आंख में मिर्ची डाल बायपास से दिनदहाड़े शराब के वाहन को लूट ले गए लुटेरे... पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर किया खुलासा

दिनदहाड़े शराब के वाहन को लूट ले गए लुटेरे... 




  • देवास में खौफ खाती पुलिस और बेखौफ अपराधी...?
  • पुलिस की अपराध पर ढीली पकड या शराब माफियाओं की करतूत.......
  • देवास जिले में बढ़ते अपराधों का ग्राफ ?
  • पनपते अपराध और अपराधियों पर आखिर किसका है हाथ........

भारत सागर न्यूज़, देवास। मध्य प्रदेश के देवास शहर सहित जिले में पुलिस का बीट सिस्टम लगभग खत्म सा हो चुका है और मुखबिर तंत्र नदारद ! यही सबसे बडी वजह बन रही है कि पुलिस के अधिकांश मोर्चों  पर नाकाम होने की और शहर में पनपते अपराध की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी बड़ी वजह पुलिस का आपसी संवाद और विश्वास की कमी भी माना जा रहा है। जो लगातार आपराधिक घटनाओं के ग्राफ को दर्शा रहा है। 

पुलिस पर जिम्मेदारी की दो घटनाओं ने प्रश्न इसलिए भी खड़ा कर दिया है क्योंकि दो दिन पहले भौंरासा थाने पर आबकारी विभाग के अधिकारी ने थाने के पुलिसकर्मी को रिवाल्वर दिखाई और उनके साथी थाने से लड़की को ले गए । यही नहीं इसी दौरान पुलिस से मारपीट की सूचना वो भी थाने पर ! कहीं न कही प्रश्न खड़ा करती है। 

वहीं नेमावर काण्ड का खुलासा मुखबिरी से हुआ लेकिन देरी से हुआ जो कि मुखबिरी और बीट सिस्टम में पुलिस की नाकामी साबित करते हैं । इधर पुलिस के खौफ का एक और नया मामला सामने आ गया । इस बार शहर देवास के थाना औद्योगिक क्षेत्र के तहत आने वाले रसूलपुर स्थित वेयरहाउस से देशी शराब की करीब 265 पेटियां आईसर वाहन से बरखेडा ले जाई जा रही थी । तभी बायपास पर शंकरगढ़ के पास वाहन को एक बिना नम्बर की काली कार ने ओवरटेक किया और वाहन के आगे कार रोकने के बाद ड्राइवर धर्मेन्द्र की आंखों में मिर्ची झोंककर उसे नीचे धक्का मारकर उससे गाड़ी लूट ले गए।

इसके बाद ड्राइवर द्वारा अपने मालिक को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए जिसमें काले रंग की कार और आईसर वाहन तेज गति से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना स्थल पर सीएसपी सहित नाहार दरवाजा और औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस पहुंचकर तफ्तीश मे जुट गई थी । 

इसी मामले में मंगलवार को नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान ने औद्योगिक थाने पर प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में शराब से भरी गाड़ी लूटने वाले लोगों का भी खुलासा किया। 

बहरहाल पुलिस इस मामले में अपनी सक्रियता साबित कर रही है लेकिन फिर भी दिनदहाड़े मुख्य मार्ग से गाड़ी लूट ले जाना कही न कही पुलिस के प्रति अपराधियों के बुलंद हौसलों को दिखाता है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में ताबड़तोड़ कार्यवाही जरुर की है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में ठेकेदारों के आपसी बदले और रंजिश का मामला सुत्रों के हवाले से जरुर सामने आया है। लेकिन इसमें कितनी सत्यता है, यह तो ठेकेदार और बदमाश ही जाने। 



देवास-इंदौर बायपास पर सोमवार को एक आयशर गाड़ी क्रमांक एम पी 13 जीए 5375 वेयर हाउस से देशी मदिरा की लगभग 265 पेटी को बरखेड़ा थाना बरोठा के लिये रवाना किया गया। जिसको ड्रायवर धर्मेन्द्र बैरागी वेयर हाउस से लेकर निकला । टोल टैक्स को पार करने के बाद उसके पीछे आ रही काले रंग की होण्डा कंपनी की बिना नंबर की कार द्वारा ओवर टेक कर एस आर पेट्रोल पंप के सामने रोका गया उसके पीछे से आयी अपाचे मोटर सायकल नंबर एम पी 09 क्यू जे 7725, जिस पर तीन लड़के आये और ड्रायवर की तरफ का गैट खोलकर ड्रायवर को नीचे खींचा और मिर्ची फैंक शराब से भरी गाड़ी को ले गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ.शिवदयाल सिंह द्वारा बड़ी गम्भीरता से लिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीतसिंह चावला को निर्देशित कर मामले की तत्परता से कार्यवाही किये जाने हेतु बताया गया। जिस पर तत्काल पुलिस की विभिन्न टीम बनाई गई जिनके द्वारा तत्परता से अलग-अलग स्थानों पर घेरा बन्दी की गई जिससे आरोपी आशीष चौहान पिता गंगाराम चौहान, निवासी पीर कराडिया शिप्रा जिला इन्दौर , अनुराग पिता चन्दन रघुवंशी निवासी रघुवंशीपुरा होशागांबाद, राजकुमार पिता सौदान सिंह, निवासी पीर कराडिया क्षिप्रा जिला इन्दौर को पकड़ा गया । राजकुमार से काले रंग की कार जप्त की गई  है। एवं आशीष चौहान से फरियादि का मोबाईल व इनके द्वारा बताये अनुसार आयसर क्रमांक एम.पी.जी.ए13 जी.ए.5375 मय शराब 265 पेटी जप्त की गई है। बताया गया है कि गाड़ी फ्लिपकार्ड के वेयर हाउस के पास अर्जुन बडौदा से जप्त की गई है। आगे विवेचना में साक्ष्य एकत्र कर जिसकी सलिप्ता पाई उनके विरुध्द भी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस की इस कार्यवाही से पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी टीमों व प्रभारी को उचित नगद ईनाम दिये जाने की घोषणा की गई। 

लगातार खबरों के लिए जुड़े रहें भारत सागर न्यूज से और हमारे चैनल को सब्स्क्राइब करना न भूलें।




Comments

Popular posts from this blog

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का करें जाप हो जायेगा जीवन का कल्याण

पहले दोनों हाथ काटे, फिर फंदे पर झुलाया और ऐसे बाप ने उतार दिया बेटे को मौत के घाट ! जघन्य हत्याकांड में काम आई पुलिस की स्मार्ट पुलिसिंग ! First cut off both hands, then hanged him on the noose and such a father put his son to death! Smart policing of the police came in handy in the heinous murder case!

क्या आपका वाहन भी हुआ है चोरी, देखें कहीं आपका वाहन तो नही है लिस्ट में.... पुलिस ने जारी की चोरी के पकड़े गए वाहनों की सूची