थाना नागदा पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत कन्या शाला विद्यालय में छात्राओं को किया गया जागरूक




भारत सागर न्यूज/उज्जैन। आज दिनांक 03.11.2025 को थाना प्रभारी थाना नागदा द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत कन्या शाला स्कूल नागदा में छात्राओं को संबोधित किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी महोदय ने बालिकाओं को सुरक्षा, जागरूकता एवं आत्मविश्वास से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बताईं।




बातचीत के दौरान छात्राओं को बताया गया कि —

किसी भी अनजान व्यक्ति से बातचीत या संपर्क करते समय सावधानी बरतें, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय फेक अकाउंट से बचे किसी भी तरह के बहकावे अथवा लालच में ना आए। अपने जीवन से जुड़ी हर बात अपने माता-पिता से साझा करें किसी भी समस्या  के आने पर घबराएं नहीं उसे अपने माता-पिता और गुरुओं को बताएं तथा पुलिस को बताएं।




और सबसे महत्वपूर्ण बात, पुलिस से कभी न डरें, क्योंकि पुलिस हमेशा नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए ही है। थाना प्रभारी ने बालिकाओं को अपने अधिकारों और आत्मरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणादायक संदेश दिए। 




कार्यक्रम के अंत में बालिकाओं ने भी उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और पुलिस अधिकारियों से संवाद किया।थाना नागदा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों और नागरिकों में विश्वास, सुरक्षा और सहयोग की भावना को मजबूत बनाना है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन