जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर की कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए चयन परीक्षा 10 फरवरी को

  • जिले के 03 केंद्रों पर परीक्षा होगी आयोजित, कक्षा 9वीं के 863 एवं कक्षा 11वीं के 67 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
  • वेबसाइट www.navodaya.gov.in के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्तकर सकते हैं


भारत सागर न्यूज/देवास - प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर बांध जिला देवास ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा नवमी, कक्षा ग्यारहवीं सत्र 2023- 24 के लिए चयन परीक्षा दिनांक 10 फरवरी को जिले के 03 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें कक्षा नवमी के 863 परीक्षार्थी, कक्षा ग्यारहवीं के 67 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। 



प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर बांध जिला देवास ने बताया कि प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी हो चुके हैं। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से किसी भी ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र पर अंकित नियमों का पालन प्रत्येक परीक्षार्थी को गंभीरता पूर्वक व अनिवार्यतः करना है। अन्य संबंधित जानकारी वेबसाइट www.navodaya.gov.in से या जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर बांध, जिला देवास मध्यप्रदेश कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।


परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र

                                        प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर बांध जिला देवास ने बताया कि परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय सी.के. डेम देवास पर कक्षा 9वीं के 192 एवं कक्षा 11वीं के  67 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसी प्रकार शासकीय हायरसेंकेड्री स्कूल कांटाफोड़ के केंद्र पर 456 एवं शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल सतवास के परीक्षा केंद्र पर 215 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?