शाह शक्ति सामाजिक संगठन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रेम बालोदिया का ग्राम इकलेरा में हुआ स्वागत...!

 



भारत सागर न्यूज/देवास। शाह शक्ति सामाजिक संगठन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रेम बालोदिया पहली बार अपने दायित्व ग्रहण करने के बाद देवास जिले के दौरे पर पहुंचे। इस अवसर पर वे कांटाफोड़ क्षेत्र के इकलेरा गांव में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए। 





कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने प्रेम बालोदिया का पुष्प मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनने पर बधाई दी। प्रेम बालोदिया ने वहां उपस्थित महिलाओं और पुरुषों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया। 





इस दौरान संदीप दीक्षित, रमेश डामर, अमजद अली और शिव रायपुरिया सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। ग्रामीणों ने प्रेम बालोदिया की नियुक्ति को समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया। 


प्रेम बालोदिया को संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा प्रदेशाध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। 





यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, कार्यकारिणी प्रमुख प्रदीप बहल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप, व विशेष कानूनी सलाहकार डॉ. गर गर द्वारा संयुक्त रूप से की गई। उनकी समाज सेवा, ईमानदारी और प्रभावशाली कार्यशैली को देखते हुए उन्हें यह पद प्रदान किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....