अल्प प्रवास पर नागदा पहुंचे करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर का श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी द्वारा स्वागत किया गया




भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । सर्व समाज, किसान समाज, जनहित के मुद्दों पर समर्थन के लिए, शिवालय चौराहा बाईपास पर क्रेन से 50 फीट लंबी पुष्पमाला पहनाई महिदपुर रोड नाके पर परशुराम की तस्वीर भेंट की भेंट की, 




नागदा अल्प प्रवास पर नागदा पहुंचे राष्ट्रीय करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर का नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। 




राष्ट्रीय परशुराम सेवा युवा वाहिनी के तत्वावधान में बाईपास स्थित शिवालय पर 50 फीट लंबी व 150 किलो वजनी फूल माला क्रेन द्वारा सांकेतिक पहनाकर ढोल के साथ भव्य स्वागत किया गया। 




नीरज शर्मा, राहुल शर्मा, संगठन के जिला संयोजक निलेश मेहता, संतोष शर्मा, हेमंत तिवारी, अवधेश पुरोहित,हिमांशु शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, आशीष उपाध्याय, परशुराम सेना महिला मंडल अध्यक्ष वर्षा मेहता शाहिद बड़ी संख्या में जनमानस मौजूद रहे। इसके उपरांत महिदपुर रोड नाके पर राकेश शर्मा टूटिया खेड़ी से परशुराम सैनिकों के साथ समीप स्थित शिव मंदिर पर पूजन अर्चना कर होने के बाद आराध्य परशुराम देव की तस्वीर भेंट की गई। 




प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान ने भी पुष्पमाला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।  जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि वह केवल क्षत्रिय समाज के ही नहीं वरन सर्व समाज के लिए जनहित के मुद्दों की सदैव मांग के लिए प्रयासरत रहेंगे क्योंकि क्षत्रिय समाज की मांगे सर्व समाज की मांगे हैं, क्षत्रिय समाज के नैतिक मूल्य अनुसार समस्त समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्पित है। 




इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के करणी सेवा नगर अध्यक्ष सुमेर सिसोदिया रवि सिंह राणावत सहित बड़ी संख्या में करणी सैनिक तथा परशुराम सैनिक मौजूद रहे। जानकारी आशीष उपाध्याय ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन