पूर्व मंत्री विधायक वर्मा ने विभिन्न निर्माण कार्यों की रखी आधारशिला।




भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र/चेतन यादव - पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने भौरासा ब्लॉक के कई गांव का दौरा किया। इस दौरान ग्राम सुमराखेड़ी में नए शमशान घाट एवं पेवर्स ब्लॉक के लिए चार लाख रुपये राशि व ग्राम नानाधारा खेड़ी में 3 लाख रुपए टिन सेट निर्माण एव ग्राम सिकखेडी में टिन सेट निर्माण हेतु 2 लाख रुपए विधायक निधि से दिए गए इसी दौरान ग्राम पांदाजागीर में बन रहे सोसाइटी भवन का भी निरीक्षण किया गया वही अलग-अलग गावो मे निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर जनहितैषी कार्यों की आधारशिला रखी। वहीं ग्रामीणों से मुलाकात कर चर्चा भी की गई। 






वही इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश चंद ईनानी, नगजीराम यादव ,पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष जीवन सिंह ठाकुर, पूर्व सरपंच नरपत सिंह यादव, रमेश चंद गुर्जर ,कालू सिंह गुर्जर ,अर्जुन गुर्जर , रवि पटेल, मिथुन यादव पार्षद अबरार गांधी, गुलरेज मदनी, अफजल मंसूरी, सोहेल चिश्ती, सरपंच पुरुषोत्तम पटेल, ब्रजमोहन राठौर,मनोहर पटेल, मुन्ना पटेल, नागजीराम यादव डकाच्या, महेंद्र मालवीय, जितेंद्र पाटीदार ,तेज सिंह पटेल सहित आदि कार्यकर्ता गण का मौजूद रहे। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!