खाटू नरेश श्याम बाबा की शोभा यात्रा का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने पुष्प वर्षा व जल सेवा कर किया स्वागत

 

भारत सागर न्यूज/नीमच - खाटू नरेश बाबा श्याम की भव्य शोभा यात्रा का कल्याण कमलमय समर्थक समिति के द्वारा टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष (संस्थापक) श्री कृष्ण गुप्ता के मार्गदर्शन अनुसार नया बाजार भोजू चौराह पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार के नेतृत्व में श्री खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा कोलकाता,दिल्ली से मंगाए फूलों से सुसज्जित खाटू नरेश श्याम बाबा के रथ एवं गुजरात ढोल पार्टी, बाहुबली हनुमान, यूपी का नौका विहार, तिरुपति बालाजी, सिंदूरी बालाजी, राधा कृष्णा के जलरास, शिवजी की बारात और महाराष्ट्र तथा दिल्ली की झांकियों में सजे महानुभावों, ओर मोर्चा संभाले पुलिस प्रशासन एवं आमजन का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जाकर शीतल जल पिलाया गया।






इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार , जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नं 08), समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, संगठन मंत्री रोहित माली,महामंत्री समरथ राठौर, सहसचिव मनोहर केथवास, प्रचार मंत्री दिलीप लालवानी, सह सचिव मोहम्मद शफीक कुरैशी, नगर सचिव जयराम दासानी, मुकेश शर्मा, युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी अंकित श्रीवास्तव, रोहित नरवाले,करण नकवाल, पार्षद प्रतिनिधि राकेश सोनकर, पार्षद प्रतिनिधि विष्णु राठौर, केवल साहु, अक्कू चाय, बबलू यादव (ढोल सम्राट) उमेश बनोधा, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला व सभी साथी गण उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग