Posts

जेल में रील कांड के बाद सतर्कता, निरीक्षण में सुधारों पर जोर.....

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास। देवास , 28 जून को कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने शनिवार को देवास जिला जेल का दौरा कर परिसर में निर्मित नवीन "गोविंद गोपाल आदर्श गोशाला" का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने गोमाता और गोवंश की पूजा अर्चना कर धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार विधिवत पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने जेल परिसर में स्थापित की गई कुट्टी मशीन का भी लोकार्पण किया। इस दौरान जिला जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने बताया कि जेल परिसर स्थित गोशाला में 200 से अधिक गायें हैं, जहां गोबर से जैविक खाद तैयार की जा रही है। साथ ही प्रतिदिन लगभग 50 किलो कंडे और हवन सामग्री के कंडे भी बनाए जा रहे हैं, जिससे बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य हो रहा है।  यह भी पढ़े :   चाकूबाजी से नागदा में युवक की जान गई, करणी सेना ने बुलडोजर कार्रवाई की रखी मांग। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कंट्रोल रूम, मुलाकात पंजीयन कक्ष, स्थापना शाखा, वारंट शाखा, निर्वाह शाखा, अष्टकोण कार्यालय, लाइब्रेरी, बंदीगृह वार्ड, संगीत भवन, रसोई घर और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोक...

SRS रिपोर्ट ने दिखाया आईना, मध्यप्रदेश में माँ और बच्चे दोनों असुरक्षित......

Image
भारत सागर न्यूज/भोपाल। सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) की ताजा रिपोर्ट ने मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, देश में सबसे अधिक शिशु मृत्यु दर (Infant Mortality Rate) मध्यप्रदेश में दर्ज की गई है, जहां प्रति 1000 जीवित जन्मों पर औसतन 40 शिशुओं की एक वर्ष की उम्र पूरी होने से पहले ही मौत हो जाती है। यह आंकड़ा न केवल राष्ट्रीय औसत से अधिक है, बल्कि राज्य की स्वास्थ्य योजनाओं और दावों की पोल भी खोलता है। इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे ‘बीमार सरकार’ करार दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि हर साल पोषण और मातृत्व योजनाओं पर लगभग 4500 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं, बावजूद इसके जमीन पर स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि हर साल आने वाली CAG रिपोर्ट पोषण घोटालों की ओर इशारा करती है, लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि भारत में शिशु मृत्यु दर में पिछले कुछ वर्षों में सुधार जरूर हुआ है, लेकिन मध्यप्रदेश अब भी पिछड़ रहा है।  ...

पटवारी के समर्थन में उमड़े ग्रामीण, झूठी शिकायत करने वालों पर कार्रवाई की मांग,,,,,,,,,,

Image
भारत सागर न्यूज/देवास ।  देवास जिले के करनावद गांव में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद मामला अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। कार्रवाई के बाद संबंधित पटवारी राजेश राजोरिया पर रिश्वत लेने के आरोप लगाते हुए जनसुनवाई में शिकायत की गई थी। लेकिन अब गांव के कई ग्रामीण पटवारी के समर्थन में सामने आ गए हैं और उन्होंने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।  ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं और यह एक सुनियोजित साजिश के तहत उन्हें झूठे केस में फंसाने की कोशिश है। ज्ञापन में बताया गया है कि पटवारी राजेश राजोरिया ने राजस्व अधिकारियों के निर्देश पर तथा उनकी उपस्थिति में पूरी वैधानिक प्रक्रिया के तहत शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया था। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और झूठी शिकायत करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि ईमानदारी से कार्य कर रहे अधिकारियों का मनोबल न टूटे।  यह भी पढ़े :  मध्य प्रदेश में रेत खनन पर तीन महीने की रोक, 1 जुलाई से लागू! उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐस...

इंदौर-देवास हाईवे बना मुसीबत का रास्ता, युवा मोर्चा ने गडकरी को लिखा पत्र......

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। इंदौर-देवास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों के चलते आमजन, वाहन चालकों और आपातकालीन सेवाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी सतीश चौहान ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर मार्ग की गंभीर स्थिति से अवगत कराया है और वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है। सतीश चौहान ने पत्र में लिखा है कि गडकरी के नेतृत्व में देशभर में सड़क परिवहन के क्षेत्र में जो ऐतिहासिक परिवर्तन हुए हैं, वह सराहनीय हैं, लेकिन इंदौर-देवास मार्ग पर अर्जुन बड़ौदा गांव के पास ब्रिज निर्माण कार्य के चलते बीते छह महीनों से स्थिति अत्यंत विकट हो गई है। आम नागरिक, एम्बुलेंस, व्यापारी और वाहन चालक रोजाना घंटों जाम में फंसे रहते हैं। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान एनएचएआई और निर्माण एजेंसी द्वारा जिस सर्विस रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, उसकी स्थिति बेहद खराब है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे, कीचड़ और डामरीकरण न होने के कारण 10 किलोमीटर का सफर पार करने में दो से तीन घंटे...

ग्राम आलरी का लाल देश पर हुआ कुर्बान, अंतिम विदाई आज।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास  जिले के ग्राम आलरी निवासी भारतीय सेना के जवान भरत सिंह, पिता विक्रम सिंह मालवीय, देश सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। वे 22 दिसंबर 2005 से सेना की सिग्नल कोर में कार्यरत थे।  22 जून 2025 को पंजाब के जालंधर स्थित सेना के कैंट एरिया में एक सड़क दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद उन्हें तत्काल आर्मी हॉस्पिटल जालंधर कैंट में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे उनका निधन हो गया। भरत सिंह के शहीद होने की खबर जैसे ही उनके गांव आलरी और आसपास के क्षेत्रों में पहुंची, शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और परिजनों की आंखें नम हो गईं, वहीं पूरे क्षेत्र में गहरा दुख व्याप्त है।  उनका पार्थिव शरीर आज 28 जून को देवास होते हुए उनके पैतृक गांव आलरी लाया जाएगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। यह भी पढ़े :  देवास में अनूठी पहल: मोबाइल की दुनिया से बाहर, किताबों की गोद में लौटे बच्चे! शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गांव और जिले में तैयारियां की जा रही हैं।  प...

कानून व्यवस्था मजबूत करने सरकार का कदम, 39 पुलिस अफसर इधर से उधर।

Image
भारत सागर न्यूज/मध्यप्रदेश। राज्य सरकार द्वारा पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य पुलिस सेवा के 39 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। गृह विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। इस तबादले में प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ अलग-अलग स्थानों पर पदस्थ किया गया है।  बताया जा रहा है कि यह तबादले प्रशासनिक आवश्यकता और अधिकारियों की कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। कुछ अधिकारी लंबे समय से एक ही पद या स्थान पर कार्यरत थे, जिनका स्थानांतरण संगठनात्मक संतुलन बनाए रखने और विभागीय सुचारु संचालन के उद्देश्य से किया गया है।  कई अधिकारियों को ऐसे जिलों में भेजा गया है जहां कानून व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता की आवश्यकता है।  यह भी पढ़े :  देवास जिले में अवैध शराब पर फिर चला प्रशासन का डंडा! गृह विभाग के आदेशानुसार सभी अधिकारियों को शीघ्र प्रभाव से अपने नवीन पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।  तबादलों की इस सूची को आगामी चु...

निजी स्कूलों की मनमानी से त्रस्त पालक, शिक्षा सामग्री की लूट पर उठी आवाज....!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।   देवास में शिक्षा माफिया का नेटवर्क दिन पर दिन मजबूत होता जा रहा है। निजी स्कूल और चुनिंदा दुकानों की मिलीभगत से पालकों की जेब पर खुला डाका डाला जा रहा है। शिक्षा विभाग और प्रशासन की निष्क्रियता के चलते शहर में अब स्कूल केवल ज्ञान देने के केंद्र नहीं, बल्कि मुनाफाखोरी के अड्डे बनते जा रहे हैं। शिक्षण सामग्री, यूनिफॉर्म, जूते और बैग जैसी आवश्यक वस्तुएं पालकों को मनमाने दामों पर खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है।  स्थिति यह है कि बच्चों के लिए आवश्यक वस्तुएं केवल कुछ विशेष दुकानों से ही लेने के निर्देश स्कूलों द्वारा दिए जा रहे हैं, जिन पर बाजार दर से कहीं अधिक मूल्य वसूला जा रहा है। नेशनल यूनिटी ग्रुप के संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शहर के कई निजी स्कूलों ने कुछ दुकानों से सांठगांठ कर पालकों पर दबाव बनाया है कि वे केवल उन्हीं से ही किताबें और ड्रेस खरीदें। इसके कारण मध्यमवर्गीय परिवारों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है।  पहले जहां शिक्षा सेवा मानी जाती थी, आज वह मुनाफे का जरिया बन चुकी है। स्कूल प्रबंधन और संबंध...

200 साल पुरानी मंदिर भूमि पर कब्जा, प्रशासनिक निष्क्रियता बनी चिंता का कारण!

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास।  के नई आबादी क्षेत्र, गली नंबर 10, उज्जैन रोड स्थित श्रीकृष्ण मंदिर और गोगा देव मंदिर की शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय निवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस मामले में वाल्मिकी समाज के प्रतिनिधि रामकिशन बंजारे (आर.बी. भाई पटेल) ने संभागायुक्त, नगर निगम महापौर, आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को आवेदन प्रस्तुत कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। रामकिशन बंजारे ने बताया कि यह भूमि लगभग 200 वर्ष पूर्व महाराजा जूनियर द्वारा वाल्मिकी समाज को मंदिर निर्माण और निवास हेतु दान में दी गई थी। तब से समाजजन यहां श्रीकृष्ण मंदिर और गोगा देव मंदिर में पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 14 मार्च 2023 को जनसुनवाई में इस अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद मामला नजूल कार्यालय को भेजा गया।  जांच के पश्चात तहसीलदार न्यायालय द्वारा 20 नवम्बर 2024 को आदेश पारित कर अतिक्रमण को अवैध घोषित किया गया। इसके बाद नगर निगम आयुक्त को आदेशित किया गया था कि वह अवैध कब्जा तत्काल हटाएं, लेकिन आज दिनांक तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।  यह भी प...

जयघोष और भक्ति के रंग में रंगा देवास, निकली भगवान जगदीश की भव्य रथयात्रा।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान जय जगदीश की भव्य रथयात्रा पारंपरिक रीति-रिवाजों और हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। यह यात्रा 27 जून, आषाढ़ सुदी द्वितीया को भोपाल चौराहा स्थित प्रमिला राजे परिसर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई उज्जैन के लिए प्रस्थान कर गई।  समाज के जिलाध्यक्ष डालचंद कलमोदिया ने बताया कि यह रथयात्रा समाज की आस्था और एकता का प्रतीक है, जो हर वर्ष श्रद्धालुओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करती है। यात्रा मार्ग में जगह-जगह सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था।  शहर के नागरिकों ने रथयात्रा का जोश और श्रद्धा के साथ स्वागत किया, जिससे यात्रा का वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बन गया। इस अवसर पर हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी, विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर प्रतिनिधि गीता दुर्गेश अग्रवाल, लीलाधर देथलिया, प्रदीप चौधरी, मुकेश पटेल, नारायणसिंह चौधरी, जनपद अध्यक्ष नरेंद्र मुकाती, बलराम चौधरी, पार...

देवास-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग बना जानलेवा जाम का जाल....

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। इन दिनों देवास-इंदौर सिक्स लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर जारी निर्माण कार्य आमजन के लिए भारी परेशानी का कारण बना हुआ है। ग्राम अर्जुन बड़ौदा से इंदौर की ओर पुल निर्माण एवं अन्य कार्यों की धीमी गति और मुख्य मार्ग के दोनों ओर बने अस्थायी सर्विस रोड के जर्जर हालात के चलते इस मार्ग पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है।  सर्विस रोड पर बने बड़े-बड़े गड्ढों के कारण वाहन चालकों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस गंभीर समस्या को लेकर नगर जनहित सुरक्षा समिति ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया है।  समिति द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि मात्र 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में अब तीन घंटे तक का समय लग रहा है। इस मार्ग पर भारी संख्या में व्यापारी, विद्यार्थी, मरीज और आमजन का आना-जाना होता है, लेकिन निर्माण कार्य के चलते जाम में फंसने से अनेक बार मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे जनहानि की संभावनाएं बढ़ गई हैं।  यह भी पढ़े :  थाना जावर में आबकारी अधि...

चलती ट्रेन में करते थे मोबाइल चोरी, उज्जैन जीआरपी ने दबोचा गिरोह।

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन।  जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 13 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।  बरामद मोबाइलों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में देवास निवासी एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी शामिल है, जबकि दो अन्य आरोपी विदिशा और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।  यह भी पढ़े :  देवास जिले में अवैध शराब पर फिर चला प्रशासन का डंडा! पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि वे चलती ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के मोबाइल फोन चुराते थे और वारदात के तुरंत बाद जंगल या सुनसान इलाकों में उतरकर फरार हो जाते थे। जीआरपी थाना प्रभारी सोहन पाटीदार ने बताया कि आरोपियों ने नर्मदा एक्सप्रेस और शांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और बरामद मोबाइलों को उनके असली मालिकों को लौटाने की प्रक्रिया ...