जिस विधायक के काम फोन पर हो जाते थे, अब लेटर पैड पर लिखने से भी नही हो रहे हैं !

सीहोर के आष्टा विधानसभा से विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय का अब नही रहा उतना रुतबा जो होना चाहिए।



आष्टा (रायसिंह मालवीय) - आष्टा विधानसभा से रघुनाथ सिंह मालवीय अब दूसरी बार विधायक रहने के बावजूद अब उनकी प्रशासनिक पकड़ कमजोर होने लगीं हैं।मामला यह है की पिछले दिनों एक भाजपा किसान नेता के साथ जावर तहसीलदार लाखन चौधरी ने कुछ अभद्रता की थी ऐसा बताया गया है।जिसकी कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय से शिकायत की गई थी की उक्त तहसीलदार को तत्काल जावर तहसील से हटाया जाए।विधायक जी ने भी सक्रियता दिखाते हुए तत्काल अपने लेटर पेड पर जिला कलेक्टर को लिख दिया की उक्त तहसीलदार को तत्काल जावर तहसील से हटाया जाएं इनका  व्यवहार सही नही है।वैसे विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय को सक्रिय विधायकों में गिना जाता हैं। वैसे विधायक जी को उनके समर्थक आष्टा का विकास पुरुष भी कहते हैं।वैसे तहसीलदार की कलेक्टर से  लेटर पेड़ पर शिकायत करें कोई ज्यादा दिन नहीं हुए हैं। पिछले माह की 17 तारीख को ही शिकायत की गई हैं। वैसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आष्टा में भाजपा में गुटबाजी चरम पर हावी है,कही एक गुट तहसीलदार के पक्ष में तो नही ? वैसे इस बात से इंकार भी नही कर सकते।




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय