महादेव के श्रृंगार, सुंदरकाण्ड पाठ एवं महाआरती से की नववर्ष की अगवानी


देवास। नववर्ष 2020 की शुभ अगवानी, धार्मिक भक्ति भावना के साथ की गई। नेशनल यूनिटी ग्रुप द्वारा नववर्ष के आगमन की बेला में, एक दिन पूर्व मंगलवार को जीवनेश्वर महादेव का पूर्ण विधि विधान से आकर्षक श्रृंगार किया गया। मेंढ़की रोड़ पर मयूर पार्क में स्थित प्राचीन जीवनेश्वर महादेव मंदिर पर शिवजी के आकर्षक श्रृंगार के साथ ही पवन पुत्र हनुमान जी को चोला चढ़ाया जाएगा। तत्पश्चात भव्य सुंदरकांड का संगीतमय आयोजन हुआ, जिसमें भक्तजनों एवं माता-बहनों ने नृत्य कर भजन किया। सुंदरकांड पश्चात महाआरती हुई। भक्तिमय आयोजनो पश्चात माँ शारदा गार्डन में भक्तो ने भोजन प्रसादी गृहण की। इस अवसर पर ग्रुप के संस्थापक अनिलसिंह ठाकुर, संवरक्षक सुनीलसिंह ठाकुर, हटेसिंह दरबार, डीसी पाटीदार, मनोहरसिंह पटेल, सीताराम योगी, रवि दरबार, बंटी, गोवर्धन परमार, गोलू प्रजापत, अशोक जाट, पप्पू पटेल, बाबूलाल राठौड़, संतोष निगम, मनीष गिरी, गोस्वामी जसोदा, गुड्डी बाई, सुमित्रा बाई, सुगन भाई राजपूत, घना भाई चौधरी, सुशीला कुशवाहा, सीताबाई प्रजापत, मनोरमा बैरागी, ज्योति ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय