मप्र वक्फ बोर्ड ने बढ़ाया पारदर्शिता की ओर कदम, सेंट्रल बैंक खोलेगा सभी कमेटियों के खाते।
मप्र वक्फ बोर्ड का ऐतिहासिक फैसला: सभी वक्फ कमेटियों के बैंक खाते होंगे अनिवार्य। भा रत सग्गर न्यूज/भोपाल। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड ने वक्फ संपत्तियों से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल के निर्देशन में यह तय किया गया है कि राज्य की सभी 15,008 वक्फ कमेटियों के बैंक खाते अनिवार्य रूप से खोले जाएंगे। इस निर्णय के बाद वक्फ से संबंधित समस्त आर्थिक लेनदेन अब केवल बैंक खातों के माध्यम से होंगे, जिससे वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी। प्रदेश में लगभग 15 हजार वक्फ संपत्तियाँ पंजीकृत हैं, जिनके प्रबंधन का कार्य अलग-अलग स्थानीय वक्फ कमेटियों द्वारा किया जाता है। अब तक अधिकांश कमेटियाँ नकद लेनदेन के माध्यम से काम कर रही थीं, जिससे आर्थिक गड़बड़ियों और पारदर्शिता के अभाव की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। वक्फ बोर्ड द्वारा की गई गहन समीक्षा में यह तथ्य उजागर हुआ कि बिना बैंक खाता संचालन के किए जा रहे लेनदेन से न केवल अपारदर्शिता बढ़ रही थी, बल्कि बोर्ड को राजस्व की ...