देवास पुलिस ने किया ₹ 1.25 करोड़ की सनसनीखेज चोरी का 24 घण्टें मे खुलासा
प्रेस नोट दिनांक 27.10.2025 • छतरपुर निवासी सराफा कारोबारी के मुनीम के साथ अज्ञात बदमाशों ने की थी घटना कारित । • धार पुलिस से सक्रिय समन्वय स्थापित कर एक आरोपी को किया 100 किमी दूर धरमपुरी से गिरफ्तार,चोरी गई ₹ 1.25 करोड़ की सम्पूर्ण धनराशि जप्त । भारत सागर न्यूज/देवास। दिनांक 25.10.2025 को फरियादी आशीष गुप्ता निवासी नौगांव जिला छतरपुर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय देवास पर उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन दिया गया जिसमें उन्होने बताया कि अपने मुनीम नितेश कुमार सेन को दिनांक 16.10.2025 को दीपावली के मौक़े पर सोने-चांदी की खरीदी हेतु रात्रि लगभग 10 बजे महाकाल बस से 1.25 करोड़ रूपए लेकर इंदौर रवाना किया गया था । उक्त बस दिनांक 17.10.2025 को प्रातः लगभग 5:30 बजे थाना सोनकच्छ क्षेत्रान्तर्गत स्थित पप्पू एंड पप्पू रिसोर्ट पर रूकी । जहां मुनीम नितेश कुमार सेन फ्रेश होने के लिए बस से उतर गया व जब वापस बस में आया तो देखा की उसका पैसो से भरा बैग उसकी सीट पर न होकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी करने के उपरान्त सफेद रंग की महिंद्रा XUV-300 से रवाना हुए है । घटना की गंभीरता को देखते हुए अत...