Posts

वोट चोरी को लेकर शहर कांग्रेस ने जन जागृति अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान शुरू किया

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। वोट चोरी को लेकर पिछले दिनों राहुल गांधी ने प्रमाण सहित यह बताया था कि किस तरह से वोट की चोरी की जा रही है एवं लोग जो सरकार चूनना चाहते हैं वह नहीं चुनकर जन भावनाओं के विपरीत परिणाम की सरकार बन रही है। सोमवार को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम के नेतृत्व में एवं वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद दीपेश कानूनगो के मार्गदर्शन में उज्जैन रोड स्थित बीमा अस्पताल चौराहे पर वोट चोरी जन जागृति अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।  जिसे संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम सहित वरिष्ठ नेताओं ने कहा आज केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में धांधली कर फर्जी वोटरों के माध्यम से मतदान कराया जा रहा है। जिसके प्रमाण कांग्रेस द्वारा सार्वजनिक रूप से दिए गए हैं बावजूद आज तक कोई सकारात्मक कार्रवाई इसको लेकर नहीं की गई यह जनता के साथ अन्याय है, उनके अधिकारों की चोरी है। इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से हम आप लोगों के बीच आए हैं आपसे अनुरोध है कि हमारे इस अभियान में आप सहयोग करें और एक हस्ताक्षर अवश्य करें। कार्यक्रम का संचालन कांग...

राष्ट्रगुरु समर्थ रामदास विचार मंच द्वारा द्वि-दिवसीय शरदोत्सव का आयोजन आज से

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। राष्ट्रगुरु समर्थ रामदास विचार मंच, कृष्णपुरा, देवास द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी द्वि-दिवसीय शरदोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मंच के गेरूलाल व्यास ने बताया कि यह आयोजन दिनांक 7 एवं 8 अक्टूबर 2025 को राम मंदिर, कृष्णपुरा, देवास में संपन्न होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 7 अक्टूबर, मंगलवार की सायं 6.30 बजे व्याख्यान से होगा।  इस अवसर पर श्रीमती मालासिंह ठाकुर, इंदौर “सुशासन की आधारशिला लोकमाता अहिल्याबाई होलकर” विषय पर अपना विचार प्रस्तुत करेंगी। दूसरे दिन 8 अक्टूबर, बुधवार को संगीतप्रेमियों के लिए विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है,  जिसमें “तोच चंद्रमा नभात” शीर्षक से सुगम संगीत प्रस्तुति सार्थक संगमनेरकर एवं उनके सह-कलाकार, इंदौर द्वारा दी जाएगी। विचार मंच ने देवास के सभी नागरिकों एवं श्रोताओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सांस्कृतिक एवं प्रेरणादायी आयोजन को सफल बनाएं। सभी कार्यक्रम हिंदी भाषा में संपन्न होंगे।

दुर्गापुरा के आँगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण माह में पुरुषों का सम्मान — बने “पोषण चैंपियन”

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा। वार्ड क्रमांक 36 दुर्गापुरा स्थित आँगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 88, 89, 91 और 92 पर राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य की देखभाल में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पुरुषों को पोषण चैंपियन के रूप में सम्मानित किया गया। पुरुषों की भागीदारी से पोषण जागरूकता को बढ़ावा :- इस पहल का उद्देश्य समाज में यह संदेश देना था कि बच्चों के पोषण की ज़िम्मेदारी केवल महिलाओं की नहीं, बल्कि पुरुषों की भी बराबर की होती है। कार्यक्रम में शामिल पुरुषों को उनके योगदान और जागरूकता के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन और आयोजन :- यह गतिविधि आँगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता ठाकुर, राजू यादव, साधना चौहान, दीपिका नाटर द्वारा आयोजित की गई। कार्यक्रम की सफलता में सहायिकाओं पवन ठाकुर और अजय कुँवर भूल का विशेष योगदान रहा। बाल पोषण के प्रति बढ़ती जागरूकता :- आँगनवाड़ी केंद्रों पर आयोजित इस गतिविधि ने स्थानीय समुदाय में बाल पोषण और स्वास्थ्य देखभाल के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया है। उपस्थित लोगों ने यह संकल्प...

क्षत्रिय मराठा समाज पब्लिक ट्रस्ट का दशहरा मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। लक्ष्मीपुरा स्थित मराठा समाज भवन में 5 अक्टूबर 2025 को क्षत्रिय मराठा समाज पब्लिक ट्रस्ट द्वारा भव्य दशहरा मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों, डॉक्टरों, इंजीनियरों और वकीलों का सम्मान करना रहा।  इस गरिमामयी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक राजमाता श्रीमंत गायत्री राजे पवार रहीं। ट्रस्टी अध्यक्ष प्रमोद जाधव, कार्यकारिणी अध्यक्ष सुभाष शिंदे ने माँ सरस्वती जी के चित्र एवं शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर आयोजन की विधिवत शुरुआत की।  मुख्य अतिथि राजे ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने समाज की एकजुटता, शिक्षा और युवाओं के समग्र विकास पर बल दिया। उन्होंने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि समाज का भविष्य इन उभरते हुए प्रतिभावान युवाओं और समर्पित पेशेवरों पर टिका है।  कार्यक्रम का सुचारु संचालन समन्वयक अध्यक्ष उमेश निम्बालकर ने किया, जिन्होंने अतिथियों और समाजजन के बीच एक सशक्त संवाद से माहौल को ऊर्जावान बनाए रखा।  अंत मे...

जिला अभिभाषक संघ सहसचिव जितेंद्र सिंह ठाकुर ने दिया इस्तीफा, कार्यकारिणी पर गंभीर आरोप

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। जिला अभिभाषक संघ देवास में आंतरिक असंतोष एक बार फिर खुलकर सामने आया है। संघ की कार्यकारिणी के सहसचिव जितेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने पद से त्यागपत्र सौंप दिया है। उन्होंने वर्तमान कार्यकारिणी पर अधिवक्ताओं के हितों की उपेक्षा करने, मनमानी करने और संघ के संसाधनों के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगाए हैं। सहसचिव ठाकुर ने अपने त्यागपत्र में उल्लेख किया है कि 07 मार्च 2024 को हुए निर्वाचन में दो वर्ष की अवधि के लिए उनका निर्वाचन हुआ था, और 12 मार्च को उन्होंने पदभार ग्रहण किया था। परंतु, उनके अनुसार कार्यकारिणी ने अधिवक्ताओं के हितों के विपरीत कार्य करते हुए वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिवक्ताओं की समस्याओं की अनदेखी की, यहां तक कि न्यायाधीशों और न्यायालय स्टाफ द्वारा अधिवक्ताओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और हमलों पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।  त्यागपत्र में आगे कहा गया है कि कार्यकारिणी अधिवक्ताओं की मेहनत की बचत राशि न्यायाधीशों पर खर्च कर रही है, जबकि अधिवक्ताओं के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई। साथ ही, सहसचिव ने आरोप लगाया कि चेंबर बिल्डिंग का शिलान्यास एवं नामकरण कार्यकारिणी द...

जिला अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी ने चंद्रपाल सिंह राजपूत (चंदू दरबार) को सोशल मीडिया प्रवक्ता नियुक्त किया

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। जिला अभिभाषक संघ देवास की कार्यकारिणी द्वारा आगामी 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने जा रहे प्लैटिनम जुबिली कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अशोक वर्मा, उपाध्यक्ष पंकज पंड्या, महिला उपाध्यक्ष गीता शर्मा, सचिव अतुल पंड्या, कोषाध्यक्ष दिपेन्द्र सिंह तोमर तथा पुस्तकालय सचिव श्वेतांक शुक्ला (राजा) की उपस्थिति में अभिभाषक चंद्रपाल सिंह राजपूत (चंदू दरबार) को संघ का सोशल मीडिया प्रवक्ता नियुक्त किया गया।  कार्यक्रम के दौरान संघ के नोटरी एडवोकेट असलम गाजी, अविनाश वर्मा, नीरज चौधरी, मुकेश चौधरी, विजय राठौर, हफीज शेख (बंटी) सहित अनेक अभिभाषक गण उपस्थित रहे। नव नियुक्त सोशल मीडिया प्रवक्ता अभिभाषक चंद्रपाल सिंह राजपूत (चंदू दरबार) ने कहा कि प्लैटिनम जुबिली कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्नों या जानकारियों के लिए वे सदैव उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि “कार्यक्रम से जुड़ी किसी भी जानकारी या प्रश्न के उत्तर हेतु कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है। कोई भी अभिभाषक 24 घंटे में किसी भी समय संपर्क कर जानकारी प्राप्त क...

बाबा साहब डॉ. अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में बसपा ने दिया ज्ञापन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। बाबा साहब डॉ. अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जिलाध्यक्ष दरयाव सिंह मालवीय के नेतृत्व में सोमवार को जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय, देवास में ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित था।  ज्ञापन में मांग की गई कि अनिल मिश्रा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई अमर्यादित एवं भडक़ाऊ टिप्पणी को लेकर उनके विरुद्ध देशद्रोह, एससी-एसटी एक्ट एवं आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। बसपा नेताओं ने बताया कि अनिल मिश्रा ने आचरण ग्वालियर पर लाइव कार्यक्रम के दौरान, जो कुलदीप धनवई की आईडी से सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, डॉ. अंबेडकर के संबंध में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया।  इससे देशभर के अंबेडकरवादी एवं संविधान प्रेमी नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। ज्ञापन में कहा गया कि डॉ. अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न, स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री एवं करोड़ों दलित, पिछड़े, गरीब, महिला तथा वंचित समाज...

चलती पुलिस गाड़ी पर युवकों का स्टंट वीडियो वायरल, ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया सबक...!

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । उज्जैन में पुलिस की कार पर युवकों के स्टंट का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दो युवक कार पर दोनों और लटके हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गाडी का नंबर ट्रेस कर तीन युवकों को पकड़ कर उन्हें सबक सिखाया। रविवार रात को  पुलिस लिखी स्कॉर्पियो से जानलेवा स्टंट का वीडियो वायरल हुआ है । जिसमें एमपी-13 बीए 2550 नंबर की सफेद स्कॉर्पियो  रात करीब साढ़े आठ बजे इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर से तेज रफ्तार में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए गुजर रही थी। वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक चलती गाड़ी के पायदान पर खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं।  वीडियो वायरल होने के बाद ट्रेफिक पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस कार चालक सहित तीन युवकों को पकड़ कर उनसे कान पकड़ कर उठक बैठक लगवा कर सबक सिखाया। यातायात पुलिस के सूबेदार इंद्रपाल सिंह राजपूत ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

अतिवृष्टि से फसल नष्ट, मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन — कलेक्टर कार्यालय का घेराव

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज उज्जैन में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कों ज्ञापन सौंपा गया। उज्जैन जिले में हुई अतिवृष्टि से नष्ट हुई सोयाबीन की फसल का मुआवजा दिये जाने और सरकारी वसूली पर रोक लगाने सहित अन्य समस्याओ कों लेकर आज कांग्रेस ने शहर में प्रदर्शन किया । इस दौरान तरण ताल से रैली निकाल कर कोठी पैलेस पहुंच कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया और एसडीएम कों मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक महेश परमार और शहर कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि अतिवृष्टि की वजह से जिले की सभी तहसीलों में किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी। लेकिन सरकार द्वारा उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है।जिसकी वजह से कर्ज़ में दबे किसानों द्वारा आत्महत्या की जा रही है।

हार्दिक पब्लिक स्कूल एवं हिन्द फौज ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। हार्दिक पब्लिक स्कूल के संचालक लखन मालविया ने बताया कि हिन्द फौज के तत्वावधान में हार्दिक पब्लिक स्कूल ऐथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता खिलाड़ियों को आगे हिन्द फौज के तत्वावधान में होने वाली देवास जिला इन्टर स्कूल ऐथलेटिक चैम्पियनशिप में भाग लेने का मोका मिलेगा।  विजेता रहे खिलाड़ी :-  U-7 बालक प्रथम मितेश प्रजापति, द्वितीय सम्राट लोहाना, तृतीय यशराज दंगोलिया, बालिका प्रथम कनक देवड़ा,द्वितीय श्रेया गुजराती,तृतीय कीर्ति मालवीय, U-9 बालिका प्रथम आफिया खान, द्वितीय कृतिका गुर्जर,राधिका सिसोदिया, तृतीय अमृता लोहाना बालक प्रथम नमन मालवीय,द्वितीय प्रिंस मालवीय, तृतीय विवान बुआल, U-11 बालिका प्रथम नैन्सी मालवीय, द्वितीय तमन्ना मालवीय, तृतीय शिवानी गुर्जर, बालक प्रथम कृष्णा देवड़ा, द्वितीय पवन मालवीय, कार्तिक गुजराती। U-14 बालक प्रथम अभय मालवीय, द्वितीय प्रिंस प्रजापति, तृतीय वासुदेव बैरागी, बालिका प्रथम राजनंदनी बुआल, द्वितीय कोमल चौहान, तृतीय आकृति बीरगडे एवं सोनम प्रजापति  U-16 बालक प्रथम अर्पित रैकवाल द्वितीय मोहित गुर्जर, तृतीय ...

आम आदमी पार्टी कार्यकारिणी भंग, नवीन कार्यकारिणी को लेकर बैठक आयोजित

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व जितेन्द्रसिंह तोमर के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश आम आदमी पार्टी संगठन कार्यकारिणी को भंग दिया गया है। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ. आरपी झाला के नेतृत्व में संगठन विस्तार के लिए एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।  इसमें नवीन कार्यकारिणी को लेकर आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर पूर्व शहर अध्यक्ष सलमान सदर, फतेह मोहम्मद शेख, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रहलादसिंह राठौड़, सोनू, राजा सूरज राठौड़, इमदाद शेख, राजा घोसी, सतीश सीनगर आदि उपस्थित थे। यह जानकारी पूर्व शहर अध्यक्ष आम आदमी पार्टी सलमान सदर ने दी।

80 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 14 वरिष्ठों का वरिष्ठ नागरिक संस्था ने किया सम्मान

Image
- अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, राष्ट्रगान गाकर व पौधारोपण के साथ हुआ समापन भारत सागर न्यूज/देवास। वरिष्ठ नागरिक संस्था एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। माँ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक गायत्रीराजे पवार, कलेक्टर ऋतुराज सिंह, एडीशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एवं संस्थापक सदस्य डॉ. डी.पी. श्रीवास्तव ने किया। संस्था अध्यक्ष ओ.पी. पाराशर एवं गंगासिंह सोलंकी ने अतिथियों एवं वरिष्ठों का सम्मान करते हुए स्वागत भाषण दिया। संस्था की प्रगति पर प्रकाश सचिव श्रवण कुमार कानूनगो ने डाला। सम्मान समारोह में 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले दत्तुप्रसाद वर्मा, इंजी. कमल बरडिया, पुष्पा गर्ग,  फकीरचंद चौधरी, मालती ओझा, यशोदा शर्मा, श्रीमती शोभना रमणलाल, वीणा भार्गव, एमएल गगरानी, डॉ. बीएस तिवारी, डॉ. रमेशचंद्र मुंदडा, सोमेश्वर त्रिवेदी, डॉ. ब्रजेश कुमार तिवारी, संगीता दिनेश सुपेकर वरिष्ठजनों का सम्मान शाल, श्रीफल एवं मोतियों की माला पहनाकर...

जो भीतर के घाट की परख कर लेता है, उसे बाहरी घाट की जरूरत नहीं पड़ती- सतगुरू मंगल नाम साहेब

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। हमारे घट के भीतर ही चांद सूरज और नौ लख तारा। हीरा मोती  सब समाए हुए हैं, लेकिन हमें परख नहीं है। जो अंतर घट की परख कर लेता वह भव बंधन से मुक्त हो जाता है। जो भीतर के घाट की परख कर लेता है उसे फिर बाहरी घाट की जरूरत नहीं पड़ती। यह विचार सतगुरू मंगल नाम साहेब ने सदगुरु कबीर सर्वहारा प्रार्थना स्थली सेवा समिति मंगल मार्ग टेकरी द्वारा आयोजित गुरु-शिष्य चर्चा, गुरुवाणी पाठ में व्यक्त किए।  उन्होंने कहा, कि पूरा संसार एक बूंद में समाया हुआ है। आकाश से जो पानी बरसता है वह समुद्र में समा गया। सब जानते है, लेकिन समुद्र समान बूंद में जाने बिरला कोई। वीर्य की एक बूंद में पूरा कायानगर रूपी समुद्र समाया हुआ है। जिसमें हाथ पैर कान, नाक, आंख, सिर, पैर सब समाहित है। इनकी उपज कैसे हुई। इस काया नगर की उपज का मूल सिर्फ वीर्य की एक बूंद है। हम इस काया नगर के घाट पर नहीं नहा रहे हैं। उस घाट की हमें कोई खबर नहीं है। दूर-दूर जाकर बाहरी घाटों पर नहा रहे हैं। और यूं ही सारा जीवन घाट घाट पर भटकते हुए व्यर्थ गंवा देते हैं।  जो अंतर घट की पहचान कर लेता है, परख कर लेता है ...

300 से अधिक किसानों ने विभिन्न गांवों से निकाली बाइक रैली, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन – सोयाबीन एमएसपी ₹5328/- की माँग

Image
भारत सागर न्यूज़ / देवास।  युवा किसान संगठन के नेतृत्व में रविवार को किसानों ने सोयाबीन की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) ₹5328 प्रति क्विंटल पर सुनिश्चित किए जाने की माँग को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। ग्राम राजोदा से देवास कलेक्टर कार्यालय तक निकली 300 से अधिक बाइकों की विशाल किसान रैली में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया और अपने अधिकारों की आवाज़ बुलंद की। कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि किसानों को मंडियों में घोषित एमएसपी का लाभ नहीं मिल रहा है और व्यापारियों की मनमानी के कारण किसान लगातार घाटे में जा रहे हैं। किसानों ने उठाए अहम सवाल :- जब सोयाबीन के भाव पिछले 10 वर्षों के न्यूनतम स्तर पर हैं, तो इसका जिम्मेदार कौन है? क्या 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा सिर्फ़ दिखावा था? जब किसान घाटे में हैं, तो अडानी विमार और पतंजलि फूड्स जैसी कंपनियाँ अरबों का मुनाफा कैसे कमा रही हैं? देश में पर्याप्त उत्पादन के बावजूद भारत दुनिया का सबसे बड़ा पाम ऑयल आयातक क्यों है? आखिर कब तक किसानों को ठगा जाएगा और देश विदेशी तेल पर ...

सोनकच्छ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन, देशभक्ति नारों से गूंज उठा नगर

Image
भारत सागर न्यूज़/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोनकच्छ में रविवार को विजय दशमी और अपने स्थापना दिवस को शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया। इस अवसर पर  स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला ।संचलन सोनकच्छ अनाज मंडी से शुरू होकर डॉग बंगला, सोमवारिया, ठाकुर सेरी, हाथी थान, चमन बाजार, कालीसिंध मार्ग बस स्टैंड, एम जी रोड होते हुए पुनः मंडी में पहुंचकर समापन हुआ।  संचलन का विभिन्न धार्मिक , सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों ने जगह जगह स्वागत किया। स्वागत से नगर सड़के फूलों से पट गई। संचलन में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर भी स्वयंसेवकों के साथ कदम ताल करते हुए चल रहे थे।इसके पहलेअतिथियों  ने भारत माता के  चित्र पर माल्यार्पण कर शस्त्र पूजन किया ।  मुख्य अतिथि मौन साहित्य साधक विश्वकर्तिमान डॉक्टर ओम जोशी एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मालवाप्रांत के व्यवस्था प्रमुख श्री पुरूषोतम जी गुप्ता सत्र  की  अध्यक्षता सोनकच्छ खण्ड के माननीय खण्ड संघचालक सतीशचंद तिवारी मंचासीन थे।शुरुआत पूजन और बौद्धिक कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवक हाथों में लाठ...