जेल में रील कांड के बाद सतर्कता, निरीक्षण में सुधारों पर जोर.....
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास , 28 जून को कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने शनिवार को देवास जिला जेल का दौरा कर परिसर में निर्मित नवीन "गोविंद गोपाल आदर्श गोशाला" का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने गोमाता और गोवंश की पूजा अर्चना कर धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार विधिवत पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने जेल परिसर में स्थापित की गई कुट्टी मशीन का भी लोकार्पण किया। इस दौरान जिला जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने बताया कि जेल परिसर स्थित गोशाला में 200 से अधिक गायें हैं, जहां गोबर से जैविक खाद तैयार की जा रही है। साथ ही प्रतिदिन लगभग 50 किलो कंडे और हवन सामग्री के कंडे भी बनाए जा रहे हैं, जिससे बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य हो रहा है। यह भी पढ़े : चाकूबाजी से नागदा में युवक की जान गई, करणी सेना ने बुलडोजर कार्रवाई की रखी मांग। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कंट्रोल रूम, मुलाकात पंजीयन कक्ष, स्थापना शाखा, वारंट शाखा, निर्वाह शाखा, अष्टकोण कार्यालय, लाइब्रेरी, बंदीगृह वार्ड, संगीत भवन, रसोई घर और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोक...