Posts

देवास — यूरिया के टोकन न मिलने पर किसानों का चक्काजाम

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में मंडी गेट पर सोमवार सुबह उस समय हंगामा हो गया, जब यूरिया खाद के टोकन समय पर नहीं मिलने से नाराज़ किसानों ने चक्काजाम कर दिया। किसान सुबह से लाइन में लगे थे, लेकिन टोकन नहीं मिलने पर उन्होंने सड़क पर बैठकर विरोध शुरू कर दिया। विरोध बढ़ने पर सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई और यातायात प्रभावित हो गया। CUT TO: किसानों का विरोध, सड़क पर बैठी भीड़, पुलिस की मौजूदगी किसानों का कहना था कि वे कई घंटों से इंतजार कर रहे थे, लेकिन टोकन वितरण बंद होने से उन्हें मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा। मामला बढ़ता देख बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी मौके पर पहुँचे और किसानों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराया। बातचीत के बाद 150 से ज्यादा किसानों को 27 नवंबर की तारीख वाले टोकन जारी किए गए। वहीं जिन किसानों के पास पुराने टोकन थे, उन्हें चार बोरी यूरिया उपलब्ध कराई गई। बाकी किसानों को भी उनकी तारीख के अनुसार नए टोकन दे दिए गए। अधिकारियों का कहना है कि टोकन वितरण की अव्यवस्था अब ठीक कर दी गई है।

महाकाल मंदिर में भजन संध्या: मारीशस के कलाकारों ने भजनों से बांधा समा, श्रद्धालु झूमे

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । श्री महाकालेश्वर मंदिर मे भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मारीशस से आयें कलाकारों ने आकर्षक भजनों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को मुंबई निवासी जीवन भाई पढेरिया द्वारा शिव गंगा भजन संध्या का आयोजन किया गया।  जिसमें मारीशस में रहने वाले भारतीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शिव भजन की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। बता दें कि भजन मंडली द्वारा देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में भजन संध्या के माध्यम से भजन की प्रस्तुति दी जा रही है।  भजन संध्या के आयोजक जीवन भाई पढेरिया ने बताया कि भजन मंडली द्वारा महाकाल मंदिर में भजन संध्या किये जाने का अनुरोध पिछले लंबे समय से किया जा रहा था। इस पर मन्दिर समिति से चर्चा कर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मन्दिर के पुजारी पंडित राजेश शर्मा का पूरा सहयोग मिला।

देवास में यूरिया खाद के टोकन को लेकर किसानों का चक्काजाम

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । देवास में सोमवार सुबह यूरिया खाद के टोकन समय पर नहीं मिलने से नाराज़ किसानों ने मंडी गेट के बाहर चक्काजाम कर दिया। सुबह से लाइन में लगे किसानों ने अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए सड़क पर बैठकर विरोध शुरू कर दिया। इससे शहर के इस हिस्से में यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलने पर बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी मौके पर पहुँचे और किसानों से बात की। समझाइश के बाद किसान सड़क से हटे और स्थिति सामान्य हो सकी। पुलिस और विभागीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद 150 से अधिक किसानों को 27 नवंबर की तारीख वाले टोकन जारी किए गए। जबकि पुराने टोकन वालों को चार बोरी यूरिया प्रदान की गई। अधिकारियों ने बताया कि टोकन वितरण में हुई अव्यवस्था को ठीक कर दिया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धैय कैलाश जोशी की पुण्यतिथि पर किया नमन..

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या(संजू सिसोदिया ) । राजनीति के संत पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय पंडित कैलाश जोशी के षष्ठम् पुण्यस्मरण पर क्षैत्रिय एवं नगरीय नेताओं द्वारा समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धैय जोशी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको विनम्र पुष्पांजलि अर्पित की । श्रद्धांजलि देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण चौधरी ने कहा कि कैलाश जोशी एक कृषक नेता, दलित और पीड़ितों के मसीहा तथा भारतीय जनता पार्टी संगठन के एक दीप-स्तंभ हैं, जो साथियों और युवा वर्ग को सदा अपने जीव आईन q QQ न से प्रेरित करते रहते हैं ।  कैलाश जोशी ने विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर सत्ता और सत्ता से बाहर रहकर पार्टी संगठन को सर्वोपरि साबित किया जो युवा पीढ़ी के लिए एक सन्देश हैं । श्रद्धैय जोशी को राजनैतिक संत की उपाधि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 17 मई 1981 को बागली के गांधी चौक में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित जोशी को कार भेंट करने के अवसर पर दी थी । पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय सिंह शक्तावत, बाबूलाल शर्मा आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बापूलाल ...

जिले में एसआईआर के तहत मतदाता गणना पत्रक डिजिटलाइजेशन कार्य 66.27 प्रतिशत पूर्ण

Image
  जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास ----------- (मतदाता सूची के विशष गहन पुनरीक्षण) ----------- - विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सोनकच्‍छ में 74.41, देवास में 51.25, हाटपीपल्‍या में 72.96, खातेगांव में 68.19 और बागली में 68.27 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन कार्य हुआ। भारत सागर न्यूज/देवास, 24 नवंबर 2025। जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। एसआईआर के तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण, फॉर्म का डिजिटलाइजेशन सहित अन्य कार्य कर रहे हैं। जिले में अबतक 66.27 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन का कार्य हो गया है।  जिले में अभी तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सोनकच्‍छ में 74.41 प्रतिशत, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र देवास में 51.25 प्रतिशत, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हाटपीपल्‍या में 72.96 प्रतिशत, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खातेगांव में 68.19 प्रतिशत और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बागली में 68.27 प्रतिशत मतदाता गणना पत्रक डिजिटलाइजेशन कार्य पूर्ण हो गया है।  एसआईआर कार्य के तहत जिले में मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्‍प डेस्‍क स्‍थापित किये गये है। जिले की पांचों विधानसभा निर...

अजाक्स की प्रांतीय साधारण सभा संपन्न जे.एन.कांसोटिया व वरिष्ठगणों का हुआ सम्मान

Image
- संतोष वर्मा (आईएएस) म.प्र.अजाक्स के नए प्रांताध्यक्ष चुने गए व पूर्व प्रांताध्यक्ष जे.एन.कांसोटिया म. प्र. के संरक्षण चुने गए तथा प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन। - आरक्षण बैकलॉग व सामाजिक न्याय के मुद्दों पर तीखी चर्चा सरकार को चेतावनी। भारत सागर न्यूज/देवास।  मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति - जनजाति अधिकारी, कर्मचारी संघ अजाक्स की प्रांतीय साधारण सभा भोपाल में संपन्न हुई। जिसमें अजाक्स देवास जिला अध्यक्ष आरआर हरियाले, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सीमा चौहान के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। तथा विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की।  कार्यकम का शुभारंभ संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं धरती आभा बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सभा में अध्यक्ष जे.एन.कांसोटिया व अन्य वरिष्ठगण को शाल, श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। संघ प्रवक्ता विजयशंकर श्रवण व निर्मला पाटिल ने अभिनंदन पत्रों का वाचन किया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व किया गया। प्रांतीय महासचिव इंजी.एस. एल. सूर्यवंशी ने अजाक्स की 30 वर्षीय संघर्ष यात्रा आरक्षण अधिनियम ...

पाटीदार समाज का 27 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 6 फरवरी 2026 को होगा आयोजित

Image
- सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु कार्यकारिणी का किया गठन,,, भारत सागर न्यूज/देवास। पाटीदार समाज सामूहिक विवाह समिति देवास द्वारा आगामी 6 फरवरी 2026 को 27 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। विवाह योग्य युवक युवतियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन देवास में किया जाना है।  इस कार्य की व्यवस्था हेतु पाटीदार समाज की बैठक राजोदा रोड पर एक निजी इटरप्राइस पर संपन्न हुई। जिसमें नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष रूपचंद पाटीदार देवास, एवं कमल किशोर पाटीदार एवं कन्हैयालाल पाटीदार देवास को उपाध्यक्ष, नितिन राज पाटीदार देवास को सचिव,  डॉक्टर विमल कुमार पाटीदार देवास को कोषाध्यक्ष एवं रामचंद्र पाटीदार बुधासा को सह सचिव एवं मोहनलाल पाटीदार राजोदा को संगठन सचिव मनोनीत किया गया है।  बैठक में प्रेम भाई पटेल, डॉक्टर राजाराम पाटीदार, शंकर लाल बंगाली, कैलाश चंद्र बंगाली, विपिन पाटीदार, रमेश चंद्र पाटीदार,प्रेम नारायण पाटीदार, महेंद्र पाटीदार अंकित बडिया सहित समाज अन्य स्वजातीय बंधुओ ने हिस्सा लिया एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन को संपन्न करने का संकल्प पारित किया गया।...

नर्सिंग ऑफिसर द्वारा आदेश का उल्लंघन, आदेश के 12 दिन बाद भी नही बदला कार्य स्थल

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोठा द्वारा जारी कार्यालयीन आदेश के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर नेहा मालवीय की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डबलचौकी में स्थानांतरित कर दी गई।  यह आदेश दिनांक 12 नवम्बर को जारी किया गया। आदेश जारी होने के 12 दिन बीतने के बाद भी नर्सिंग ऑफिसर नेहा मालवीय ने अपना कार्यस्थल नही बदला और वे अभी भी बरोठा स्वास्थ्य केन्द्र में अपनी सेवा दे रही है।  जबकि आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया कि कार्य सुविधा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है, तथा श्रीमती मालवीय को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल पीएचसी डबलचौकी में उपस्थित होकर कार्यभार ग्रहण करें। उक्त आदेश अगले दिन 13 नवम्बर से से ही प्रभावी हो गया। लेकिन आदेश की अवहेलना करते हुए श्रीमती मालवीय ने डबलचौकी में कार्यभार नहीं संभाला।

अयोध्या राम मंदिर की पूर्णता पर सांसद कार्यालय में भव्य संगीतमय सुंदरकांड आज

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। सदियों से संजोया गया सनातन समाज का स्वप्न साकार हुआ। अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य स्वरूप की पूर्णता एवं कलश स्थापना मंगलवार को होने जा रही है जिसकी पूर्व संध्या पर श्रद्धा और उत्साह का विशेष आयोजन देवास में किया जा रहा है।  सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के सिविल लाइन स्थित सांसद कार्यालय पर आज सोमवार सायं 6 बजे से भव्य संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन रखा गया है, जिसमें नगर के सभी सनातनी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया गया है। आयोजन की विशेषता यह है कि श्री राम मंदिर की पूर्णता को समर्पित यह कार्यक्रम भक्तिमय संगीत, राम भक्ति और धार्मिक वातावरण से ओतप्रोत रहेगा।  श्रद्धालुजन सुंदरकांड पाठ के माध्यम से प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे। नगर के समस्त श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आध्यात्मिक क्षण का भागीदार बनने की अपील की है।

नवागत जिला समन्वयक श्रीमती यादव ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की क्लास का निरीक्षण किया

Image
- पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश,,, - जल संचय अभियान में सभी छात्रों को बोरी बंधान बनाकर जल संचय का किया  आह्वान,,,, भारत सागर न्यूज/देवास। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बागली द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की साप्ताहिक कक्षा में रविवार को नवागत जिला सामान्यक सुप्रिती यादव वर्मा द्वारा कक्षा का निरीक्षण किया।  जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को बीएसडब्लूयु एवं एमएसडब्लूयु की क्लास में प्रति रविवार उपस्थित होकर सामाजिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने हेतु जोर दिया।  जिसमें जन अभियान परिषद द्वारा जल संचय अभियान अंतर्गत बोरी बंधान करने हेतु कहा। इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय बागली में पौधा रोपण भी किया एवं छात्र छात्राओं से पर्यावरण संरक्षण हेतु त्रिवेणी रोपण करने हेतु कहा।  कार्यक्रम के दौरान शासकीय महाविद्यालय बागली के सीएमसीएलडीपी के प्रभारी डॉ राम अवतार जगनेरी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेश सोलंकी ने किया। आभर राजेंद्र सिंह सेंधव द्वारा किया गया इस अवसर पर परामर्शदाता गोकुल राठौर अशोक भाटी एवं अवधेश शर्मा उ...

इटावा: राम मंदिर गेट के पास युवक की बेरहमी से पिटाई, गंभीर हालत में इंदौर रेफर

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। इटावा के राम मंदिर गेट के पास एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हमले में घायल युवक गिरीश राठौर के पैर की हड्डी टूट गई, जिसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे इंदौर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 टीम मौके पर पहुँची और टीम की तत्परता से घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी।

यूनिटी मार्च पदयात्रा का स्वागत कर राष्ट्रीय एकता संकल्प को सशक्त बनाने का किया आह्वान

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा भारत की अखंडता, एकजुटता और संगठन भावना के प्रतीक महान राष्ट्रनायक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती पर शनिवार को सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में यूनिटी मार्च पदयात्रा निकाली गई।  पदयात्रा का टीम सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी के रवि सांगते भैय्याजी (गौ रक्षा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष) के नेतृत्व में तीन बत्ती चौराहा पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।के सांगते ने बताया कि यात्रा में शामिल देवास-शाजापुर सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, जिला महामंत्री राजेश यादव, विश्वामित्र आवार्डी सुदेश सांगते, मनीष जैन, महेश चौहान सहित समस्त जनप्रतिनिधि अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं,  खिलाड़ी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों का गौर रक्षा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सांगते, आनंद सांगते, पंकज खरे, गणेश सांगते, जय नारायण उज्जैनी, कान्हा रावत, तपन योगी, राहुल भाटी आदि ने मार्च पदयात्रा का स्वागत करते हुए इस राष्ट्रीय एकता संकल्प को सशक्त बनाने का आह्वान किया। इस पदयात्रा में हजारों की संख्या...

“नारायण सेवा ही ईश्वरीय सेवा: मां चामुंडा सेवा समिति का कंबल वितरण व गो सेवा कार्यक्रम”

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा संतों के सानिध्य में भोलेनाथ मंदिर स्थित गोशाला में गोमाता की पूजा-अर्चना, आरती कर गो भक्तों व जरूरतमंदों, दिव्यांगों को स्वामी रामनारायणजी महाराज, ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी, पूर्णानंद जी महाराज, गोपालदास महाराज टिगरिया गोगा के सानिध्य में संत मदनमोहन दासजी, गो सेवकों धर्मदास व जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र, कंबल वितरित किए गए।  साथ ही गरीब बस्तियों में जाकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनील व्यास, रामाश्रय मिश्रा, नारायण व्यास, नरेंद्र मिश्रा थे। बैंक नोट प्रेस जेजीएम विवेक सिंह, गणेश कुमार, अनिल कुमार, अभिराज सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा, कि नारायण सेवा ईश्वरीय सेवा के समान होती है।  सेवा ही परमो धर्म है, जिसको मां चामुंडा सेवा समिति साकार कर रही है। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी, प्रताप सिंह मेहता, उम्मेद सिंह राठौड़, इंदरसिंह गौड़, शशिकांत गुप्ता, दिनेश सांवलिया, अभिषेक अवस्थी, केके गर्ग, अशोक चौहान, आशुतोष सो...

दर्दनाक हादसे के बीच मानवता की मिसाल:भाइयों ने दिखाई बहादुरी, दो की बचाई जान

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। विकास नगर ब्रिज पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सडक़ हादसे में जहाँ अधिकांश लोग घटनास्थल से दूरी बनाए हुए थे, वहीं देवास के दो भाइयों अनुज प्रजापति और रोहित प्रजापति ने अद्वितीय साहस और मानवता का परिचय देते हुए घायलों की मदद के लिए आगे कदम बढ़ाए। विकास नगर ब्रिज पर दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल होकर सडक़ पर पड़े थे। उसी दौरान वहाँ से गुजर रहे अनुज और रोहित प्रजापति ने स्थिति को समझते हुए तुरंत सहायता का जिम्मा संभाला। दोनों ने एक ऑटो की मदद लेकर घायलों को जिला चिकित्सालय पहुँचाने का निर्णय लिया। चलते ऑटो में रुकी साँसें, अनुज ने दिया ‘जीवनदान’ अस्पताल की ओर ले जाते समय एक घायल की साँसें अचानक थमने लगीं। यह देखकर अनुज प्रजापति ने बिना समय गँवाए तुरंत सीपीआर देना शुरू कर दिया। उनकी तत्परता और सही तरीके से दिए गए सीपीआर के कारण घायल युवक की साँसें फिर से चल पड़ीं और उसकी जान बच गई। रोहित ने संभाला ट्रैफिक, बनाया उपचार का रास्ता            इस बीच हादसे के कारण ब्रिज पर लंबा जाम लग गया था, जिससे घायलों को अस्पताल पहुँचाना मुश्किल हो र...