देवास में बढ़ रहा कोरोना का आतंक, आज की रिपोर्ट में आये 7 पॉजिटिव


देवास। दिनांक-23/05/2020 को कोरोना वायरस(कोविड-19) संदिग्ध मरीजों की बीएमएचआरसी लैब भोपाल से प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट/रिजल्ट की जानकारी - 
………..…………………………………..
आज टोटल कोरोना वायरस(कोविड-19) प्राप्त सैंपल रिपोर्ट(रिजल्ट)संख्या -95
– आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में न्यू नेगेटिव रिपोर्ट संख्या-86
– आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में न्यू पॉजिटिव रिपोर्ट संख्या-07
– आज प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-00
– आज प्राप्त रिपोर्ट में पूर्व में भर्ती मरीजों की रिपीट सैम्पल में नेगेटिव संख्या-02


-रिपीट नेगेटिव मरीज जानकारी:-
1-पता-टोंककला,देवास महिला उम्र 60 वर्ष
2-पता-बिहारीगंज, देवास महिला उम्र 10 वर्ष
………………………………………..
-आज कुल-07 न्यू पॉजिटिव (नऐ )मरीजों की जानकारी:-
01-पता- मिर्जा बाखल, देवास, महिला- उम्र 63 वर्ष
02-पता-मिर्जा बाखल, देवास ,महिला-उम्र 53 वर्ष
03-पता-मिर्जा बाखल, देवास पुरूष-उम्र 46 वर्ष
04-पता-मिर्जा बाखल देवास, महिला-उम्र 43 वर्ष
05-पता-मिर्जा बाखल, देवास, महिला उम्र 19 वर्ष
06-पता-लक्ष्मीबाई मार्ग,देवास, पुरूष उम्र 30 वर्ष
07-पता-पुष्पकुंज कॉलोनी, इटावा,देवास बालिका 9 वर्ष
………………………………………..
आज दिनांक-23/05/2020 प्रातः 6 बजे तक देवास जिले में कुल-80 कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव मरीज मिले। जिसमें 40 पाजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है, 08 मरीजों की मृत्यु हुई। एवम मात्र 32 एक्टिव मरीज देवास जिले से मौजूद है।
आज प्राप्त रिपोर्ट में पूर्व पॉजिटिव अस्पताल में भर्ती 02 मरीजों की रिपीट सेम्पल में नेगेटिव रिपोर्ट आई है इनकी स्वास्थ्य जाँच की जाकर स्वस्थ होने पर आज इन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। 02 मरीजों की छुट्टी होने के पश्चात जिले में ऐक्टिव मरीजों की संख्या-30 रहेंगी।


 



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?