वीरेंद्र देशलहरा ने मनाया अपना जन्मदिन गौ माता की पूजन कर





भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय- आज मां पार्वती धाम गौशाला की गौ माता के बीच वीरेंद्र देशलहरा (वीरू) ने अपने परिवार के साथ गौशाला पहुंचकर गौ माता की पूजन अर्चना आरती कर गौ माता को सुदाना पशु आहार एवं हरि चरी खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया।


           इस अवसर पर गर्मी के मौसम को देखते हुए गौ माताओ की सुविधा हेतु एक छत पंखा इण्डो कंपनी का मां पार्वती धाम गौशाला समिति को प्रदान किया।


मां पार्वती धाम गौशाला समिति द्वारा


  वीरेंद्र देशलहरा का साफा बांधकर एवं भगवान श्री राम के नाम एवं चित्र की पट्टी डालकर स्वागत किया सभी ने 
श्री वीरेंद्र देशलहरा को जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दी 
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी श्री अशोक देशलरा, भारत, राहुल, अक्षत, भास्कर,कल्प, आदिशा देशलरा, ऋषिका रूणवाल,निमिषा आदि उपस्थित रहे।



मां पार्वती धाम गौशाला की सुंदर स्वच्छ व्यवस्था एवं स्वस्थ गौ माताओ को देखकर गौशाला समिति की देशलहरा परिवार ने सहाराना की एवं समिति के सभी सदस्यों का भगवान श्री राम के चित्र एवं नाम के दुपट्टे डालकर स्वागत किया।


 सभी ने गौ माता की सेवा कर देशलहरा को जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दी 


 मां पार्वती धाम गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा, विशेष सहयोगी विपिन सिंघी , विशेष सहयोगी रवि कामारिया , 
मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने श्री वीरेंद्र देशलहरा जी को जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं देते हुए देशलहरा परिवार का हृदय से आभार व्यक्त किया

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग