Posts

Showing posts from July, 2025

मप्र वक्फ बोर्ड ने बढ़ाया पारदर्शिता की ओर कदम, सेंट्रल बैंक खोलेगा सभी कमेटियों के खाते।

Image
मप्र वक्फ बोर्ड का ऐतिहासिक फैसला: सभी वक्फ कमेटियों के बैंक खाते होंगे अनिवार्य।  भा रत सग्गर न्यूज/भोपाल।  मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड ने वक्फ संपत्तियों से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल के निर्देशन में यह तय किया गया है कि राज्य की सभी 15,008 वक्फ कमेटियों के बैंक खाते अनिवार्य रूप से खोले जाएंगे।  इस निर्णय के बाद वक्फ से संबंधित समस्त आर्थिक लेनदेन अब केवल बैंक खातों के माध्यम से होंगे, जिससे वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी। प्रदेश में लगभग 15 हजार वक्फ संपत्तियाँ पंजीकृत हैं, जिनके प्रबंधन का कार्य अलग-अलग स्थानीय वक्फ कमेटियों द्वारा किया जाता है।  अब तक अधिकांश कमेटियाँ नकद लेनदेन के माध्यम से काम कर रही थीं, जिससे आर्थिक गड़बड़ियों और पारदर्शिता के अभाव की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। वक्फ बोर्ड द्वारा की गई गहन समीक्षा में यह तथ्य उजागर हुआ कि बिना बैंक खाता संचालन के किए जा रहे लेनदेन से न केवल अपारदर्शिता बढ़ रही थी, बल्कि बोर्ड को राजस्व की ...

योग्यता है, इच्छाशक्ति है, फिर भी अवसर नहीं — डेंटल सर्जनों की पीड़ा बेआवाज़ क्यों?

Image
बेरोजगारी की मार झेल रहे डेंटल सर्जनों के समर्थन में उठी आवाज, सरकार से उचित स्थान देने की मांग।   भारत सागर न्यूज/देवास। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी एक गंभीर सामाजिक और आर्थिक समस्या बन चुकी है। इसी कड़ी में अब डेंटल सर्जन यानी बीडीएस डिग्रीधारकों की उपेक्षा को लेकर भी आवाज उठने लगी है।  भारतीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के देवास अध्यक्ष कैलाश वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वर्षों की कठिन पढ़ाई, प्रशिक्षण और परीक्षा प्रक्रिया के बाद भी डेंटल सर्जनों को रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं मिल पा रहे हैं।  यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और सरकार की बेरुखी से इस वर्ग के युवा हताश हैं। वर्मा ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार यह स्वीकार करती है कि प्रदेश में डॉक्टरों की भारी कमी है, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में, तो दूसरी ओर बीडीएस डिग्रीधारकों को स्वास्थ्य व्यवस्था में समुचित स्थान नहीं दिया जा रहा।  उन्होंने सवाल उठाया कि जब डेंटल सर्जन भी शरीर विज्ञान, प्राथमिक उपचार और सार्वजनिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन करते हैं, तो उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं में ...

पुलिस और खनिज विभाग की नजर इस डंपर पर क्यों पड़ी? जानिए अंदर की बात!

Image
बीनागंज में अवैध रेत परिवहन कर रहे डंपर पर पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई।  भारत सागर न्यूज/गुना। गुना जिले में अवैध रेत परिवहन और खनन गतिविधियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।  इसी कड़ी में सोमवार को बीनागंज क्षेत्र में अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे एक डंपर को पकड़ा गया। यह कार्रवाई खनिज विभाग और चांचौड़ा थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में जिलेभर में अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और चांचौड़ा एसडीओपी महेन्द्र गौतम के पर्यवेक्षण में यह संयुक्त कार्रवाई अंजाम दी गई। खनिज निरीक्षक विजय कुमार चक्रवर्ती के नेतृत्व में उनकी टीम, बीनागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजयप्रताप सिंह, आरक्षक शुभम मिश्रा और आरक्षक अजय समाधिया के साथ मौके पर पहुंची और अवैध रेत परिवहन कर रहे डंपर को जब्त किया गया।  यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश में रेत खनन पर तीन महीने की रोक, 1 जुलाई से लागू! मामले में विधिसम्मत कार...

बुजुर्ग विधवा के आशियाने पर चली दबंगई, न्याय की गुहार लगा रही महिला!

Image
भारत सागर न्यूज/खाचरोद।  खाचरोद तहसील के बड़ा गांव से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। गांव के कुछ दबंगों ने एक बुजुर्ग विधवा महिला का मकान रात के अंधेरे में तोड़ डाला। पीड़िता कैलाश कुंवर नामक महिला पिछले करीब 20 वर्षों से अपने पोते के साथ एक झोपड़ी में रह रही थी और अब उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिला था।  मकान का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ ही था कि गांव के दबंगों को यह बात नागवार गुज़री और उन्होंने महिला को वहां बसने से रोकते हुए रात में ही निर्माणाधीन मकान को तोड़ दिया। महिला ने बताया कि वह वर्षों से वहां निवास कर रही है और नियमित रूप से पानी और बिजली का बिल भी भरती है। रोते हुए उसने कहा कि मेहनत-मजदूरी कर वह अपने और पोते का पेट पालती है। जब मीडिया टीम मौके पर पहुंची तो महिला ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि उसे योजनांतर्गत मकान मिला था,  यह भी पढ़े:  स्वयं की जमीन पर सोयाबीन बोने पर सरपंच प्रतिनिधि पर झूठा कब्जे का आरोप, जांच की मांग ...... लेकिन गांव के कुछ लोग नहीं चाहते कि वह वहां रहे। इस संबंध में जब गांव के सरपंच से बात की...

क्या देवास मामले में होंगे बड़े खुलासे? आयोग ने दौरा क्यों किया रद्द.....!

Image
भारत सागर न्यूज/भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में सौजन्य भेंट की।  इस दौरान देवास जिले में जनजातीय वर्ग से जुड़े हालिया घटनाक्रम और राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आर्य को राज्य सरकार की संवेदनशीलता और त्वरित कार्यवाही से अवगत कराया, जिस पर आयोग अध्यक्ष ने संतोष व्यक्त किया।  आर्य ने बताया कि देवास जिले में जनजातीय वर्ग के कुछ लोगों के मकान हटाए जाने की घटना पर आयोग ने गंभीर संज्ञान लिया था और वे स्वयं इस मामले को लेकर नई दिल्ली से मध्यप्रदेश आए थे। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से बातचीत के पश्चात वे आश्वस्त हुए कि सरकार ने समुचित और संवेदनशील कार्रवाई की है।  मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा दिए गए आश्वासन को देखते हुए आर्य ने एक जुलाई को प्रस्तावित देवास दौरा निरस्त करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह और वरिष्ठ अधिकारी लक्ष्मण सिंह मरकाम को तत्काल देवास भेजकर स्थिति का मूल्यांकन...

गर्व और गौरव का क्षण — कमलसिंह टांक की सेवानिवृत्ति पर जन-जन ने जताया सम्मान....!

Image
सेवानिवृत्त शिक्षक कमलसिंह टांक के सम्मान में निकला जुलूस, पूरे क्षेत्र में भावभीना माहौल — अजाक्स व समाजजनों ने किया भव्य विदाई सम्मान समारोह। भारत सागर न्यूज/टोंकखुर्द। जनपद शिक्षा केंद्र टोंकखुर्द में पदस्थ रहे शिक्षक कमलसिंह टांक के सेवानिवृत्त होने पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत जनपद शिक्षा केंद्र परिसर से नगर के प्रमुख मार्गों पर एक भव्य जुलूस निकालकर की गई, जिसमें नगरवासियों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  जगह-जगह कमलसिंह टांक का पुष्प वर्षा और जयघोष के साथ स्वागत किया गया। इसके पश्चात सेंधव धर्मशाला में समाजजनों द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। टांक के गृहगांव रायपुर चोबाराधीरा में भी भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी समंदरसिंह मालवीय के नेतृत्व में अजाक्स ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सोलंकी ने अभिनंदन पत्र भेंट किया। राजाराम परमार ने पारंपरिक साफा बांधा, महेश परमार ने शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया,  वहीं ओंकारलाल मालवीय ने पुष्पमाला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अभिनं...