मध्यप्रदेश की आईएएस लेडी रानी बंसल की सेवाएं समाप्त,जाने क्या है कारण




भारत सागर न्यूजबागली (सोमेश उपाध्याय)शासन द्वारा मध्यप्रदेश की लेडी आईएएस रानी बंसल की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।रानी बंसल बागली एसडीम रहते सन 2019 से ही अवकाश पर है।बंसल ने अपने अवकाश की सूचना भी शासन को नही दी थी।

मध्यप्रदेश कैडर की 2015 बैच की आईएएस रानी बंसल को केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय ने डीम्ड रेजिग्नेशन (स्वत: त्यागपत्र) के जरिए नौकरी से हटाने के आदेश दिए है। रानी बागली एसडीएम के पद पर पदस्थ थी और वहां से वे बिना बताए अनुपस्थित चल रही थी।स्वतः त्याग पत्र मान्य करने जैसा (डीम्ड रेग्जिनेशन)का सम्भवतः यह प्रदेश का पहला मामला हो सकता है।

भारत सरकार द्वारा आईएएस रानी बंसल की सेवा समाप्ति का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़िए -अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वा स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया ।





Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय