प्रसिद्ध छायाकार तेजकुमार शर्मा का निधन
भारत सागर न्यूज/संजू सिसोदिया/हाटपीपल्या । नगर के नया बाजार निवासी स्वर्गीय पंडित राधेश्याम शर्मा के सुपुत्र, पंडित बाबूलाल शर्मा के भतीजे, शिक्षक पंडित अनिल शर्मा के ज्येष्ठ भ्राता,
पंडित अमन शर्मा के पिता एवं पंडित अनुज शर्मा के ताऊजी भारत फोटो स्टूडियो के संचालक, उपाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज युवा परीषद् तेज कुमार (तेजेन्द्र) शर्मा का निधन हृदयाघात से हो गया । जिनका अंत्येष्टि संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम पर हुआ ।
नगर के प्रबुद्ध गणमान्य लोग अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए । एवं सर्व ब्राह्मण समाज युवा परिषद् तथा नगर की समस्त धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक संस्थाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।



Comments
Post a Comment