पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धैय कैलाश जोशी की पुण्यतिथि पर किया नमन..
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या(संजू सिसोदिया ) । राजनीति के संत पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय पंडित कैलाश जोशी के षष्ठम् पुण्यस्मरण पर क्षैत्रिय एवं नगरीय नेताओं द्वारा समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धैय जोशी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको विनम्र पुष्पांजलि अर्पित की । श्रद्धांजलि देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण चौधरी ने कहा कि कैलाश जोशी एक कृषक नेता, दलित और पीड़ितों के मसीहा तथा भारतीय जनता पार्टी संगठन के एक दीप-स्तंभ हैं, जो साथियों और युवा वर्ग को सदा अपने जीव आईन q QQ न से प्रेरित करते रहते हैं ।
कैलाश जोशी ने विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर सत्ता और सत्ता से बाहर रहकर पार्टी संगठन को सर्वोपरि साबित किया जो युवा पीढ़ी के लिए एक सन्देश हैं । श्रद्धैय जोशी को राजनैतिक संत की उपाधि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 17 मई 1981 को बागली के गांधी चौक में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित जोशी को कार भेंट करने के अवसर पर दी थी । पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय सिंह शक्तावत, बाबूलाल शर्मा आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बापूलाल धौसरिया ने किया एवं आभार पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवान सिंह उदावत ने माना ।
उपरोक्त अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रमेशचन्द्र जायसवाल, जगदीश यादव, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री, पार्षद महेंद्र यादव, मनोज जोशी, दुलीचंद कुंभकार, सत्यनारायण तंवर, पार्षद विनोद जोशी, मनोज कारपेंटर, शाकिर मंसूरी, गोपाल बाली, अजय ठाकुर, चरण दास बैरागी, ओमप्रकाश नायक, धीरज सिंह सेंधव, पंकज पाठक, राकेश पुन्यासी, अमित व्यास, पंडित आर्य भूषण शर्मा, करीम खान, कमल सोलंकी, पंडित रितेश जोशी आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे



Comments
Post a Comment