उगते सूरज को देने पहुंची महिलाएं चंबल तट बारिश से काफी परेशान दिखे लोग व्यवस्था में रही कमी
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । नागदा में आज छठ पर्व पर उगते सूरज को अर्क देने पहुंचे लोगों को बारिश की वजह से काफी परेशान दिखाई दिए बारिश के वजह से लोग कीचड़ के वजह से रस्ते में परेशान होते दिखाई दिए कही ना कही नगर पालिका परिषद के द्वारा कोई खाश व्यवस्था नहीं की गई थी।
जिसके कारण कही ना कही नगर पालिका परिषद के कार्यों को लोग कोसते नजर आए वही पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई थी NDRF की टीम को बाहर से बुलाया गया था और तैराक टिम भी नदी में गस्त लगाते हुए स्थिति पर नजर बनाए हुए थी ।




Comments
Post a Comment