रतलाम जिले में 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत....


कुएं की बाउंड्री धंसने से हुआ हादसा, रात 1. 45 निकाले शव ...

बारिश से कमजोर हुई मिट्टी बनी हादसे की वजह, एसपी अमित कुमार भी पहुंचे घटनास्थल...




भारत सागर न्यूज/रतलाम।  मध्य प्रदेश  में लगातार हादसों का दौर  जारी वही आज रात्रि को जावरा के पास गड़गड़िया गांव में एक गहरा कुआं धसने से कुछ लोगों के अंदर दबने की सूचना मिली। 





वही खबर की सुचना मिलते ही ग्रामीणों द्वारा राहत बचाव कार्य चालू किया गया और सूचना मिलते ही मौके पर रतलाम ASP सहित जावरा SDM, CSP सहित तहसीलदार मौके पर लाइट लगाई गई और रेस्क्यू चालू किया गया और राहत और बचाव कार्य चलाया गया




मिली जानकारी के अनुसार आज रात्रि को रतलाम जिले के जावरा के पास गड़गड़िया गांव में एक गहरा कुआं धसने से कुछ लोगों के अंदर दबने की सूचना मिल रही है वही खबर की सुचना मिलते ही ग्रामीणों ,




द्वारा राहत बचाव कार्य चालू किया गया और सूचना मिलते ही मौके पर रतलाम ASP सहित जावरा SDM, CSP सहित तहसीलदार मौके पर लाइट लगाई गई और रेस्क्यू चालू किया गया और राहत और बचाव कार्य किया गया

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!