कलेक्टर की हठधर्मिता से हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं में फैला आक्रोश !

-भजन, हनुमान चालीसा करते कार्यालय का किया घेराव, निंदा प्रस्ताव रखा, नेम प्लेट पर चस्पा किया ज्ञापन




देवास। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के हठधर्मिता पूर्ण रवैये से सोमवार को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ में आक्रोश फैल गया। मंच के कार्यकर्ता शाम 4 बजे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने गये थे। 
विगत दिवस विदिशा के लटेरी ग्राम में वाल्मिकी समाज के संतराम धौलपुरिया की मुस्लिम समाज के विधर्मियों द्वारा टैक्टर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी थी। इसी प्रकार धनप्रसाद अहिरवार की भी मुस्लिम विधर्मियों द्वारा पूर्व में हत्या कर दी गयी थी। इसके अलावा जय भीम जय भीम के नारे लगाते हुए दलितो को बरगलाकर हिन्दू समाज को बांटने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। प्रदेशभर में मजारो, मदरसो, मस्जिदो, कब्रिस्तान के नाम पर सरकारी जमीनो पर कब्जा किया जा रहा है। जिला एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। संतराम धौलपुरिया वाल्मिकी के हत्यारो को फांसी दिये जाने की सहित इन तमाम विषयो को लेकर हिन्दू जागरण मंच द्वारा सोमवार को प्रांत भर में जिला मुख्यालयो पर कलेक्टर एवं तहसील स्तर पर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने का आव्हान किया गया था। प्रांतव्यापी आव्हान के  अन्तर्गत देवास में भी मंच के कार्यकर्ताओ द्वारा ज्ञापन सौंपा जाना था। कलेक्टर से समय भी लिया गया था। मंच के कार्यकर्ता शहर के एमजी रोड़ स्थित श्री खेड़ापति मंदिर पर एकत्रित होकर ज्ञापन देने गये थे, लेकिन कलेक्टर शुक्ला कार्यालय में अनुपस्थित थे। मंच से पहले कहा गया कि कलेक्टर औद्योगिक क्षैत्र में गये हुए है। इसके बाद कहा गया कि वे नगर निगम कार्यालय में बैठक लेने गये है। कार्यालय में मौजूद लोगो के मुंह से इस प्रकार की दोहरी बातो को सुनका मंच के कार्यकर्ताओ में आक्रोश फैल गया और कार्यालय परिसर में ही घेराव कर बैठ गये। करीब दो घंटे तक भजन कीर्तन एवं हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे। इसके बाद भी कलेक्टर नहीं आये। कार्यकर्ताओ में बढ़ते आक्रोश एवं ए बी रोड़ पर चक्काजाम करने की जिद करने पर मंच के जिलाध्यक्ष माखनसिंह राजपूत सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर की हठधर्मिता एवं हिन्दू विरोधी रवैये पर निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए उनकी नेम प्लेट पर ज्ञापन चस्पा कर दिया गया। इस अवसर पर जिला सम्पर्क प्रमुख श्रीराम वर्मा, जिला महामंत्री नमईश तिवारी, निधि प्रमुख विनौद जैन, युवा वाहिनी प्रमुख वासुदेव परमार, आशुतोष कुमार, अतुल शुक्ला, शैखर कौशल, बसंत चौरसिया, कमल नागेश, सोनु कहार, विजय बोड़ाने, दिनेश राठौड़, देवकरण शर्मा, गुड्डु ठाकुर, सुभाष व्यास, दिलीप मकवाना सहित शहर की पांचो थाना इकाईयो के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

Video : सोनकच्छ के ग्राम नाना धारा खेड़ी में दिखा तेंदुआ एक व्यक्ति को किया घायल... ! Video: Leopard seen in village Nana Dhara Khedi of Sonkachh injured a person... !

सोनकच्छ विधानसभा के गांव में असफल रहे प्रत्याशी और प्रशासन, मात्र 3 वोट पर सिमटा मतदान !

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?