युवा गायक तनिष्क (पैराडॉक्स) महाकालेश्वर मंदिर की भस्मारती में हुए शामिल...



भारत सागर न्यूज/उज्जैन। महाकालेश्वर भगवान की पावन नगरी उज्जैन में आज प्रख्यात युवा गायक कलाकार तनिष्क (पैराडॉक्स) ने भस्मारती में सहभागिता कर दिव्य अनुभूति प्राप्त की। 
आरती के बाद विशेष पूजा का आयोजन किया गया, जिसे महाकालेश्वर मंदिर के यश पुजारी ने संपन्न करवाया।





                    इस अवसर पर तनिष्क भावुक नजर आए और अपनी अनुभूतियों को साझा करते हुए कहा, कि यहां जो अनुभव हुआ, उसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है। महाकाल की भस्मारती में शामिल होना मेरे लिए जीवन का सबसे अनमोल क्षण है। यह स्थान और यहां की ऊर्जा आत्मा को शांति और सुकून देती है।

पूजा-अर्चना के दौरान तनिष्क ने भगवान महाकालेश्वर के समक्ष अपनी श्रद्धा व्यक्त की और उज्जैन की धार्मिक परंपराओं की सराहना की। उन्होंने कहा, कि महाकालेश्वर मंदिर की दिव्यता और आरती का अद्भुत दृश्य मेरे दिल में हमेशा के लिए बसा रहेगा।   



महाकाल की भक्ति में डूबे तनिष्क ने उज्जैन की पवित्रता और आध्यात्मिक ऊर्जा को यादगार बताया। तनिष्क को प्रशंसक न केवल संगीत के लिए बल्कि उनकी आध्यात्मिकता और सादगी के लिए भी पसंद करते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!