अग्रवाल कोचिंग क्लासेस का CBSE में शत प्रतिशत परिणाम
भारत सागर न्यूज़/देवास। अग्रवाल कोचिंग क्लासेस का इस वर्ष भी सीबीएसई में शत प्रतिशत परिणाम रहा। पवन अग्रवाल सर द्वारा संचालित अग्रवाल कोचिंग क्लासेस के विद्यार्थियों ने सीबीएसई दसवी में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सफलता अर्जित की। संस्था की रिडा शेख, नमीरा एवं जिया चावला ने श्रेष्ठ परिणाम दिए।
इसके अलावा संस्था के अन्य विद्यार्थियों ने भी शत प्रतिशता सफलता प्राप्त की। विद्यार्थियों ही इस सफलता पर संस्था के डायरेक्टर पवन अग्रवाल सर ने सभी को बधाइयों देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।
Comments
Post a Comment