फिर शुरु हुआ एरिया मैनेजमेंट कार्यक्रम ? मार्च एंडिंग में दारु ब्लैकर हुए सक्रिय !



Warning - शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

देवास, राहुल परमार । आबकारी विभाग द्वारा पिछले कई समय से महुआ लहान पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इन कार्यवाहियों के बावजूद महुआ लहान के प्रकरण सामने आते जा रहे हैं। लेकिन इन्हीं कार्यवाहियों की आड़ में एक धंधा और भी जारी है और वो है शराब का अवैध परिवहन ! जानकारी अनुसार शराब की दुकानों से शहर के अलग-अलग स्थानों पर 

शराब का परिवहन किया जाता है जिससे शराब को अधिक से अधिक लोगों तक पंहुचाया जा सके । यही नही इनके ढाबे भी मौखिक रुप से अनुबंधित हैं जहां निर्धारित मात्रा में शराब पंहुचाई जाती है । शाम होते-होते यही स्थान अहातों का रुप ले लेते हैं। यहां शाम की महफिल सजाई जाती है। इन सबसे बेखबर विभाग महुआ लहान में अपना ज्यादा ध्यान केन्द्रित करते हैं। क्योंकि यह वैध हो या अवैध कुल मिलाकर दारु तो लायसेंसी है न ! इसी प्रकार के परिवहन को एरिया मैनेजमेंट कहा जाता है। आपको बता दें हर एक दुकान का अपना एरिया निर्धारित किया गया है ठीक वैसे ही जैसे थानों की एक सीमा होती है। कोई भी दुकान वाला एक दूसरे के एरिये में यह परिवहन नही कर सकता है। 

शर्म करो आबकारी ! भाव में भारी कमी.. नाबालिक किशोर शराब का कर रहा प्रचार...?

आपके मन में एक प्रश्न यह भी आ रहा होगा कि यह सब पहले क्यों नही हुआ तो आपको बता दें पहले केवल एक ही ठेकेदार था जहां लोगों की मजबूरी थी और उनके ग्राहकों को एक ही ठेकेदार की दुकान से शराब खरीदना होती थी। लेकिन अब हालात यह हैं कि इन्हें अलग-अलग दुकानों से शराब खरीदना पड़ती है और हर दुकानदार शराब बेचने में प्रतिस्पर्धा स्तर पर शराब बेचने को खड़ा हो चुका है। आपको वो शर्म वाले समाचार - भाव में भारी कमी तो याद ही होंगे। ऐसे में अवैध परिवहन लाभ का बड़ा मामला होता है और उसमें भी जिम्मेदारों का शुभ-लाभ हो जाए तो क्या कहना ? 

अवैध धंधो के विरुध्द हमारी यह मुहिम जारी रहेगी । जुडे रहिये भारत सागर न्यूज़ के साथ--- 



👉🏻शर्म जरुरी है ! क्यों ट्रांसफर और खबर पर बौखलाए अधिकारी ?


Comments

Popular posts from this blog

Video : सोनकच्छ के ग्राम नाना धारा खेड़ी में दिखा तेंदुआ एक व्यक्ति को किया घायल... ! Video: Leopard seen in village Nana Dhara Khedi of Sonkachh injured a person... !

सोनकच्छ विधानसभा के गांव में असफल रहे प्रत्याशी और प्रशासन, मात्र 3 वोट पर सिमटा मतदान !

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?