अमृत नगर खाटू श्याम धाम मंदिर मे एकादशी पर हजारो भक्तो ने अपने आराध्य का लिया आशीर्वाद

तुझे साँवरे आज फूलो से तोलना है....



भारत सागर न्यूज/देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर मे एकादशी पर हजारो भक्तो ने अपने आराध्य का आशीर्वाद लिया। बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार रघुवंशी परिवार द्वारा किया गया। 56, भोग विशाल राठौर द्वारा श्याम प्रभु को लगाया गया। शाम 7.30 बजे महाआरती की गई। 



जिसमे श्याम भक्तों ने भाग लिया। गायक हिमांशु विजयवर्गीय व हरीओम उपाध्याय ने बाबा खाटू श्याम का गुणगान किया। तुझे साँवरे आज फूलो से तोलना है, 



श्याम बाबा की जय कार बोलो जी बोलो, हारा हू बाबा.. जय श्री श्याम, जय श्री श्याम खाटू  वाले बाबा जय श्री श्याम आदि भाजनो पर श्याम भक्त खूब थिरके। 



आयोजन में मंदिर संस्थापक श्याम शर्मा, प्रेम अग्रवाल, ओम प्रकाश बंसल, विक्रम शर्मा, विधायक प्रतिनिधि भारत चौधरी, पूर्व डीडीए अध्यक्ष राजेश यादव, मनीष सोलंकी, जुगनू गोस्वामी, 

इसे भी पढ़ें :- मोढ चतुर्वेदी ब्राह्मण समाज की कुलदेवी मां मातंगी का पाटोउत्सव एवं निर्वाचन कार्य संपन्न....

अर्जुन चौधरी, नरेंद्र मुंद्रडा, अमित पंडित सहित हजारो भक्तों ने अपने आराध्य बाबा श्याम का आशीर्वाद लिया।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....