Posts

सीईओ संजीव कुमार झा ने मतदाताओं को किया साइबर फ्राड से सचेत, गणना पत्रक भरने के लिए नहीं चाहिए ओटीपी

Image
  जिला जनसंपर्क कार्यालय देवास भारत सागर न्यूज/देवास। एसआईआर-2026 के दौरान गणना पत्रक भरने के लिए बीएलओ या किसी भी अन्य अधिकारी द्वारा किसी भी माध्यम से ओटीपी मांगे जाने की आवश्यकता नहीं है। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने मतदाताओं को सतर्क करते हुए बताया है कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में स्वयं, माता-पिता या दादा-दादी संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओ अथवा नजदीकी हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं।  इसके अलावा जानकारी ऑनलाइन voters.eci.gov.in या ceoelection.mp.gov.in पर भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि एसआईआर पत्रक भरते समय सुरक्षा उपायों का पालन करें। आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर ही एसआईआर भरें। ये हैं सुरक्षा उपाय -        ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें। एसआईआर की प्रक्रिया में निर्वाचन विभाग या किसी अधिकारी द्वारा फोन/मैसेज पर ओटीपी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि मांगना प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है। यदि कोई इस तरह की जानकारी माँगता है तो वह 'साइबर फ्रॉड ...

एसएसआई कार्य में लापरवाही पर 26 बीएलओ और दो पटवारियों को नोटिस...

Image
जिला जनसंपर्क कार्यालय देवास भारत सागर न्यूज/देवास/30 नवंबर 2025। जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम देवास द्वारा 26 बीएलओ और दो पटवारियों को नोटिस जारी किए गए।  जिसमें पटवारी मनीष शर्मा, अरुण जाटव और बीएलओ श्रीमती प्रमिला भण्डारी, श्रीमती वंदना देवरे, श्रीमती रुकसाद खान, जितेन्द्र मालवीय, श्रीमती रेखा योगी, श्रीमती तरुनम शेख, श्रीमती कल्पना पवार, श्रीमती ममता पंवार, श्रीमती सोनूबाला बैरागी, श्रीमती सुनिता, श्रीमती रोशनी , श्रीमती कान्ता यादव,  श्रीमती लक्ष्मी मालवीय, श्रीमती नीता श्रीवास्तव, श्रीमती ज्योति सोलकी, श्रीमती बिंदुबाला शर्मा, श्रीमती कविता राजपुत, श्रीमती जाग्रती यादव, श्रीमती ज्योति मित्तल, श्रीमती सोनी देवडा, श्रीमती रीना बाघेला, श्रीमती किरण , श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती तारा राजोरिया, श्रीमती रिंकु शर्मा , श्रीमती रेखा अम्बोदिया को नोटिस दिया है।

हिम्मत की स्टीयरिंग: मनिषा चौहान की प्रेरणादायक सफर-कहानी

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास बायपास से एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई है। यहाँ एक महिला ड्राइवर, मनिषा चौहान, बड़ी ही जिम्मेदारी और हिम्मत के साथ कंटेनर ड्राइव करती नजर आईं। उनकी कहानी संघर्ष, साहस और परिवार के प्रति समर्पण की मिसाल पेश करती है। देवास बायपास पर चलते कंटेनर को बड़ी कुशलता से संभालती मनिषा चौहान ने बताया कि जीवन में आए कठिन हालातों ने उन्हें मजबूत बनाया। उनके माता-पिता अब नहीं हैं और इसी बीच भाई की पत्नी का भी देहांत हो गया, जिससे भतीजे की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। परिवार को संभालने के लिए उन्होंने ड्राइविंग को अपना पेशा बनाया। पिछले पांच वर्षों से मनिषा लगातार लंबी दूरी की कंटेनर ड्राइविंग कर रही हैं।  काम की मजबूरी के कारण वे तीन से चार महीने में केवल एक बार ही घर जा पाती हैं, लेकिन भतीजे का भविष्य ही उनकी असली प्रेरणा है। मनिषा कहती हैं कि जीवन में संघर्ष जरूर आए, लेकिन हिम्मत और जिम्मेदारी ने उन्हें आगे बढ़ने की ताकत दी।  आज वे उन सभी महिलाओं के लिए उदाहरण हैं, जो कठिनाइयों से लड़कर अपनी राह खुद बनाती हैं। मनिषा चौहान की यह कहानी सिर्फ एक ड्राइवर की नहीं...

📍देवास के क्रोमा शोरूम: टीवी इंस्टॉलेशन के दौरान महिला से छेड़छाड़ व ब्लैकमेलिंग के आरोप, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया...!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास के क्रोमा (Croma) शोरूम से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। टीवी इंस्टॉल करने गए एक युवक (मोहम्मद अनस) पर महिला का मोबाइल हैक करने और छेड़छाड़ का आरोप लगा है। घटनाक्रम एक नज़र में:  आरोपी ने स्मार्ट टीवी सेटअप के नाम पर महिला से Google ID और पासवर्ड लिया। एक्सेस मिलते ही मोबाइल हैक कर सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। परिजनों द्वारा शिकायत करने पर शोरूम स्टाफ पर बदसलूकी का आरोप। हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  ⚠️ सावधान रहें :- किसी भी सर्विस मैन या अनजाने व्यक्ति को अपना पासवर्ड, OTP या निजी जानकारी कभी न दें। TV, मोबाइल या अन्य डिवाइस इंस्टॉलेशन के दौरान केवल वही जानकारी साझा करें जो आवश्यक हो। किसी संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में तुरंत पुलिस या संबंधित कंपनी को सूचित करें।

एसआईआर फार्म में गलत जानकारी देने पर होगी कानूनी कार्रवाई...!

Image
  जिला जनसंपर्क कार्यालय देवास  भारत सागर न्यूज/देवास/29 नवंबर  2025। लोकतांत्रिक व्यवस्था को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने एसआईआर फार्म में गलत जानकारी देने वालों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान दोहराया है।        लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 31 और 32 के तहत यदि कोई व्यक्ति एसआईआर फार्म में गलत जानकारी देता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इस प्रावधान के अनुसार, दोषी पाए जाने पर दो साल तक की कैद और जुर्माना दोनों हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि एस आई आई प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मतदाता द्वारा दी जाने वाली सभी सूचनाओं की सत्यता अनिवार्य है। गलत जानकारी देने को गंभीर अपराध की श्रेणी में रखते हुए आयोग ने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।  मतदाता सूची की शुद्धता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की मिथ्या सूचना देने से बचें।

समान अधिकार यात्रा को लेकर राजपूत करणी सेना द्वारा सभा आयोजित, प्रदेश अध्यक्ष रही उपस्थित

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। राजपूत करणी सेना द्वारा सर्व समाज के हितों को लेकर आगामी 14 दिसंबर 2025 को सोनकच्छ में एक विशाल समान अधिकार यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा विशेष रूप से ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) श्रेणी के हितों, अधिकारों और समस्याओं के समाधान हेतु समाज में व्यापक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।  यात्रा का शुभारंभ अन्नाज मंडी, सोनकच्छ (जिला देवास, मध्य प्रदेश) से दोपहर 1 बजे होगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन को लेकर देवास के मल्हार स्मृति मंदिर परिसर में एक सभा आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।  सभा में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती किरण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष, राजपूत करणी सेना, जितेंद्र सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी, रेखा खुमान सिंह बैस, देवास जिलाध्यक्ष, महिला इकाई, केवल सिंह चावड़ा, धार जिलाध्यक्ष, किशोर सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा रहे। सभा की अध्यक्षता विशाल सिंह रघुवंशी (चिंटू भैया), कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष, राजपूत करणी सेना, ने की।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रद...

जिले में आरसेटी द्वारा विभिन्न ग्रामों की महिलाओ को दिया जा रहा है ब्यूटी पार्लर प्रबंधन एवं वस्त्र निर्माण संबंधी प्रशिक्षण

Image
  जिला जनसंपर्क कार्यालय देवास भारत सागर न्यूज/देवास/ 29 नवंबर  2025। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थापित एवं बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जिला मुख्यालय पर संचालित प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी द्वारा विभिन्न ग्रामों की लगभग 65 महिला प्रशिक्षणार्थीयों को स्वरोजगार के लिए ब्यूटी पार्लर प्रबंधन एवं महिला वस्त्र निर्माण के 31-35 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्तमान में संस्थान पर आयोजित किये जा रहे है।  प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को ब्यूटी पार्लर प्रबंधन एवं रेडिमेट गारमेंट निर्माण की विधा के साथ साथ वित्तिय समावेशन, उद्यमिता विकास, बैंकिंग लेनदेन एवं व्यवहारिक खेलो के जरिए स्वव्यवसाय हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थीयों को विभिन्न ब्यूटी पार्लर एवं रेडिमेड गारमेंट का कार्य करने वाले उद्यमियों के प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण के साथ साथ सफल उद्यमी से मुलाकात भी करवाई गई। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थीयों को साफ्ट स्किल, बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान पर भी जानकारी प्रदान की गई।  प्रशिक्षण का समापन दिसम्बर माह के द्वितीय सप्ताह में किया...

आचार्य मासिक दक्षता वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर मानकुंड में संपन्न...!!

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया )। नर्मदा भारती शिक्षा समिति हाटपीपल्या, नेवरी और चापडा संकुल का आचार्य मासिक दक्षता वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर मानकुंड  विद्यालय में 25 नवंबर को संपन्न हुआ । उद्घाटन सत्र में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । अतिथि ओमकार राव जिला उपाध्यक्ष, महूखेडा विद्यालय प्रधानाचार्य श्याम पाचोटिया, पोनासा विद्यालय प्रधानाचार्य अजाप सिंह सेंधव, चापडा संकुल प्रमुख विजय सांवलिया आदि ।  अतिथी परिचय मानकुंड विद्यालय प्रधानाचार्य धीरज सिंह सेंधव ने किया। स्वागत मानकुंड विद्यालय से सुश्री राधिका राजपूत, पोनासा विद्यालय से सुश्री शिवानी सेंधव द्वारा किया गया । प्रथम सत्र में श्याम पाचोटिया द्वारा वंदना का शुद्ध उच्चारण करवाया गया । द्वितीय सत्र में मानकुंड विद्यालय आचार्य अजय जायसवाल द्वारा गणित का विषय लिया गया । तृतीय सत्र में अतिथि जिला प्रमुख घनश्याम पाटीदार और ग्राम मानकुंड से जगदीश मुकाती अतिथि रहे । अतिथियों का स्वागत चापडा विद्यालय से शुभम, मानकुंड विद्यालय से हरपाल सिंह राजपूत द्वारा किया गया ।  जगदीश मुकाती द्...

सी एम डॉ मोहन यादव उज्जैन आयें हेलिपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शाम फिर शहर पहुंचे। यहां हेलिपैड पर प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।  प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव के सुपुत्र अभिमन्यु का विवाह 30 नवंबर को उज्जैन में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में होगा।जिसकी मेजबानी यादव परिवार द्वारा की जा रही है। आज शाम को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक बार फिर शहर पहुंचे।  इस दौरान पुलिस लाइन स्थित हेलिपैड पर प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। यहां से मुख्यमंत्री सीघे सांवरिया खेड़ी स्थित सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल पहुंचे और अधिकारियों को साथ लेकर पूरे कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया और की जा रही तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों से जानकारी ली।  इस दौरान आईजी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा और शहर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल मौजूद थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव यहां से गीता...

देवास के प्राचीन शीलनाथ धूनी मंदिर से चांदी की चरण पादुका चोरी, भक्तों में आक्रोश

Image
  देवास से बड़ी खबर भारत सागर न्यूज/देवास। प्राचीन शीलनाथ धूनी मंदिर, आनंद बाग से शीलनाथ बाबा की चांदी की चरण पादुका चोरी होने का मामला सामने आया है। मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि अज्ञात चोर लगभग 200 ग्राम वजन की चांदी की पादुका चुराकर ले गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। वहीं भक्तों में इस चोरी को लेकर आक्रोश और निराशा दोनों देखने को मिल रही है।

देवास में गैस पंप पर बड़ा सुरक्षा मॉकड्रिल, SDRF और नगर निगम की टीमों ने परखी तत्परता

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास के गैल गैस पंप पर आज सुरक्षा को लेकर एक बड़ा मॉकड्रिल आयोजित किया गया। इस दौरान SDRF, नगर निगम और गैस कंपनी की टीम मौके पर मौजूद रही। अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में बचाव दल की तत्परता और समन्वय को परखना था। गैल गैस पंप परिसर में अचानक आपात स्थिति बनने की काल्पनिक स्थिति के साथ मॉकड्रिल की शुरुआत हुई। जैसे ही अलार्म बजा, SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रक्रिया संभाली। गैस लीक या अन्य संभावित खतरे की स्थिति में कैसे काम किया जाए—इसका पूरा प्रदर्शन किया गया। नगर निगम की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया और आपदा प्रबंधन की तैयारी को परखा। गैस कंपनी के टेक्निकल स्टाफ ने सभी सुरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता का परीक्षण किया और टीमों को आवश्यक तकनीकी जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, ऐसे अभ्यास समय–समय पर किए जाते हैं ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा सके। मॉकड्रिल सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

500 साल बाद बना दुर्लभ ज्योतिषीय संयोग, शनि–बुध की मार्गी चाल से इन राशियों का बदलेगा भाग्य

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। ज्योतिष जगत में एक अद्भुत और दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है, जिसे ज्योतिषाचार्यों ने लगभग 500 वर्ष बाद घटित होने वाली महत्वपूर्ण घटना बताया है।  सनातन ज्योतिष व अनुष्ठान केंद्र के पं. संदीप शास्त्री के अनुसार, नवग्रहों में प्रमुख माने जाने वाले न्याय के देवता शनिदेव और ग्रहों के राजकुमार बुधदेव अपनी चाल बदलने वाले हैं। ज्योतिषीय गणना के अनुसार 28 नवंबर को शनि मीन राशि में मार्गी होंगे, जबकि 29 नवंबर को बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होंगे।  दोनों ग्रहों का एक साथ मार्गी होना अत्यंत दुर्लभ स्थिति मानी जाती है और यह लंबे अंतराल—करीब 500 वर्षों—बाद घटित हो रही है। यह संयोग कई राशियों के जातकों के लिए शुभ फलदायक सिद्ध हो सकता है।  नौकरी, व्यापार, आर्थिक मामलों और रिश्तों से जुड़े विषयों में सकारात्मक परिवर्तन देखने के संकेत मिल रहे हैं। ग्रहों की इस असामान्य स्थिति को वर्ष 2025 की प्रमुख ज्योतिषीय घटनाओं में शामिल किया गया है।

शुद्ध पेयजल के लिए शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में लगाया वाटर कूलर

Image
- बच्चों के स्वास्थ्य के लिए शुद्ध पेयजल बहुत जरूरी है। भारत सागर न्यूज/देवास। शुद्ध पेयजल बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। सभी बच्चों को शुद्ध पेयजल मिले यही हमारी प्राथमिकता है। यह विचार वर्ल्ड विजन इंडिया के वॉश मैनेजर एल्विन वेलिंगटन ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में प्रकट किए। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि विद्यालय में वर्ल्ड विजन इंडिया एवं रोका पेरिवेयर के द्वारा शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कुलर लगाया गया।  इस अवसर पर वर्ल्ड विजन इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर सत्य प्रकाश प्रमाणिक, एवं सोलोमन मंगम, रोका पेरिवेयर एचआर मैनेजर संजय चौधरी तथा प्लांट हेड विजय कुमार मोपुरू, बीआरसी किशोर वर्मा, संकुल प्राचार्य अशोक साहू, सीनियर रोटेरियन सुधीर पंडित, स्वच्छ भारत मिशन के अरुण प्रताप तोमर एवं शाहनवाज खान उपस्थित थे। किशोर वर्मा ने कहा कि वर्ल्ड विजन एवं वीआर फाउंडेशन के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। वर्ल्ड विजन द्वारा संस्था में बालक बालिकाओं के लिए अतिरिक्त शौचालय भी बनाया जाएगा। इस अवसर पर  स्टाफ की शकुंतला मालवीय, प्रियंका गौड़, नाजमा खान, राजेश चौहान, सूर्यब...

सिया में आपदा जागरूकता अभियान: भूकंप से आगजनी तक बचाव की तकनीकें सिखाईं

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल के मार्गदर्शन में दशमेश सोशल एंड एजुकेशनल सोसाइटी के नेतृत्व तथा होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से ग्राम पंचायत भवन सिया में विशेष आपदा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।  अभियान का उद्देश्य आमजन को प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं से बचाव के प्रति जा तुमगरूक करना और आपात स्थिति में सही प्रतिक्रिया देना सिखाना था। संस्था के अध्यक्ष सन्मीत खनुजा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को हृदयगात की स्थिति में सीआरपी देने की विधि सिखाई गई।  साथ ही भूकंप, आगजनी, बाढ़ और सड़क दुर्घटना जैसी आपदाओं के दौरान सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी भी दी गई। खनुजा ने कहा कि इस प्रकार के जनजागरूकता अभियानों से नागरिकों में न केवल आपदाओं से निपटने की क्षमता बढ़ती है, बल्कि समाज में सामूहिक सुरक्षा की भावना भी मजबूत होती है।  अभियान में होमगार्ड सब इंस्पेक्टर रोहन रायकवार, सौरभ यादव, सिविल डिफेन्स वालंटियर यशवंत जोशी, राजेश जोशी ,लोकेश वर्मा एवं अजय राठौर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।