श्रीमती पांचूबाई बीरमा जी जाट शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय में गरिमामय पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
भारत सागर न्यूज /विजेंद्र नागर/सोनकच्छ । श्रीमती पांचूबाई बीरमा जाट शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय में विद्यार्थियों के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सहशैक्षणिक उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के पूजन के साथ की गई, जिसमें अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सी एल पेठारी (विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी) उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में समाज सेवी लक्ष्मीनारायण जाट, सज्जन सिंह मालवीय, दिनेश कारपेंट तथा नयना पाठक मंचासीन रहे। विद्यालय के स्टाफ द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।एवं प्राचार्य चंद्रकांता बेस ने अतिथियों का शब्दों से स्वागत किया। लक्ष्य निर्धारण पर प्रेरक संदेश अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य का निर्धारण अत्यंत आवश्यक है। बिना लक्ष्य के परिश्रम दिशाहीन हो जाता है। विद्यार्थियों को अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार लक्ष्य तय कर समयबद्ध योजना, निरंतर मेहनत और ...