गुना से संत रामपाल जी के अनुयाई गोलू दास ने पैसे से भरा हुआ पर्स लौटाया...




भारत सागर न्यूज/गुना( संजू सिसोदिया )। जिले के बरखेड़ा गिर्द के रहने वाले संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई गोलू दास ने आज ईमानदारी की एक अनोखी मिसाल पेश की। भगत गोलू दास ने बताया में अपने गांव से गुना जा रहा था रास्ते में मुझे एक पॉकेट पर्स मिला पर्स में डॉक्यूमेंट और 11500 रूपए थे।



रास्ते में मिला पर्स को उठाकर अपने पास रख लिया और क्षेत्रीय थाना बजरंगगढ़ जाकर जिस व्यक्ति का पर्स था उसे संपर्क किया यह पर्स हेमंत धाकड़ पुत्र विक्रम धाकड़ ग्राम खिरिया निवासी का था। आसपास के लोगों ने गोलू दास जी के इस नेक कार्य की सराहना की और उनकी ईमानदारी को प्रेरणादायक बताया।



यह घटना इस बात का प्रमाण है कि सच्चाई और ईमानदारी आज भी जिंदा है। हेमंत धाकड़ ने भगत गोलू दास को धन्यवाद दिया भगत गोलू दास ने हेमंत धाकड़ को संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक गीता तेरा ज्ञान अमृत भेंट की गोलू दास की ईमानदारी हमें यह सिखाती है।



कि सच्चाई और ईमानदारी आज भी हमारे समाज में मौजूद है। उनकी इस नेक कार्य ने न केवल हेमंत धाकड़ को राहत पहुंचाई, बल्कि यह भी दिखाया कि संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई किस प्रकार समाज के लिए एक अच्छी मिसाल पेश कर सकते हैं।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....