अभिभाषक संघ मनाएगा प्लेटिनम जुबली समारोह 11 अक्टूबर को, न्याय जगत की प्रतिष्ठित हस्तियाँ होंगी शामिल

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  देवास जिला अभिभाषक संघ के गौरवशाली 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्लेटिनम जुबली समारोह का भव्य आयोजन आगामी 11 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को दोपहर 3:30 बजे से डागा पैलेस, देवास में किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर देश के न्याय जगत की कई प्रतिष्ठित विभूतियाँ एक मंच पर उपस्थित होंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिपति जितेंद्र कुमार माहेश्वरी पधारेंगे। उनके साथ मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति संजीव सचदेवा, इंदौर खंडपीठ के प्रशासनिक न्यायाधीश विवेक कुमार रूसिया एवं पोर्टफोलियो न्यायमूर्ति जयकुमार पिल्लई भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार मिश्रा, जो संघ के संरक्षक भी हैं, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर जिला न्यायालय देवास में निर्मित “एन. डी. मूंदड़ा लॉयर्स चैंबर” का उद्घाटन माननीय अतिथियों के करकमलों से किया जाएगा। साथ ही संघ की 75 वर्ष की यात्रा, उपलब्धियाँ और अधिवक्ताओं के योगदान पर आधारित एक स्मारिका का विमोचन भी होगा। समारोह के दौरान 50 वर्ष...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज रतलाम–उन्हेल–उज्जैन दौरा

Image
उज्जैन से बड़ी खबर भारत सागर न्यूज/उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 10 अक्टूबर को रतलाम, उन्हेल और उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार— दोपहर 01:10 बजे एयरस्ट्रिप बंजली, रतलाम से प्रस्थान करेंगे। दोपहर 01:30 बजे हेलीपैड उन्हेल, जिला उज्जैन पर उनका आगमन होगा। उन्हेल में इंगोरिया–उन्हेल मार्ग के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव शामिल होंगे। इसके बाद— दोपहर 02:50 बजे हेलीपैड उन्हेल से प्रस्थान कर दोपहर 03:05 बजे हेलीपैड उज्जैन पहुंचेंगे। दोपहर 03:25 बजे मुख्यमंत्री अवंतिका विश्वविद्यालय, लेकोडा उज्जैन में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 04:40 बजे मुख्यमंत्री कालिदास अकादमी पहुंचकर सेवा सप्ताह अभियान के तहत दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 05:25 बजे सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय पहुंचकर विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह एवं नवीन नाम पट्टिका अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 👉 मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी कार्यक्रमो...

निर्माण जी सोलंकी बने भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय सह मंत्री, किया स्वागत

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। तिब्बत की स्वतंत्रता के उद्देश्य को लेकर बना भारत तिब्बत समन्वय संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन जोधपुर में हुआ। अधिवेशन में मालवा प्रांत के महामंत्री निर्माण सोलंकी को राष्ट्रीय सह मंत्री बनाये जाने पर सहमति बनी।  सोलंकी के राष्ट्रीय सह मंत्री बनाए जाने पर मालवा प्रांत संयोजक कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प पत्र अभियान के मनोज जोशी ने देवास जाकर सोलंकी का स्वागत किया साथ में जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष विनोद जैन, महावीर जैन सुवासरा वाले, शैलेंद्र महाजन, राकेश जोशी, गौरीशंकर हर्षवाल, जयदेव वर्मा आदि ने स्वागत कर बधाई दी।

सॉफ्ट टेनिस, नेटबॉल, ताइक्वांडो के प्रारंभिक मैच शुरू, खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास। 69  वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सॉफ्ट टेनिस, नेटबॉल, ताइक्वांडो के प्रारंभिक मैच शुरू हुए। प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते ने बताया कि आयोजन समिति अध्यक्ष जिलाधीश महोदय ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  सॉफ्ट टेनिस के परिणाम इस प्रकार रहे। - 19 वर्ष बालिका  1) उज्जैन  ने सागर को 2–0 से हराया  2) जनजाति विभाग ने जबलपुर को 2–0 से हराया  3) इंदौर ने भोपाल को 2–1 से हराया  4) ग्वालियर ने रीवा को 2–1 से हराया - सेमीफाइनल   1) जनजाति विभाग ने उज्जैन को 2–0 से हराया  2) इंदौर ने ग्वालियर को 2–1 से हराया। -  17 वर्ष बालिका   1) उज्जैन  ने जबलपुर को 2–0 से हराया  2) जनजाति विभाग ने सागर को 2–1 से हराया  3) ग्वालियर ने भोपाल को 2–1 से हराया  4) इंदौर ने रीवा को 2–0 से हराया  - सेमीफाइनल   1) उज्जैन  ने जनजाति विभाग को 2–0 से हराया  2) इंदौर ने ग्वालियर को 2–1 से हराया। - 14 वर्ष बालिका  1) इंदौर ने रीव...

हरियाणा की महम चौबीसी खाप पंचायत देगी संत रामपाल जी महाराज को ऐतिहासिक “मानवता रक्षक” सम्मान

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। हरियाणा की प्राचीन और प्रभावशाली महम चौबीसी खाप पंचायत ने घोषणा की है कि 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को सुबह लगभग 11:00 बजे, महम चौबीसी चबूतरे पर जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज को उनके समाज सुधार, सत्यभक्ति, लोककल्याण और मानवता-सेवा के अतुलनीय योगदान के लिए “मानवता रक्षक” सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। खाप के महासचिव ने बताया कि यह निर्णय संत रामपाल जी महाराज के मार्गदर्शन में किए गए सामाजिक और आपदा-राहत कार्यों की सराहना में लिया गया है। उन्होंने कहा — “संत रामपाल जी महाराज ने जो कार्य मानवता के लिए किए हैं, वे आज पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके अनुयायियों की सेवा भावना ने हजारों लोगों को राहत दी है।” महम चौबीसी चौबारा का इतिहास — महम चौबीसी खाप की परंपरा हरियाणा में आई बाढ़ और संत रामपाल जी महाराज की सेवा हरियाणा की ऐतिहासिक खाप पंचायत का निर्णय मानवता की प्रेरणा संत रामपाल जी महाराज:  समाज सुधार और सत्यभक्ति के प्रतीक सम्मान समारोह का सामाजिक महत्व समारोह विवरण सम्मान समारोह:   संत रामपाल जी महाराज को “मानवता रक्षक” की उपाधि  संत राम...

हजारों किसानों ने प्रदर्शन में भाग लेकर बगैर सर्वे के मुआवजा एवं पर्याप्त बीमा राशि देने व समर्थन मुल्य पर खरीदी की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा/खाचरौद/संजय शर्मा । नागदा-खाचरौद तहसील में 90 प्रतिशत सोयाबीन फसल खराब होने के कारण सभी किसानों को बगैर सर्वे के मुआवजा व बीमा राशि प्रदान करने व सोयाबीन की भावान्तर योजना के बजाय समर्थन मुल्य पर खरीदी करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, विधायक महेश परमार, दिनेश जैन बोस के नेतृत्व में हजारों किसानों ने रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय, खाचरौद का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम नेहा साहू को सौंपा। क्षेत्र के किसानों को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा दिनांक 03 अक्टुबर 2025 को प्रदेश में 653.19 करोड की मुआवजा राशि डाली गई है जिसमें खाचरौद-नागदा तहसील के एक भी किसान को मुआवजा राशि नही दी थी मुआवजा नही मिलेगा यह बात स्थानीय भाजपा विधायक ने भी मीडिया के माध्यम से स्वीकार की थी जो किसानों के साथ भेदभाव व छलावा है। पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि प्रदेश व क्षेत्र के किसानों के आक्रोश, विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस का सभी जगह आंदोलन व महिदपुर के किसान रामसिंह भामी द्वारा आत्महत्या से बडे किसान आंदोलन फैलने के...

बहुजननायक कांशीराम साहब को अर्पित की श्रद्धांजलि, बसपा, बामसेफ व डी.एस.-4 के मिशन को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। बहुजन समाज पार्टी (बसपा), बामसेफ और डी.एस.-4 के संस्थापक, बहुजननायक मान्यवर कांशीराम साहब के 19वें महापरिनिर्वाण दिवस पर 9 अक्टूबर को सेन समाज धर्मशाला, देवास में श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे मा. डॉ. रावण वर्मा (झोन प्रभारी, इंदौर), जबकि विशेष अतिथि के रूप में बाबुलाल चौहान (जिला प्रभारी, देवास) एवं डॉ. पवन चिल्लोरिया उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता एड. दरयावसिंह मालवीय, जिला अध्यक्ष, बसपा देवास ने की। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कांशीराम साहब के विचारों, संघर्षों और मिशन को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास हेतु बहुजन आंदोलन को पुनः जन-जन तक पहुँचाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं के रूप में मा. मदनलाल सोलंकी (पूर्व पार्षद एवं जिला प्रभारी), एड. सुरेश वैद, मा. सियाशरण भार आस्कर, मा. भनते सुदानंदजी, मा. कैलाश बौद्ध, मा. सत्यवान पाटील, मा. मजीद खाँ टेलर तथा मा. रामदयाल वर्मा सहित अनेक वरिष्ठ मार्गदर्शकों ने अपने विचार रखे।...

रसोईया बहनों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, स्वयं सहायता समूह संघ ने सौंपा ज्ञापन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। मध्यप्रदेश महिला स्वयं सहायता समूह संघ, जिला देवास की रसोईया बहनों को दो माह वेतन नहीं मिला है, जिससे मध्यान भोजन एवं सांझा चूल्हा के संचालन में काफी समस्या आ रही है। जिसको लेकर जिले भर की रसोईया महिलाएं गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंची और धरना दिया। कलेक्ट्रेट में मौजूद संबधित अधिकारी को ज्ञापन नहीं दिया और जिला कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन देने को अड़ गए। काफी देर काफी देर धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन दिया।  जिलाध्यक्ष ज्योति अर्जुन बैरागी के नेतृत्व में रसोईया बहनों एवं समूह संचालकों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मध्याह्न भोजन (पी.एम. पोषण आहार) एवं सांझा चूल्हा योजना के अंतर्गत आ रही गंभीर समस्याओं और माँगों के शीघ्र समाधान की अपील की गई। संघ ने बताया कि पिछले तीन माह से समूहों को भोजन पकाने की राशि तथा तीन माह से रसोईया बहनों का वेतन प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके कारण योजना के संचालन में भारी आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।  कई समूह संचालकों को बच्चों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए कर्ज लेना l रहा है। श्रीमती बैरागी ने कहा कि “गरी...