सफाई मित्रों से आरती व भोजन कराकर भंडारे का आरंभ किया.....




भारत सागर न्यूज/देवास। संस्था श्री सिद्धेश्वर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उज्जैन रोड इटावा पर भंडारे का आयोजन किया गया। संस्था संयोजक मनीष डांगी ने बताया कि सर्वप्रथम प्रात: 11 बजे वार्ड क्रं. 8 के सफाई मित्रों एवं दरोगा द्वारा मातारानी आरती सम्पन्न कराई जाकर सभी को श्रीफल भेंटकर चरण वंदना की गई। तत्पश्चात सभी सफाई मित्रों को भोजन कराकर भण्डारा प्रारंभ किया गया। देवास की परम्परागत अनुसार माँ भगवती के विसर्जन चल समारोह के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा भंडारा आयोजित किया गया। 


प्रात: शुरू हुआ भण्डारा देर शाम तक चलता रहा। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। इस उपलक्ष्य में मुख्य रूप से अमन इंटरप्राइजेज के संचालक राजेश राठौड़, पार्षद राजन ठाकुर, दीपेश कानूनगो, प्रमोद डुंगलिया, राकेश राव पवार, हरीश शर्मा, दिनेश पोरवाल, सुरेंद्र पटेल, शैलेंद्र खत्री, बबलु पंचल, अनिल चौहान, विजय शर्मा, आदित्य दुबे, कमलेश राठौर, दिनेश पांचाल, यश शर्मा, मोनू ठाकुर, आयुष पोरवाल, आदित्य राठौर, अंकित गलपत, तिलक जायसवाल, हर्ष चडोकर, कुणाल, आशीष, दीपक, निखिल खाड़े, चंचल ठाकरे, अश्विन डांगी, आदर्श डांगी, हर्ष राठौर सहित संस्था के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर सफल आयोजन मे सराहनीय योगदान दिया। 













Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!