Posts

श्रीमती पांचूबाई बीरमा जी जाट शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय में गरिमामय पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

Image
भारत सागर न्यूज /विजेंद्र नागर/सोनकच्छ । श्रीमती पांचूबाई बीरमा जाट शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय में विद्यार्थियों के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सहशैक्षणिक उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के पूजन के साथ की गई, जिसमें अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सी एल पेठारी (विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी) उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में समाज सेवी लक्ष्मीनारायण जाट, सज्जन सिंह मालवीय, दिनेश कारपेंट तथा नयना पाठक मंचासीन रहे। विद्यालय के स्टाफ द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।एवं  प्राचार्य चंद्रकांता बेस ने अतिथियों का शब्दों से स्वागत किया। लक्ष्य निर्धारण पर प्रेरक संदेश अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य का निर्धारण अत्यंत आवश्यक है। बिना लक्ष्य के परिश्रम दिशाहीन हो जाता है। विद्यार्थियों को अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार लक्ष्य तय कर समयबद्ध योजना, निरंतर मेहनत और ...

251 नवविवाहित जोड़ों को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया आशीर्वाद

Image
- भागवत कथा के सप्तम दिवस सुदामा चरित्र के साथ हुआ भव्य विश्राम, भारत सागर न्यूज/देवास। श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के सप्तम एवं अंतिम दिवस पर सुदामा चरित्र के भावपूर्ण प्रसंग के साथ कथा का विधिवत विश्राम हुआ। इस अवसर पर आयोजन स्थल श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता के अद्भुत संगम का साक्षी बना। कथा के समापन अवसर पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 251 वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया गया।  मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवविवाहित जोड़ों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया एवं सभी को सुखी, समृद्ध एवं संस्कारमय दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में समरसता, सेवा और भारतीय संस्कृति के मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं।  महामंडलेश्वर 1008 उत्तम स्वामी महाराज ने सभी नवविवाहित जोड़ों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वचन प्रदान किए। उन्होंने सुदामा चरित्र का उल्लेख करते हुए सच्ची मित्रता, भक्ति और त्याग का संदेश दिया। इस आयोजन का नेतृत्व श्री हरि कृष्ण मानव सेवा गौ संस्थान देवास द्वारा किया गया।  संस्थान के संस्थापक एव...

नगर कीर्तन में मंगलनाम साहेब साध संगत के साथ हुए शामिल

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। श्री गुरुसिंघ सभा द्वारा गुरु गोविंदसिंहजी का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को श्री गुरूसिंघ सभा द्वारा नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब एबी रोड से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शुभारंभ स्थल गुरुद्वारा साहिब पर संपन्न हुआ।  इस दौरान सदगुरु कबीर आश्रम टेकरी देवास के सद्गुरु मंगलनाम साहेब भी साध संगत सहित नगर कीर्तन में हुए शामिल हुए। यह जानकारी सेवक वीरेंद्र चौहान ने दी।

लोटी स्कूल की प्राचीन चिमनी विस्फोट से गिराई गई।

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। लोटी स्कूल के पास बनी प्राचीन चिमनी को आज हटाया गया। विस्फोटक विशेषज्ञ शरद सरवटे की देखरेख में शाम को चिमनी को जमींदो ज किया गया।  बता दें कि माघव नगर रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित लोटी स्कूल परिसर में फ्लोर मिल हुआ करती थी। जिसकी 85 वर्ष पुरानी चिमनी थी। इसकी हालत दिनों दिन कमजोर होती जा रही थी और वह जजर अवस्था में आ चुकीं थीं और किसी भी दिन दुर्घटना का कारण बन सकती थी। इसको देखते हुए आज नगर निगम द्वारा चिमनी को हटाने की कार्यवाही की गई। इसके लिए विस्फोटक विशेषज्ञ शरद सरवटे की मदद ली गई। जिन्होंने सुबह चिमनी को हटाने का काम शुरू किया और शाम को विस्फोटक से चिमनी को जमींदोज कर दिया गया।इस दौरान क्षेत्र में यातायात को पूरी तरह से बंद रखा गया ।

251 जोड़ों का सामूहिक विवाह आज, मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे कन्यादान, कथा स्थल पर सुनेंगे मन की बात

Image
- भगवान सह-शुल्क भक्ति स्वीकार नहीं करते, भक्ति पूर्ण समर्पण से होनी चाहिए- संत उत्तम स्वामी,,, - क्षिप्रा तट पर धर्म और संस्कार का महाकुंभ,,, भारत सागर न्यूज/देवास। सनातन धर्म के प्रति समर्पण का भाव बना रहे, यही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का वास्तविक मर्म है। श्रीमद्भागवत कथा जीवन के ज्ञान का भान कराने वाली, भक्ति से जोडऩे वाली और मुक्ति का मार्ग दिखाने वाली कथा है। श्रीमद्भागवत कथा पांच हजार वर्ष पहले पहली बार स्वामी शुकदेव ने महाराजा परीक्षित को मृत्यु के भय से अभय करने के लिए सुनाई थी।  तबसे यह कथा कोटि-कोटि सनातन धर्मावलंबियों की मुक्ति का माध्यम बन रही है। उक्त उद्गार मां शिप्रा के पावन तट पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिवस  श्री श्री 1008  उत्तम स्वामी ने कहें।  श्री हरि कृष्ण मानव गौ सेवा संस्थान के संस्थापक एवं विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने बताया कि रविवार को कथा की पूर्णाहुति होगी।  पूर्णाहुति पश्चात क्षिप्रा तट पर 251 विवाह जोड़ों का भव्य सामूहिक विवाह समारोह संपन्न होगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव स्व...

देवास के पांच खिलाड़ियों का खेलो इंडिया बीच गेम के लिए चयन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास के पांच खिलाड़ियों का खेलो इंडिया बीच गेम के लिए चयन हुआ है। दमन-दीव में आयोजित दूसरी खेलो इंडिया बीच गेम, जो कि घोघला बीच, दीव में दिनांक 5 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है, के लिए यह चयन किया गया है।  पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख ने बताया कि दूसरी खेलो इंडिया बीच गेम में मध्यप्रदेश के 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। मध्यप्रदेश दल में देवास के अंतरराष्ट्रीय रैफरी अभय श्रीवास को खेलो इंडिया बीच गेम के निर्णायक दल में शामिल किया गया है। वहीं देवास के पांच खिलाड़ियों का चयन लखनऊ (उत्तरप्रदेश) में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।  देवास के चयनित खिलाड़ी भूमिका जैन (टुंगल इवेंट्स), दिशा रेड्डी, जागृति योगी, हर्ष जायसवाल एवं प्रांजल बुडानिया (गांडा इवेंट्स) में भाग लेंगे। खिलाड़ियों के चयनित होने पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल और देवास के सभी पदाधिकारियों, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधीर सोमानी, संस्था उपाध्यक्ष प्रमोद डोंगलिया, कोषाध्यक्ष संदीप जाधव, तथा ...

नागदा पुराना बस स्टेण्ड पर मनाया जाएगा कांग्रेस का 141वां स्थापना दिवस कार्यक्रम सफल बनाने की अपील

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा । 28 दिसम्बर 2025 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 141वां स्थापना दिवस जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश परजार के मुख्य आतिथ्य, विधायक दिनेश जैन बोस के विशेष आतिथ्य व पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में प्रातः 11.30 बजे पुराना बस स्टेण्ड नागदा पर मनाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष जीवन ढोला पाटीदार एवं राधेश्याम चन्द्रवंशी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर 1885 को हुई थी तथा कांग्रेस ने ही देश की स्वत्रंतत्रा के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी आजादी के पहले व आजादी के बाद कांग्रेस का देश की उन्नति, विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और इसी ऐतिहासिक अवसर की स्मृति में 141वां स्थापना दिवस नागदा में मनाया जा रहा है तथा इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसियों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील वरिष्ठ कांग्रेसी बाबुदादा गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द भरावा, जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह पंवार, पीसीसी सदस्य अनोखीलाल सोलंकी, राधे जायसवाल, धारासिंह सूरेल, युकां विधानसभा अध...

अटल मेले का लुफ्त उठाया स्नेह के बौद्धिक दिव्यांगजनों ने

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा।  भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 7 दिवसीय अटल मेले में स्नेह संस्था के विशेष बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए झूले, चकरी रेलगाड़ी एवं क्रिकेट, बैडमिंटन आदि खेलों का आनंद लिया । इस अवसर पर स्नेह संस्था के संस्थापक पंकज मारू ने बताया कि बौद्धिक दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें विशेष शिक्षा के साथ-साथ समय-समय पर सामाजिक एवं सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण कराया जाता है इससे बच्चों की सामाजिक समझ, आत्मविश्वास एवं बौद्धिक क्षमता में सकारात्मक वृद्धि होती है । उन्होंने बताया कि जब बच्चे समुदाय में अपनी पसंद के अनुसार गतिविधियों का चयन करते हैं तो उनमें आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का विकास होता है । ये सभी व्यवहारिक कौशल केवल कक्षा के माध्यम से सिखाना संभव नहीं है । समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी से आमजन का दृष्टिकोण भी सकारात्मक बनता है और दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ती है ।  अटल मेला भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर विशेष बच्चों ने विभिन्न व्यंजनों का आनंद उठाया और झूले, चकरी, रेलगा...

नगर पालिका उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया।

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा । नागदा नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष के खिलाफ जिला कलेक्टर महोदय को 12 पार्षदो के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कल दिनांक 26/12/2025 को स्वयं पार्षदो ने कलेक्टर रोशन कुमार सिंह को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दिया गया। नगर पालिका नागदा के उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पार्षदो ने इसलिए पेश किया गया कि वर्ष 20 जुलाई 2022 में 22 पार्षदो को नागदा की जनता अपार जन समर्थन से भाजपा को निर्वाचित किया।  वो निर्वाचित होने की वजह श्रीमती विमला चैहान पूर्व अध्यक्ष, श्रीमती शोभा यादव पूर्व अध्यक्ष, गोपाल यादव पूर्व अध्यक्ष, राजेन्द्र अवाना पूर्व अध्यक्ष, अशोक मालवीय पूर्व अध्यक्ष सभी का स्वर्णिम कार्यकाल रहा नतीजा भाजपा की परिषद 22 पार्षदो के साथ बहुमत में आई लेकिन 3 वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो रहा है हमने सड़क, शुद्ध पेयजल, साफ सफाई के मुद्दे पर चुनाव जीता। वर्तमान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की कार्यप्रणाली इन तीनो मुद्दो पर असफल रही। सड़को की क्या हालात है हमारे शहर को अशुद्ध पेयजल पिलाया जा रहा, फिल्टर प्लांट जैसे चीज बन्द पड़ी हमारे शहर में सफाई का हालात क्या है वो किसी से छूपा नहीं है ...

म ० प्र० मे नागदा शहर निवेश के लिये सबसे उपयुक्त शहर विकास के पंख नागदा मे भी लगना चाहिये -

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा। म ० प्र० के उर्जावान मुख्यमंत्री श्री मोहन जी यादव म० प्र० को सम्पनन सुखद और सांस्कृति म० प्र० बनाए जाने दीर्घकालीन लक्ष्य प्राप्ति के लिये निरन्तर प्रदेश मे चहुमुखी औघोगिक विकास के लिये प्रयत्नशील है  वेसे भी  मध्यप्रदेश में इन दिनो निवेश को लेकर सुर्खियो मे बना हुआ  इस सुर्खियो के यजमान है म.प्र. के उर्जावान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव। प्रदेश को समृद्धि और विकसित प्रदेश की कतार में सबसे आगे की पंक्ति में खड़ा करने का जुनून लेकर मुख्यमंत्री डा ० यादव के नेतृत्व मे लगातार कार्यक्रम गतिमान है।  मुख्यमत्री निरन्तर निवेशको से मिल रहे है और उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे है। जिसमे बैंगलूरू,  कोलकाता, गुजरात और  सुदूर पूर्वोत्तर के असम में उनकी निवेशको से सार्थक चर्चाएँ व मुलाकातें हुई है। उधर इंग्लैण्ड, स्पेन और दुबई की उनकी यात्राएँ भी निवेशक के नजरिये से सफल रही है। पिछले दिनो कई बड़े औद्योगिक घराने म.प्र. की नीतियों से प्रभावित होकर यहां निवेश के लिए तत्पर है। म.प्र. के धार में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी जा चुकी ...

हिंदू सम्मेलन कार्यालय का विधिवत शुभारंभ, भारत माता की आरती के साथ हुआ आगाज़

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। नगर में आगामी 11 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले भव्य हिंदू सम्मेलन की तैयारियों ने गति पकड़ ली है। इसी क्रम में रामनगर बस्ती में सम्मेलन को सुचारु एवं सफल रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया।  रामनगर, तरानी कॉलोनी, पाचूनकर, तिलक नगर, पंचशील, रामनगर एक्सटेंशन, अनिल होम्स एवं आदर्श कॉलोनी को सम्मिलित कर गठित रामनगर बस्ती में यह कार्यालय कार्यक्रम संयोजक अशोक गुप्ता के निवास 117, रामनगर पर प्रारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर आचार्य लक्ष्मीनारायण तिवारी ने विधि-विधान से पूजन संपन्न कराया।  कार्यक्रम के दौरान नव-नियुक्त अध्यक्ष हरीश महाजन एवं अरविंद महाजन द्वारा भारत माता की पूजा-अर्चना एवं आरती कर कार्यक्रम का आध्यात्मिक शुभारंभ किया गया। वातावरण देशभक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत रहा। इस अवसर पर रामनगर बस्ती के वरिष्ठजन, मातृशक्ति के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वार्ड 25 के पार्षद मनीष सेन एवं वार्ड 24 की पार्षद श्रीमती ऋतु सवनेर की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

अब तक नहीं मिले खाचरोद जेल से फरार क़ैदी, खाचरोद जेल के अधिकारियों पर बड़ी कार्यवाही , 2 जेलर और एक प्रहरी सहित 3 को किया सस्पेंड।

Image
- मप्र जेल डीजी वरुण कपूर खाचरोद जेल पहुंचे और जेल प्रभारी नवीन नीमा और एक अन्य जेलर सहित एक प्रहरी को सस्पेंड किया है। भारत सागर न्यूज/नागदा-खाचरोद(उज्जैन)। उज्जैन जिले की खाचरोद तहसील की उप जेल से भाग 1 3 कैदियों के मामले में शुक्रवार को मध्य प्रदेश डीजी वरुण कपूर खाचरोद अप जेल पहुंचे उन्होंने घटनाक्रम की पड़ताल की वहीं जेल सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश भी दिए । आपको बता दे की 25 दिसंबर को शाम 5:30 के करीब तीन कैदी शातिर रूप जेल से फरार हो गए थे जिसमें से तीनों आरोपी हत्या और दुष्कर मामले में बंदी थे इसके बाद से उनकी तलाश जारी थी शुक्रवार को तीनों आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया था । इस बीच मध्य प्रदेश जेल बिजी वरुण कपूर खाचरोद पहुंचे थे उन्होंने कैदियों के भागने के संबंध में जानकारी ली अप जेल के कैदियों के भागने को जानकारी लेने के बाद उन्होंने मीडिया से प्रेस वार्ता की और मीडिया के सवालों का जवाब दिया तब उन्होंने बताया कि हमने खाचरोद जेलर नवीन नीम के साथ नीमच जेल के सहायक अधीक्षक मनोज कुमार चौरसिया और जेल प्रहरी रितेश कटारिया को भी निलंबित किया है । मनोज कुमार का स्थान किया गया था ...